4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 68,020 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.20 करोड़ से अधिक हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार लगातार 19वें दिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई. वर्तमान में देश में कोविड-19 के 5,21,808 मरीज उपचाराधीन हैं जो कि कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने दर घटकर 94.32 प्रतिशत रह गई है. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए जो कि पिछले साल 11 अक्टूबर से लेकर अब तक की अवधि में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 हो गए हैं. पिछले एक दिन में कोविड-19 से 291 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,61,843 पर पहुंच गई.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Mar 30, 2021 00:19 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 2,323 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,91,006 तक पहुंच गयी.
Mar 30, 2021 00:18 (IST)
छत्तीसगढ़ में 1423 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1423 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,516 हो गई है.
Mar 29, 2021 23:19 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस के 2914 नए मामले, 59 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए और 59 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मामले 2,34,602 पर पहुंच गए हैं जबकि 6749 लोगों की जान वायरस संक्रमण के कारण जा चुकी है.
Mar 29, 2021 22:58 (IST)
कोविड-19 संक्रमित यात्री को विमान से उतारा गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चेन्नई में कोलकाता जा रहे 35 वर्षीय एक यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होने के बाद सोमवार को उसे विमान से उतार दिया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि यात्री मुंबई के रास्ते कोलकाता जाने वाला था और उसके पास कोविड-19 नेगेटिव प्रमाणपत्र भी था, लेकिन बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी को इस संबंध में सूचना मिली थी.
Mar 29, 2021 19:27 (IST)
होली के दिन दिल्ली में कोरोना के 1900 से ज्यादा नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले होली के दिन 1900 के आंकड़े को पार कर गए. सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1904 नए मरीज मिले जिन्हें मिलाकर राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,59,619 हो गई. 
Mar 29, 2021 19:26 (IST)
कोरोना वायरस महामारी के चलते पंजाब, हरियाणा में होली रही फीकी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पूरे पंजाब और हरियाणा में सोमवार को होली समारोह फीका रहा क्योंकि लोग अपने घरों के भीतर ही रहे. कोरोना वायरस महामारी के चलते प्राधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिये थे.
Advertisement
Mar 29, 2021 15:46 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 403 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 403 नए मामले सामने आए हैं, जबकि महामारी से तीन और लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,06,742 हो गए हैं और मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 1,690 पर पहुंच गई.
Mar 29, 2021 15:04 (IST)
मध्य प्रदेश: कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर फार्म हाउस से नौ लोग गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापेमारी कर कथित रूप से कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिये नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
Mar 29, 2021 15:04 (IST)
रूस में निर्मित कोविड-रोधी टीके को अगले कुछ सप्ताह में भारत में मिल सकती है मंजूरी: डॉ रेड्डीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज को उम्मीद है कि रूसी कोरोना वायरस रोधी टीके स्पूतनिक-5 को अगले कुछ सप्ताह में भारतीय औषधि नियामकों से मंजूरी मिल जाएगी
Mar 29, 2021 13:31 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 41,226 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Mar 29, 2021 12:12 (IST)
होली पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दिल्ली पुलिस ने जारी की चेतावनी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि गश्त बढ़ा दी गई है और होली पर कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी किए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Mar 29, 2021 10:52 (IST)
कोविड-19 के एक दिन में 68,020 नए मामले
कोविड-19 के एक दिन में 68,020 नए मामले सामने आए जबकि 291 और मरीजों की जान गई. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,39,644 हुई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,61,843 हुआ. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 1,13,55,993 मरीज उबर चुके हैं जबकि 5,21,808 मरीजों का उपचार जारी है.
Advertisement
Mar 29, 2021 10:14 (IST)
महाराष्ट्र: रिसॉर्ट पर छापेमारी, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 47 लोगों को हिरासत में लिया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक रिसॉर्ट पर छापेमारी कर कथित रूप से कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिये 47 लोगों को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बोइसर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अलेवाडी इलाके में स्थित रिसॉर्ट में रविवार रात की गई छापेमारी के दौरान पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने रात्रि कर्फ्यू और अन्य दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता पाया.
Mar 29, 2021 10:13 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संक्रमण के 3,777 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,777 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,561 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए मामले रविवार को सामने आए.
Mar 29, 2021 08:21 (IST)
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को उन जिलों में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को उन क्षेत्रों को निषिद्ध जोन घोषित करने और आवश्यक पाबंदियां लागू करने के आदेश भी दिए, जहां संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
Mar 29, 2021 08:21 (IST)
भारतीय सेना ने नेपाली सेना को कोविड-19 रोधी टीके की एक लाख खुराकें तोहफे में दीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय सेना ने भारत में निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की एक लाख खुराकें रविवार को नेपाल की फौज को उपहार में दीं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एयर इंडिया का विमान टीके की खुराक लेकर यहां पहुंचा और भारतीय सेना के अधिकारियों ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाली सेना के अपने समकक्षों को टीके की खुराक सौंपी.

Mar 29, 2021 08:21 (IST)
महाराष्ट्र में अबतक 57.62 लाख लोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में 57,62,601 लोगों को अबतक कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को पूरे राज्य में 2,31,277 लोगों को टीका लगाया गया. उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 9,78,391 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि 4,69,354 अन्य को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.

Mar 29, 2021 08:21 (IST)
कोविड-19: पाकिस्तान में सामाजिक जमावड़ों पर नये प्रतिबंध लगाने का फैसला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पांच अप्रैल से सामाजिक जमावड़ों पर नये प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,767 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को मामलों की कुल संख्या 6,54,591 पर पहुंच गई. राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने योजना और विकास मंत्री असद उमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सामाजिक जमावड़ों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.
Featured Video Of The Day
Jharkhand IT Raid: झारखंड Assembly Elections से पहले आयकर विभाग का एक्शन! | NDTV India