4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए जो पिछले 30 दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 हो गई है. इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 113 और संक्रमितों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,57,051 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,511 हो गई है जो कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 1,07,75,169 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. लोगों के संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.10 फीसदी है. कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Feb 28, 2021 23:46 (IST)
कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं : हर्षवर्धन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि भारत विभिन्न कोविड-19 प्रबंधन मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है और ऐहतियाती, सक्रिय और चरणबद्ध रुख के कारण यहां दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर और ठीक होने की सबसे अधिक दर दर्ज की गई. हर्षवर्धन ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल पेशेवरों के योगदान की प्रशंसा की.
Feb 28, 2021 23:43 (IST)
महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना वायरस के 8,293 नए मामले, 62 मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को भी कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जबकि 62 मरीजों की मौत हो जाने से साथ अब तक राज्य में 52,154 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के 8,293 नए मामले सामने आए. यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नये मामले सामने आये.
Feb 28, 2021 22:08 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 363 नए मामले आए, एक और मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 363 नए मामले आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,766 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसे मिलाकर प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,864 हो गयी है.
Feb 28, 2021 21:20 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना के 479 नए मामले सामने आए, तीन मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए वहीं तीन मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.51 लाख हो गयी है वहीं मृतकों की संख्या 12,496 हो गयी.
Feb 28, 2021 21:17 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 521 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,51,251 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 12,331 पर पहुंच गई.
Feb 28, 2021 21:12 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 407 नये मामले सामने आये, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 407 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,69,889 हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में 301 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Advertisement
Feb 28, 2021 20:39 (IST)
कोविड संकट अभी समाप्त नहीं, अधिक खतरनाक हो सकती है तीसरी लहर : सीएसआईआर
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक शेखर सी मांडे ने रविवार को आगाह किया कि कोविड-19 संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है और अगर महामारी की तीसरी लहर आती है जो उसके गंभीर परिणाम होंगे.
Feb 28, 2021 20:28 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले महीनों की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है लेकिन बीते कुछ दिनों में मामले अचानक से बढ़े हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कुल मामले बढ़कर 8,89,916 हो गए. पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के 615 नए मामले सामने आए हैं.
Advertisement
Feb 28, 2021 20:27 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 टीके के दूसरे चरण की शुरूआत एक मार्च से होगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत सोमवार से शुरू होगी और इस दौरान खास उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शुरूआत में प्रदेश के 102 केंद्रों पर टीकाकरण की शुरूआत होगी, जिस दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा विशेष बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा.
Feb 28, 2021 18:58 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 197 नए मामले, एक और मरीज की मौत
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही, दिल्ली में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 10,910 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
Advertisement
Feb 28, 2021 17:30 (IST)
पंजाब के कारावास मंत्री स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 जांच में संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के कारावास मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा स्वास्थ्य विभाग की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और एक दिन बाद ही पीजीआईएमईआर में हुई जांच में उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे मंत्री भी स्तब्ध हैं. निजी प्रयोगशाला में मंत्री द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए सभी विधायकों एवं संबंधित अधिकारियों की कोविड-19 जांच अनिवार्य है.
Feb 28, 2021 17:08 (IST)
महाराष्ट्र के हिंगोली में कोविड-19 के बढ़ते मामले के मद्देनजर एक से सात मार्च तक कर्फ्यू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के हिंगोली में कोविड-19 के रोजाना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने एक से सात मार्च तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राज्य में मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली में शनिवार को कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4083 हो गयी.
Advertisement
Feb 28, 2021 15:43 (IST)
कोराना वायरस के मरीजों पर यूनानी दवाएं भी कारगर; सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है परीक्षण
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सदियों से इस्तेमाल होती आ रही यूनानी दवाएं कोरोना वायरस के इलाज में भी कारगर साबित हो रही हैं। नयी दिल्ली के सफरदजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों पर इन दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है और डॉक्टरों के मुताबिक, अब तक के परिणामों में संक्रमण के लक्षण कम समय में खत्म करने में इन दवाओं के नतीजे ''संतोषजनक' रहे हैं.
Feb 28, 2021 14:41 (IST)
भारत में उपचाराधीन मामले 1,64,511 हुए, छह राज्यों में मामले तेजी से बढ़े
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,64,511 हो गए हैं ,जो कि देश में संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी साथ ही कहा कि पिछले 24 घंटे में छह राज्यों में संक्रमण के मामले तजी से बढ़े हैं. मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के 86.37 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात से हैं.
Feb 28, 2021 14:40 (IST)
कोरोना टीके की कीमत का दायरा तय किये जाने से कंपनियां ‘ठगी’ महसूस कर रही हैं: मजूमदार शॉ
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने रविवार को कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये तय किये जाने से कंपनियां ठगी महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह बाजार में टिके रहने के लिहाज से बहुत कम है.
Feb 28, 2021 12:28 (IST)
कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए जो पिछले 30 दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 हो गई है. इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आए थे.
Feb 28, 2021 12:28 (IST)
कोविड-19 के बाद परिवारों के बीच बीमा सबसे पसंदीदा वित्तीय उत्पाद बना : सर्वे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के बाद परिवारों को स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति से राहत के लिए बीमा सबसे पसंदीदा वित्तीय उत्पाद बन गया है. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के एक सर्वे के अनुसार अब अधिक संख्या में लोग अगले छह माह में बीमा उत्पादों में निवेश की तैयारी कर रहे हैं.
Feb 28, 2021 12:28 (IST)
लॉकडाउन में महाराष्ट्र के 96 प्रतिशत लोगों की आमदनी में आई गिरावट: सर्वेक्षण
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के करीब 96 प्रतिशत लोगों की आमदनी में कमी आई है. राज्य में 'अन्न अधिकार अभियान' के तहत किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.
Feb 28, 2021 08:24 (IST)
कोविड-19 टीका: निजी अस्पताल प्रति खुराक ले सकते हैं 250 रुपये का शुल्क
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि निजी अस्पताल कोविड-19 टीके की प्रति खुराक के लिए 250 रुपये तक का शुल्क ले सकते हैं. देश में एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी चल रही है.
Feb 28, 2021 08:23 (IST)
छत्तीसगढ में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 240 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,12,419 हो गई है.
Feb 28, 2021 08:23 (IST)
कोविड-19 के मद्देनजर कुछ आईपी प्रावधानों में ढील नहीं देने से वैश्विक वृद्धि प्रभावित होगी: भारत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत ने शनिवार को कहा कि यदि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये बौद्धिक संपदा (आईपी) के कुछ प्रावधानों में ढील देने में असफल होते हैं, तो यह वैश्विक वृद्धि और लोगों के जीवनयापन को प्रभावित करेगा.
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi