देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट दिखाई दे रही है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 28,326 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, शनिवार को 29 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 260 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,46,918 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस (Active Cases) का आंकड़ा घटकर एक फीसद से नीचे आ गया है. यह कुल मामलों का 0.90 फीसद है. संख्या के लिहाज से कुल सक्रिय मामले 3,03,476 रह गए हैं.
देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड से 26,032 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,29,02,351 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.77 फीसद हो गई है.
देश में अब तक कोरोना की 85.60 करोड़ वैक्सीन डोज लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 68,42,786 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,05,242 पहुंच गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में काफी समय से कोविड-19 के दैनिक मामले 1700 के आंकड़े से ऊपर रहने के बाद रविवार को प्रदेश में नए संक्रमितों की संख्या घटकर 1694 रही. सरकार की तरफ से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में महामारी से रविवार को 14 और लोगों की मौत के बाद इस रोग से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 35490 हो गई. वहीं 1694 नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26.57 लाख पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,851 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. पिछले एक दिन में महामारी से किसी की भी जान नहीं गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 74 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 1,76,095 हो गयी, जबकि चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,303 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल मामले बढ़कर 15,66,393 हो गए. इसके साथ ही कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 18,736 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3,206 नए मरीज मिले जबकि 36 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई. एक सरकारी बयान के मुताबिक, नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद महाराष्ट्र में कुल मामले 65,44,325 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,38,870 पहुंच गई है.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए जबकि 3 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में फिलहाल में 1,746 एक्टिव मामले हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,18,314 हो गई है. अब तक यहां 3,653 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,951 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 165 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,29,915 हो गए और मृतकों की संख्या 24,603 पर पहुंच गई. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार से 17,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,184 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कुल मामले बढ़कर 20,46,841 हो गए. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 1,333 मरीज ठीक हो गए जबकि 11 और मरीजों की मौत हो गई.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के कुल 29 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 14,38,714 हो गई है. पूरी दिल्ली में कोविड से अब तक कुल 25,085 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 83.54 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)