देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. नए केसों की संख्या आज 30 हजार से नीचे आ गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 29,689 नए COVID-19 केज दर्ज किए गए हैं. पिछले 132 दिनों में एक दिन में आए यह सबसे कम नए मामले हैं. आज के नए केस कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी कम हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान 415 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,21,382 लोग खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में अब तक 3,06,21,469 लोग वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 प्रतिशत पर है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 42,363 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस की संख्या में भारी कमी देखी गई है. देश में एक्टिव केस 124 दिन बाद चार लाख के नीचे (3,98,100) आ गए हैं, जो कुल मामलों का 1.27 फीसद है.
पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 66,03,112 डोज दी गई हैं. 21 जून के बाद देश में 24 घंटे में यह सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन का आकंड़ा. अब तक कुल वैक्सीनेशन 44,19,12,395 है. टेस्टिंग की बात करें तो यह बढ़कर 45.91 करोड़ पर पहुंच गया है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कोविड-19 से मरने वालों की वास्तविक संख्या और राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़े में भारी असमानता है. कांग्रेस नीत विपक्ष ने कोविड-19 मामलों की संख्या के बारे में सूचना का अधिकार कानून के तहत प्राप्त जवाब को साझा करते हुए आज यह मुद्दा उठाया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 148 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,70,729 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि 151 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 1,66,459 हो गई है. चार और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,140 पर पहुंच गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 343 नए मामले मामले सामने आए जबकि 5 और मरीजों की मौत हो गई. 8 मार्च 2021 के बाद एक दिन में मृतकों की यह से सबसे कम संख्या है.
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल हुए लोगों को कोविन के ज़रिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ये सर्टिफिकेट फिलहाल तीन वैक्सीन जिसमे कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पूतनिक वी के ट्रायल में जो लोग शामिल हुए उन्हें दिया जाएगा. सर्टिफिकेट ट्रायल पूरा होने के बाद ही मिलेगा. अब तक ट्रायल में शामिल लोगों को ई-मेल और फिजिकली सर्टिफिकेट देने का प्रावधान था. लेकिन ट्रायल में शामिल जिन लोगों को प्लेसिबो दिया गया उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की. (ANI)
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1,937 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 28,36,678 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 23,057 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 3,79,66,095 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,14,072 नमूनों की जांच सोमवार को हुई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1,937 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 28,36,678 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 23,057 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 3,79,66,095 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,14,072 नमूनों की जांच सोमवार को हुई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1,937 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 28,36,678 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 23,057 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 3,79,66,095 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,14,072 नमूनों की जांच सोमवार को हुई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 44 करोड़ को पार कर गई है. मंत्रालय ने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि में, महाराष्ट्र सोमवार को एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका की दोनों खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया. मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टीके की 57,48,692 खुराक दी गई. उसने कहा कि 18-44 वर्ष आयु वर्ग में सोमवार को 7,20,900 टीके पहली खुराक के रूप में और 3,49,496 टीके दूसरी खुराक के रूप में लगाए गए. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से देश भर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 14,19,55,995 लोगों को उनकी पहली खुराक और 65,72,678 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 192 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 10,01,359 हो गई है. राज्य में सोमवार को 70 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 341 लोगों ने गृह पृथक-वास का समय पूरा किया है. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गयी. राज्य में वायरस से कुल 13,517 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 15, दुर्ग से 18, राजनांदगांव से तीन, बालोद से चार, धमतरी से छह, बलौदाबाजार से 13 मामले आए. महासमुंद से तीन, गरियाबंद से तीन, रायगढ़ से पांच, कोरबा से आठ, जांजगीर चांपा से 12 मामले आए. उन्होंने बताया कि राज्य में 9,85,324 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 2518 मरीज उपचाराधीन हैं.