3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. नए केसों की संख्या आज 30 हजार से नीचे आ गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 29,689 नए COVID-19 केज दर्ज किए गए हैं. पिछले 132 दिनों में एक दिन में आए यह सबसे कम नए मामले हैं. आज के नए केस कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी कम हैं.  

पिछले 24 घंटों के दौरान 415 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,21,382 लोग खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में अब तक  3,06,21,469 लोग वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 प्रतिशत पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 42,363 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस की संख्या में भारी कमी देखी गई है. देश में एक्टिव केस 124 दिन बाद चार लाख के नीचे (3,98,100) आ गए हैं, जो कुल मामलों का 1.27 फीसद है.

पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 66,03,112 डोज दी गई हैं. 21 जून के बाद देश में 24 घंटे में यह सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन का आकंड़ा. अब तक कुल वैक्सीनेशन  44,19,12,395 है. टेस्टिंग की बात करें तो यह बढ़कर 45.91 करोड़ पर पहुंच गया है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jul 27, 2021 19:46 (IST)
केरल में कोविड-19 मृतकों की संख्या में भारी असमानता : कांग्रेस
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कोविड-19 से मरने वालों की वास्तविक संख्या और राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़े में भारी असमानता है. कांग्रेस नीत विपक्ष ने कोविड-19 मामलों की संख्या के बारे में सूचना का अधिकार कानून के तहत प्राप्त जवाब को साझा करते हुए आज यह मुद्दा उठाया.
Jul 27, 2021 19:17 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 148 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,70,729 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि 151 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 1,66,459 हो गई है. चार और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,140 पर पहुंच गई है.
Jul 27, 2021 19:08 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस के 343 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 343 नए मामले मामले सामने आए जबकि 5 और मरीजों की मौत हो गई. 8 मार्च 2021 के बाद एक दिन में मृतकों की यह से सबसे कम संख्या है.
Jul 27, 2021 18:09 (IST)
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल लोगों को कोविन के ज़रिए मिलेगा सर्टिफिकेट
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल हुए लोगों को कोविन के ज़रिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ये सर्टिफिकेट फिलहाल तीन वैक्सीन जिसमे कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पूतनिक वी के ट्रायल में जो लोग शामिल हुए उन्हें दिया जाएगा. सर्टिफिकेट ट्रायल पूरा होने के बाद ही मिलेगा. अब तक ट्रायल में शामिल लोगों को ई-मेल और फिजिकली सर्टिफिकेट देने का प्रावधान था. लेकिन ट्रायल में शामिल जिन लोगों को प्लेसिबो दिया गया उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा.
Jul 27, 2021 16:42 (IST)
Coronavirus Updates: कृणाल पंड्या के पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत श्रीलंका टी20 मैच स्थगित
हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच स्थगित कर दिया गया. कृणाल सोमवार को पॉजिटिव पाये गए जिन्हें पृथकवास पर रखा गया है. पूरी टीम की आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है. 

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा ,'' कृणाल पॉजिटिव पाया गया है और आज का टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है. भारत के बाकी खिलाड़ियों की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है.'' उन्होंने कहा ,'' रिपोर्ट शाम को छह बजे तक आयेगी और अगर सभी नेगेटिव पाये जाते हैं तो बुधवार को मैच होगा.'' (भाषा)
Jul 27, 2021 16:37 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोरोना की लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई: वीके पॉल
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कोरोना को लेकर चेताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. चीजों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. वायरस को हल्के में नहीं लिया जा सकता. R फैक्टर केरल में 1 से ज़्यादा है. ट्रैवल बेवजह न करें. मास गैदरिंग से बचें. पिछले कुछ हफ्तों में केस में बढ़ोतरी आ रही है, जो चिंता की बात है. वायरस कम होता होता फिर सजग हो जाता है. वायरस के बिहैवियर को हल्के में नही ले सकते हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Jul 27, 2021 14:30 (IST)
Coronavirus Live Updates: टीकों की वैश्विक असमानता को दूर करने के लिए एक प्रभावी तंत्र की जरूरत: भारत
कोविड-19 टीकों की वैश्विक असमानता को दूर करने के लिए एक प्रभावी तंत्र की जरूरत पर जोर देते हुए भारत ने कहा कि वायरस के स्वरूप में और बदलाव को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान की आवश्यकता है और वैश्विक समुदाय के साथ अपना 'कोविन' मंच साझा करने की पेशकश की. फ्रांस की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में कोविड-19 स्थिति पर प्रस्ताव 2565 पर सोमवार को चर्चा की.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने ट्विटर पर बताया कि सुरक्षा परिषद में कोविड-19 पर चर्चा में उन्होंने कहा कि टीके की वैश्विक असमानता को दूर करने के लिए एक प्रभावी तंत्र और वायरस के स्वरूप में और बदलाव को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान की जरूरत है. (भाषा)
Jul 27, 2021 13:56 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोरोना को लेकर सीएम योगी की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की. (ANI)
Advertisement
Jul 27, 2021 13:17 (IST)
कोविड-19 अपडेट: राज्यसभा में मास्क लगाये बिना हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को आसन ने किया आगाह
राज्यसभा में मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर आसन के समक्ष आकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को पहले सभापति एम वेंकैया नायडू ने और बाद में उप सभापति हरिवंश ने मास्क नहीं लगाने को लेकर कड़े शब्दों में आगाह किया. 

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. उसी दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए विपक्षी दलों के कुछ सदस्य आसन के समक्ष आ गए. सभापति नायडू ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा ''मास्क.... आपके मास्क कहां हैं ? आप खुद को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और दूसरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.'' (भाषा) 

Jul 27, 2021 11:36 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: ब्राजील ने आपातकाल में कोवैक्सीन के इस्तेमाल का अनुरोध किया खारिज
भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके 'कोवैक्सीन' के प्रस्तावित क्लिनिकल ट्रायल को निलंबित किए जाने के बाद ब्राजील ने आपातकाल में इस टीके के इस्तेमाल को अनुमति देने का अनुरोध ठुकरा दिया है. टीका निर्माता कंपनी ने ब्राजील में अपने साझेदारों के साथ करार रद्द कर दिया था, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी देश ने यह फैसला किया. 

ब्राजील की राष्ट्रीय स्वास्थ्य निगरानी एजेंसी 'अन्विसा' की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इसके कॉलेजिएट बोर्ड ने ''कोवैक्सीन टीके के प्रायोगिक आधार पर आपातकालीन उपयोग को अस्थायी रूप से अधिकृत करने संबंधी प्रक्रिया को बंद करने का'' शनिवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया. (भाषा)
Advertisement
Jul 27, 2021 11:20 (IST)
COVID-19 India : अंडमान एवं निकोबार में कोरोना का एक नया मामला
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने से मंगलवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 7530 हो गए. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि दो मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 7387 हो गई है. उसने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 है जबकि 129 संक्रमितों की अबतक जान जा चुकी है. (भाषा)
Jul 27, 2021 10:52 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 30 हजार से कम नए केस
कुल टीकाकरण : 44.19 करोड़ डोज 

अब तक ठीक हुए मरीज - 3,06,21,469 

रिकवरी रेट - 97.39 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 42,363 

पिछले 24 घंटे में नए मामले - 29,689 मामले, 132 दिन में सबसे कम 

एक्टिव केस - 3,98,100
 
साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.33 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 1.73 प्रतिशत 
(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Jul 27, 2021 10:47 (IST)
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 415 की मौत
पिछले 24 घंटे में 415 की मौत

आज के नए केस कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी कम...

पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 66,03,112

अब तक कुल वैक्सीनेशन : 44,19,12,395

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 27, 2021 06:32 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1606 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1,937 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 28,36,678 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 23,057 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 3,79,66,095 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,14,072 नमूनों की जांच सोमवार को हुई.
Jul 27, 2021 06:32 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1606 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1,937 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 28,36,678 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 23,057 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 3,79,66,095 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,14,072 नमूनों की जांच सोमवार को हुई.
Jul 27, 2021 06:32 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1606 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,96,163 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 36,405 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1,937 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 28,36,678 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 23,057 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 3,79,66,095 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,14,072 नमूनों की जांच सोमवार को हुई.
Jul 27, 2021 06:06 (IST)
भारत में अब तक 44 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गई : स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 44 करोड़ को पार कर गई है. मंत्रालय ने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि में, महाराष्ट्र सोमवार को एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका की दोनों खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया. मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टीके की 57,48,692 खुराक दी गई. उसने कहा कि 18-44 वर्ष आयु वर्ग में सोमवार को 7,20,900 टीके पहली खुराक के रूप में और 3,49,496 टीके दूसरी खुराक के रूप में लगाए गए. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से देश भर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 14,19,55,995 लोगों को उनकी पहली खुराक और 65,72,678 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है.
Jul 27, 2021 05:11 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 192 नए मामले
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 192 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 10,01,359 हो गई है. राज्य में सोमवार को 70 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 341 लोगों ने गृह पृथक-वास का समय पूरा किया है. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गयी. राज्य में वायरस से कुल 13,517 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 15, दुर्ग से 18, राजनांदगांव से तीन, बालोद से चार, धमतरी से छह, बलौदाबाजार से 13 मामले आए. महासमुंद से तीन, गरियाबंद से तीन, रायगढ़ से पांच, कोरबा से आठ, जांजगीर चांपा से 12 मामले आए. उन्होंने बताया कि राज्य में 9,85,324 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 2518 मरीज उपचाराधीन हैं.
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS