4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 18वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 4,86,310 हो गई है जो कुल मामलों का 4.06 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.58 प्रतिशत रह गई है. सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 62,714 नए मामले आए जो 16 अक्टूबर 2020 के बाद से सर्वाधिक हैं जबकि 312 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,61,552 हो गई है. करीब तीन महीने में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को एक दिन में 336 लोगों की मौत हुई थी.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Mar 29, 2021 00:02 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2276 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2276 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,683 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,958 हो गयी है.
Mar 29, 2021 00:02 (IST)
महाराष्ट्र में अबतक 57.62 लाख लोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में 57,62,601 लोगों को अबतक कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को पूरे राज्य में 2,31,277 लोगों को टीका लगाया गया.
Mar 28, 2021 22:30 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से एक दिन में 69 मरीजों की मौत, संक्रमण के 2,963 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में रविवार को कोविड-19 से 69 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 6,690 पर पहुंच गई. यहां जारी एक चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण के 2,963 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,31,734 हो गए.
Mar 28, 2021 22:24 (IST)
बंगाल में कोविड-19 के 827 नये मामले, तीन महीनों में एक दिन में सर्वाधिक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 827 नये मामले सामने आए, जो तीन महीनों में किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के मुताबिक 827 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,84,666 हो गई, जिनमें कुल 5,69,366 लोग इस रोग से उबर चुके हैं.
Mar 28, 2021 21:36 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 1081 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,081 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,30,676 हो गई है. संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,813 हो गई. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 7159 हो गई है.
Mar 28, 2021 21:32 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 2270 नए मरीज, कुल मामले तीन लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 2270 नए मरीजों का पता चला जिसके बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4492 हो गई है. विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि दिन में 1605 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,84,846 पर पहुंच गई है. वहीं कुल मामले 3,00,866 हो गए हैं.
Advertisement
Mar 28, 2021 21:05 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले, नगालैंड में एक और व्यक्ति संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए और पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 23 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं.
Mar 28, 2021 20:49 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सामने आए करीब 1900 नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बेकाबू होता दिख रहा है. रविवार को यहां करीब 1900 नए मरीज सामने आए. 13 दिसंबर के बाद यह पहला मौका है एक दिन में इतनी संख्या में नए मरीज मिले हैं. 13 दिसंबर को 1 दिन में 1984 मामले सामने आए थे.
Advertisement
Mar 28, 2021 20:49 (IST)
मुंबई में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 6900 से ज्यादा नए मरीज आए सामने
मुंबई में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है और रविवार को पिछले 24 घंटे में 6900 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन पहले शनिवार को मुंबई (Mumbai Coronavirus Cases) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.
Mar 28, 2021 19:11 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 290 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में 290 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,194 हो गई. नये मरीजों में से दस यहां के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विद्यार्थी हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
Mar 28, 2021 17:00 (IST)
बेंगलुरू में एक मार्च से अब तक 10 साल से कम उम्र के 470 से ज्यादा बच्चे संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में इस महीने की शुरुआत से 26 मार्च तक 10 साल से कम उम्र के 470 से ज्यादा बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. शहर में संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि देखने को मिल रही है.
Mar 28, 2021 16:52 (IST)
कोविड-19: महाराष्ट्र में संक्रमण दर सबसे अधिक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत 5.04 प्रतिशत से अधिक है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर 22.78 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Mar 28, 2021 15:42 (IST)
केजरीवाल सार्वजनिक होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे, लोगों से भीड़भाड़ से बचने की अपील की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण सार्वजनिक तौर पर आयोजित किये जाने वाले किसी भी होली कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और उन्होंने लोगों से अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने और भीड़-भाड़ से बचने की अपील की.
Mar 28, 2021 14:07 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41,101 हो गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

Mar 28, 2021 11:45 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया जहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,044 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान यह नया मरीज मिला है.
Mar 28, 2021 11:37 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 535 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 535 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,06,339 हो गई. राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी. एक सरकारी बुलेटिन में 27 मार्च रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि तीन और लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,688 हो गई.
Mar 28, 2021 11:34 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के दो नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के दो और मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,465 हो गई है. यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी.

Mar 28, 2021 11:33 (IST)
कोविड-19 महामारी के बावजूद अपने रेस्तरां नेटवर्क का विस्तार करेगी केएफसी इंडिया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका की खाद्य श्रृंखला केएफसी कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत में अपने रेस्तरां नेटवर्क के विस्तार की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपने कारोबार में संरचनात्मक बदलाव किए हैं. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आगामी वर्षों में भारत उसकी वृद्धि के लिए प्रमुख बाजारों में होगा.
Mar 28, 2021 11:32 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 3,225 नए मामले, आठ और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,225 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,784 हो गई. अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से आठ और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,432 हो गई.
Mar 28, 2021 10:15 (IST)
कोविड-19 के एक दिन में 62,714 नए मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 62,714 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,71,624 हुई, 321 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,61,552 हुई. देश में इस समय 4,86,310 लोग कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 1,13,23,762 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
Mar 28, 2021 08:09 (IST)
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने होली, शब-ए-बरात को लेकर आदेश जारी किए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आसन्न होली एवं शब-ए-बरात त्यौहारों को लेकर शनिवार को एक आदेश जारी किया. बिहार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आसन्न होली एवं शब-ए-बरात को लेकर आमजनों से कहा गया है कि त्यौहारों के अवसर पर वे भीड़ एकत्रित नहीं करें. आदेश में कहा गया है कि होली की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले होलिका दहन के अवसर पर न्यूनतम संख्या में लोग एकत्रित हों तथा उक्त अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए
Mar 28, 2021 08:08 (IST)
गुजरात में घुसने के लिए साथ ले जानी होगी नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट
गुजरात में घुसने के लिए साथ ले जानी होगी नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट
Mar 28, 2021 08:06 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1061 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में चार और मौत हो गई जबकि इसी अवधि में 1,061 नये संक्रमित पाए गए हैं. पिछले दो दिनों से राज्य में संक्रमण का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में चार और मौत होने से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,783 हो गया.
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत