भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 18वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 4,86,310 हो गई है जो कुल मामलों का 4.06 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.58 प्रतिशत रह गई है. सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 62,714 नए मामले आए जो 16 अक्टूबर 2020 के बाद से सर्वाधिक हैं जबकि 312 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,61,552 हो गई है. करीब तीन महीने में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को एक दिन में 336 लोगों की मौत हुई थी.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2276 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,683 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,958 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में 57,62,601 लोगों को अबतक कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को पूरे राज्य में 2,31,277 लोगों को टीका लगाया गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में रविवार को कोविड-19 से 69 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 6,690 पर पहुंच गई. यहां जारी एक चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण के 2,963 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,31,734 हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 827 नये मामले सामने आए, जो तीन महीनों में किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के मुताबिक 827 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,84,666 हो गई, जिनमें कुल 5,69,366 लोग इस रोग से उबर चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,081 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,30,676 हो गई है. संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,813 हो गई. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 7159 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 2270 नए मरीजों का पता चला जिसके बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4492 हो गई है. विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि दिन में 1605 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,84,846 पर पहुंच गई है. वहीं कुल मामले 3,00,866 हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए और पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 23 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बेकाबू होता दिख रहा है. रविवार को यहां करीब 1900 नए मरीज सामने आए. 13 दिसंबर के बाद यह पहला मौका है एक दिन में इतनी संख्या में नए मरीज मिले हैं. 13 दिसंबर को 1 दिन में 1984 मामले सामने आए थे.
मुंबई में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है और रविवार को पिछले 24 घंटे में 6900 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन पहले शनिवार को मुंबई (Mumbai Coronavirus Cases) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में 290 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,194 हो गई. नये मरीजों में से दस यहां के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विद्यार्थी हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में इस महीने की शुरुआत से 26 मार्च तक 10 साल से कम उम्र के 470 से ज्यादा बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. शहर में संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि देखने को मिल रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत 5.04 प्रतिशत से अधिक है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर 22.78 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण सार्वजनिक तौर पर आयोजित किये जाने वाले किसी भी होली कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और उन्होंने लोगों से अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने और भीड़-भाड़ से बचने की अपील की.
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 62,714 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,71,624 हुई, 321 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,61,552 हुई. देश में इस समय 4,86,310 लोग कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 1,13,23,762 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
गुजरात में घुसने के लिए साथ ले जानी होगी नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट