4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में महज दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शुक्रवार यानी 26 मार्च, 2021 की सुबह तक बीते 24 घंटों में संक्रमण के मामले 18 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 59,118 नए केस सामने आए हैं, और देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,46,652 हो गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान भारतभर में 257 कोरोना मरीज़ों की मौत भी हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,60,949 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में 32,987 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक देश में 1,12,64,637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में फिलहाल कुल एक्टिव मरीज 4,21,066 है. शुक्रवार सुबह तक कुल 5,55,04,440 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Mar 26, 2021 23:00 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,566 नए मामले, 13 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,566 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,81,044 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में राज्य में कोविड-19 के 13 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,484 हो गई.
Mar 26, 2021 22:58 (IST)
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1500 से ज़्यादा नए मामले, एक्टिव केस 4 माह में सर्वाधिक
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 1500 से ज़्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 1534 नए मामले सामने आए. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 6 हज़ार के पार हुई. 29 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. 29 दिसंबर को 6122 एक्टिव मामले थे, 6051 हैं.पिछले 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत, 27 जनवरी के जितनी मौतें दर्ज की गई हैं. 27 जनवरी को भी 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत हुई थी.
Mar 26, 2021 22:56 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 984 नए मामले, पिछले चार महीनों में सबसे ज्यादा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है और शुक्रवार को संक्रमण के 984 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या नौ लाख के करीब पहुंच गई.
Mar 26, 2021 22:55 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 3,000 से ज्यादा नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,176 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,059 हो गई. वहीं संक्रमण से 59 और लोगों की मौत हो गई. इस साल इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,700 मामले सामने आए थे. वहीं पिछले साल 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 2,896 दैनिक मामले सामने आए थे.
Mar 26, 2021 22:54 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 853 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 853 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की अबतक की कुल संख्या 3,28,743 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे में इस घातक संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड- 19 से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,811 तक पहुंच गई है.
Mar 26, 2021 22:53 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2091 नए मामले आए, नौ और की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2091 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,84,265 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकार प्रदेश में अब तक इस बीमारी में कुल 3,937 लोगों की जान गयी है.
Advertisement
Mar 26, 2021 22:30 (IST)
केरल में कोविड-19 के 1,825 नए मामले, 14 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,825 नए मामले सामने सामने आए हैं और 1,917 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यहां 24,274 मरीजों का उपचार चल रहा है और संक्रमण से 14 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,553 हो गई.
Mar 26, 2021 20:39 (IST)
कोविड-19: न्यायाधीश के संक्रमित पाए जाने के बाद शामली जिला अदालत 24 घंटे के लिए बंद
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कैराना स्थित शामली जिला न्यायालय परिसर को शुक्रवार को एहतियात के तौर पर 24 घंटों के लिए बंद कर दिया गया. यहां जारी एक आदेश के अनुसार एक सत्र न्यायाधीश के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. यह आदेश जिला न्यायाधीश अजय कुमार ने जारी किया.
Advertisement
Mar 26, 2021 19:07 (IST)
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों को होली, ईद जैसे आगामी त्योहारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा: अधिकारियों ने बताया.
Mar 26, 2021 16:53 (IST)
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय टीमें छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ रवाना
NDTV के संवाददाता के अनुसार, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में केंद्र सरकार ने अपनी एक्सपर्ट टीमें रवाना की. इन दोनों जगहों पर कोरोना के केस में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. नए मौत के आंकड़े भी इन राज्यों में बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी एक्सपर्ट टीमें भेजने का फैसला किया है. ये टीमें इन राज्य के सबसे प्रभावित जिलों, हॉटस्पॉट वाली जगहों और अस्पतालों का दौरा करेंगी और जो दौरे के दौरान जो फाइंडिंग्स आएंगी उसे चीफ सेक्रेटरी और सम्बंधित अधिकारियों को सुझाव देंगी.
Advertisement
Mar 26, 2021 16:44 (IST)
महाराष्ट्र में अब तक 52 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में 2,14,123 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए, जिसके बाद टीके की खुराक लेने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,65,462 हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Mar 26, 2021 15:51 (IST)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 96 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 96 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,836 हो गई. स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण निदेशालय के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या अब भी 676 बनी हुई है.
Advertisement
Mar 26, 2021 15:50 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 234 नए मामले, त्योहार पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 234 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,694 हो गई. राज्य में बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने धार्मिक त्योहारों पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है. राज्य में 22 मार्च से वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 1919 ही बनी हुई है.
Mar 26, 2021 15:49 (IST)
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 612 मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक के सर्वाधिक 612 मामले सामने आए हैं. प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले एक दिसंबर को इंदौर में संक्रमण के सबसे अधिक 595 मामले सामने आए थे. अब गुरुवार को 612 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
Mar 26, 2021 15:48 (IST)
नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए और इसके साथ यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,909 हो गए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में 13 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं यहां के विभिन्न अस्पतालों में 203 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Mar 26, 2021 12:59 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज सभी जिला कलेक्टरों के साथ कोविड के हालात को लेकर एक बैठक करने वाले हैं.
Mar 26, 2021 10:00 (IST)
जो राज्य कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित (नए मामलों में)

महाराष्ट्र: 35,952

पंजाब: 2,661

कर्नाटक: 2,523

छत्तीसगढ़: 2,419

केरल: 1,989

कोविड से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में

महाराष्ट्र: 111

पंजाब: 43

छत्तीसगढ़: 15

केरल: 12

तमिलनाडु: 11

कर्नाटक: 10
Mar 26, 2021 09:57 (IST)
Covid-19 Latest Data :

पिछले 24 घंटे में दर्ज मामले- 59,118 
24 घंटे में हुई मौतें- 257
24 घंटे में रिकवरी- 32,987
एक्टिव केस में बढ़ोतरी- 25,874
देश में कुल कोविड केस- 1,18,46,652
अब तक कुल मौतें- 1,60,949
कुल रिकवरीज़- 1,12,64,637
कुल एक्टिव केस- 4,21,066
रिकवरी रेट- 95.08%
मृत्यु दर- 1.35%

Mar 26, 2021 09:41 (IST)
Covid-19 Latest Data : 18 अक्टूबर के बाद सामने आए सबसे ज्यादा आंकड़े

भारत में शुक्रवार यानी 26 मार्च, 2021 को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 59,118 नए कोविड के मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान कुल 257 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा संख्या है. 18 अक्टूबर को 61,871 केस दर्ज किए गए थे.
Mar 26, 2021 09:10 (IST)
Covid-19 Vaccination : 

भारत में 26 मार्च सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 5,55,04,440 वैक्सीनेशन हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 23,58,731 डोज़ दिए गए हैं.
Mar 26, 2021 08:24 (IST)
कर्नाटक में संक्रमण के 2,523 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 2,523 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,78,478 हो गई है. इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के चलते मृतकों की संख्या 12,471 तक पहुंच गई है.
Mar 26, 2021 08:22 (IST)
उप्र में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,773 हो गई. राज्य सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 836 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,10,273 हो गई. बुलेटिन के मुताबिक जिन चार लोगों की मौत हुई वे लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद ओर सुल्तानपुर से थे.
Mar 26, 2021 08:20 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,961 नए मामले

गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,961 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 2,94,130 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

22 मार्च से राज्य में हर रोज संक्रमण के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे है. बुधवार को राज्य में महामारी के 1,790 नए मामले सामने आए थे. विभाग ने कहा कि गुरुवार को संक्रमण से सात और रोगियों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से अब तक जान गंवा चुके लोगों की कुल संख्या 4,473 हो गई है.
Mar 26, 2021 08:19 (IST)
इन छह राज्यों में कोविड-19 के मामलों में रोज हो रही है वृद्धि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोनावायरस के मामले रोज बढ़ रहे हैं और इन राज्यों से कोविड-19 के 80.63 प्रतिशत नए मामले आ रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch: Patna में पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज दौरान हो गया भारी बवाल | NDTV India