भारत में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. एक दिन में आज नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार है. पिछले 24 घंटे में 43,509 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,465 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.38% है. भारत में कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो संख्या 4,03,840 है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.38% पर है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये भी 5 प्रतिशत से नीचे 2.52% पर है. पिछले 24 घंटे में 640 की मौत हुई है. टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 43,92,697 वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 45,07,06,257 हुआ है.
वहीं केरल की बात करें तो एक दिन में 22 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. उधर, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 164 नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,01,651 हो गई है. वहीं, संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार को 117 लोग संक्रमण मुक्त हुए, वहीं 210 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में जांजगीर चांपा से सबसे अधिक 18, रायपुर जिले से 15 और बलौदाबाजार, सरगुजा से 14-14 मामले आए हैं. शेष मामले जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दुर्ग, रायगढ़, सुकमा समेत अन्य जिलों से हैं. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,01,651 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 9,85,905 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान में राज्य में 2,226 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 13,520 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या गुरुवार को 18,123 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण के 766 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,26,539 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में गुरुवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,107 नए मामले सामने आए. इसी दौरान 1,807 लोग ठीक हो गए तथा कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के साथ कोरोना महामारी से जान गवाने वालों की संख्या 5,126 हो गयी जबकि संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,049 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में शहर में 35393 टेस्ट किए गए और यहां पॉजिटिविटी दर 0.96% हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,752 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के 60 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17,08,373 हो गई.
कोविड-19 के रोजाना के मामलों में भारी इजाफे के बाद केरल ने इस सप्ताह से वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. हालात की गंभीरता के मद्देनजर केंद्र सरकार, नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल से छह सदस्यों की टीम केरल भेज रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के केस रिपोर्ट हो रहे हैं, ऐसे में टीम कोविड प्रबंधन के अंतर्गत राज्य में चल रहे प्रयासों में मदद करेगी.' गौरतलब है कि केरल में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ी है हालांकि दूसरी लहर के बाद के बाद से देश में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही
पिछले 24 घंटे में 43,509 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,465 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 640 लोगों की मौत हुई है.