3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट दिखाई दे रही है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 28,326 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, शनिवार को 29 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 260 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,46,918 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस (Active Cases) का आंकड़ा घटकर एक फीसद से नीचे आ गया है. यह कुल मामलों का 0.90 फीसद है. संख्या के लिहाज से कुल सक्रिय मामले 3,03,476 रह गए हैं.

देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड से 26,032 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्‍या बढ़कर 3,29,02,351 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.77 फीसद हो गई है. 

देश में अब तक कोरोना की 85.60 करोड़ वैक्‍सीन डोज लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 68,42,786 लोगों को वैक्‍सीन की डोज लगाई गई. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 26, 2021 22:37 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,05,242 पहुंच गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है.
Sep 26, 2021 22:28 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1694 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में काफी समय से कोविड-19 के दैनिक मामले 1700 के आंकड़े से ऊपर रहने के बाद रविवार को प्रदेश में नए संक्रमितों की संख्या घटकर 1694 रही. सरकार की तरफ से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में महामारी से रविवार को 14 और लोगों की मौत के बाद इस रोग से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 35490 हो गई. वहीं 1694 नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26.57 लाख पहुंच गई.
Sep 26, 2021 22:15 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले, 151 मरीज उपचाराधीन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,851 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. पिछले एक दिन में महामारी से किसी की भी जान नहीं गई.
Sep 26, 2021 22:00 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 74 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 74 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 1,76,095 हो गयी, जबकि चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,303 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Sep 26, 2021 21:22 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल मामले बढ़कर 15,66,393 हो गए. इसके साथ ही कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 18,736 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
Sep 26, 2021 21:11 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3206 मामले, 36 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3,206 नए मरीज मिले जबकि 36 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई. एक सरकारी बयान के मुताबिक, नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद महाराष्ट्र में कुल मामले 65,44,325 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,38,870 पहुंच गई है.
Advertisement
Sep 26, 2021 20:35 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 112 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए जबकि 3 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में फिलहाल में 1,746 एक्टि‍व मामले हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,18,314 हो गई है. अब तक यहां 3,653 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है.

Sep 26, 2021 19:48 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,951 नए मामले सामने आए, 165 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,951 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 165 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,29,915 हो गए और मृतकों की संख्या 24,603 पर पहुंच गई. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार से 17,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
Advertisement
Sep 26, 2021 19:47 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,184 नए मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,184 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कुल मामले बढ़कर 20,46,841 हो गए. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 1,333 मरीज ठीक हो गए जबकि 11 और मरीजों की मौत हो गई.
Sep 26, 2021 19:35 (IST)
दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में सामने आए 29 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के कुल 29 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 14,38,714 हो गई है. पूरी दिल्ली में कोविड से अब तक कुल 25,085 लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
Sep 26, 2021 15:15 (IST)
राज्यों के पास वैक्सीन की 4.56 करोड़ से ज्यादा डोज मौजूद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 83.54 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
Sep 26, 2021 13:42 (IST)
कोविड-19 रोधी टीकाकरण के सुरक्षा चक्र से कोई छूटे नहीं: मोदी
पर्व और त्योहारों के मौसम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से कोविड-19 से बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीकाकरण अभियान में कोई भी पीछे न छूटे. 

कार्यक्रम 'मन की बात' की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाला समय त्योहारों का है और पूरा देश असत्य पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की विजय का पर्व भी मनाने वाला है लेकिन इस उत्सव में देशवासियों को एक और लड़ाई के बारे में याद रखना है तथा वह है कोरोना से लड़ाई. 

उन्होंने कहा, ''टीम इंडिया इस लड़ाई में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. टीकाकरण में देश ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और इस लड़ाई में हर भारतवासी की अहम भूमिका है.'' मोदी ने कहा, ''हमें अपनी बारी आने पर टीका तो लगवाना ही है, पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई इस सुरक्षा चक्र से छूट न जाए.'' (भाषा)
Advertisement
Sep 26, 2021 12:56 (IST)
कोविड-19 अपडेट: अरुणाचल में कोरोना से अब तक कुल 274 लोगों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 274 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.  राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि राज्य में शनिवार को 79 लोग संक्रमण से उबरे, जबकि संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 53,717 हो गई. 

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 53,717 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 358 है. राज्य में 11,34,118 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. शनिवार को 2,407 जांच की गईं. राज्य में कोविड-19 टीकों की 11,40,864 खुराक दी जा चुकी हैं. (भाषा)
Sep 26, 2021 12:11 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या घटी
लद्दाख में रविवार को कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद इस केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,778 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोविड-19 के नौ और मरीजों के इस संक्रमण से मुक्त हो जाने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 157 रह गयी है. 

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अभी तक इस संक्रमण से 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 149 और करगिल के 58 लोग थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों जिलों में 4,789 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी थी जिनमें एक संक्रमित पाया गया था. 

उन्होंने बताया कि लेह में पांच और कोविड-19 रोगी संक्रमणमुक्त हुए. अब तक 20,414 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 के 157 रोगियों का उपचार चल रहा है जिनमें 153 लेह में और चार करगिल में हैं. (भाषा)
Sep 26, 2021 11:26 (IST)
COVID-19 India : ठाणे में कोविड-19 के 298 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 298 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,58,041 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नए मामले शनिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,396 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. (भाषा)
Sep 26, 2021 11:19 (IST)
Coronavirus Updates: कोरोना से 24 घंटे में 260 मौतें
कुल टीकाकरण - 85.60 करोड़ डोज

भारत में एक्टिव केस - 3,03,476

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 28,326 

रिकवरी रेट - 97.77 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 26,032 

कुल ठीक हुए मरीज - 3,29,02,351

साप्ताहिक संक्रमण दर -1.98 प्रतिशत 

दैनिक संक्रमण दर - 1.90 फीसदी 

कोरोना से 24 घंटे में मौतें- 260

24 घंटे में टीकाकरण - 68,42,786 डोज 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Sep 26, 2021 09:15 (IST)
Coronavirus Live Updates: PM मोदी ने दुनियाभर के टीका निर्माताओं को भारत आकर टीका बनाने का दिया न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र को शनिवार को संबोधित करते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और अन्य देशों में जरूरतमंदों को टीके मुहैया कराने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया. इसके साथ ही मोदी ने दुनियाभर के टीका निर्माताओं से '' भारत आकर टीके बनाने'' का आह्वान किया. (भाषा)
Sep 26, 2021 06:24 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 16 नये मामले, एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों को लगा टीका

गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,830 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,082 पर स्थिर बनी रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,15,999 हो गयी. गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 149 हो गयी है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5,93,80,142 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें से 5,05,671 खुराक शनिवार को दी गयी. (भाषा)
Sep 26, 2021 06:23 (IST)
कोविड-19 : मुंबई की भायखला जेल में छह बच्चों समेत 39 लोग संक्रमित पाए गए

मुंबई की भायखला महिला जेल में पिछले 10 दिनों के दौरान कैदियों और छह बच्चों समेत कुल 39 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी. उन्होंने कहा कि संक्रमण से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में पृथकवास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है. अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, बीएमसी के ई वार्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जेल को निरूद्ध क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar