4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus in India) के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,63,491 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को दी जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए COVID-19 केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,10,63,491 पर पहुंच गए हैं. एक दिन यानी बीते 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के चलते 1.56 लाख लोगों की जान गई है.

आंकड़ों के अनुसार, 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है. देश में अभी कुल 1,55,986 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Feb 26, 2021 16:51 (IST)
सिंगापुर : कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर भारतीय मूल की महिला, पति को जेल
कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में सिंगापुर में भारतीय मूल की एक महिला और उसके ब्रितानी पति को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. स्ट्रेट टाइम्स की खबर के अनुसार, अगाथा मागेश इयामलई को एक सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई है, जबकि उसके ब्रितानी पति निजेल स्की को दो सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई है और एक हजार सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. दोनों पर आरोप था कि उन्होंने पिछले साल सितंबर में सिंगापुर में एक होटल में पृथक-वास के कड़े नियमों का उल्लंघन किया. (भाषा)
Feb 26, 2021 16:49 (IST)
कोविड-19 के टीके से कोई नुकसान नहीं : ब्रिटेन की महारानी
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लेने के बाद उन्हें कोई दिक्कतें नहीं हुई. उन्होंने संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लोगों को भी टीके लेने के लिए प्रोत्साहित किया है. महारानी एलिजाबेथ (94) ने इस सप्ताह इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल के दौरान ब्रिटेन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का समर्थन किया. महारानी और उनके पति प्रिंस फिलिप ने पिछले महीने टीके की पहली खुराक ली थी. (भाषा) 
Feb 26, 2021 15:38 (IST)
इन राज्यों में जानिए कोरोना के एक्टिव केस का हाल
जम्मू-कश्मीर में 820, आंध्र प्रदेश में 611, ओडिशा में 609, गोवा में 531, उत्तराखंड में 491, बिहार में 478, झारखंड में 467, चंडीगढ़ में 279, हिमाचल प्रदेश में 244, पुडुचेरी में 196 लक्षद्वीप में 86, लद्दाख में 56, सिक्किम में 43, मणिपुर में 40 , त्रिपुरा में 32, मिजोरम में 27, मेघालय में 20, नगालैंड में 13, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नागर हवेली में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. (भाषा)
Feb 26, 2021 15:30 (IST)
कोविड-19 : 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में उपचाराधीन मामले एक हजार से कम
देश में 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. वहीं 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामले एक हजार से कम हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में अभी 1,55,986 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है. कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस के नए मामले बढ़ने की वजह से इनमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है. (भाषा)
Feb 26, 2021 14:30 (IST)
इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन फिर भी नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 8702 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद, केरल (3677), पंजाब (563), तमिलनाडु (467) और कर्नाटक (453) का स्थान है. (एनडीटीवी)

Feb 26, 2021 13:46 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 734 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के नए मामलों में हाल के दिनों में तेजी देखने को मिली है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 734 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,63,014 हो गए. साथ ही पांच लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Advertisement
Feb 26, 2021 11:42 (IST)
कोविड-19: पालघर में साप्ताहिक बाजारों पर रोक
महाराष्ट्र के पालघर के अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात के मद्देनजर जिले में साप्ताहिक बाजारों पर और बड़े स्तर पर वैवाहिक समारोह पर रोक लगा दी है. अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी माणिक गुरसाल ने बृहस्पतिवार को यह आदेश जारी किया. अधिकारी ने कहा, ''पालघर और महाराष्ट्र के अन्य ग्रामीण हिस्सों में नियमित रूप से साप्ताहिक बाजार लगते हैं. राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने 25 फरवरी से अगले आदेश तक जिले में इन पर रोक लगा दी है.'' (भाषा)

Feb 26, 2021 11:00 (IST)
लातूर के कोचिंग सेंटर से छात्रों की COVID-19 जांच कराने को कहा गया
महाराष्ट्र के लातूर में जिला प्रशासन ने निजी कोचिंग केन्द्रों और प्रशिक्षण संस्थानों को पांच दिन में अपने सभी छात्रों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बी पी ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश दिया. जिलाधिकारी ने जिले के शैक्षणिक संस्थानों को संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अगले पांच दिनों में प्रत्येक छात्र की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने को कहा है. (भाषा)

Advertisement
Feb 26, 2021 10:01 (IST)
सक्रिय मामलों की संख्या 1.56 लाख के करीब
रोजाना दर्ज आंकड़ों के आधार पर, नए मामलों की संख्या, प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से अधिक होने की वजह से एक्टिव केस बढ़ गए हैं. देश में अभी कुल 1,55,986 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Feb 26, 2021 09:59 (IST)
रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ऊपर
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,179 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Feb 26, 2021 09:58 (IST)
पिछले 24 घंटे में 16,577 नए COVID-19 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए COVID-19 केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,10,63,491 पर पहुंच गए हैं. एक दिन यानी बीते 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के चलते 1.56 लाख लोगों की जान गई है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Feb 26, 2021 09:15 (IST)
छत्तीसगढ़ में 220 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 220 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,900 हो गई है.  राज्य में बृहस्पतिवार को 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 220 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 57 मामले आए हैं. (भाषा)
Advertisement
Feb 26, 2021 08:45 (IST)
दिल्ली में COVID-19 के 220 नए मामले
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 220 नए मामले सामने आए, जो फरवरी में एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं, जबकि संक्रमण से कोई नयी मौत नहीं हुई. इस महीने में ऐसा चौथी बार हुआ है कि दिनभर में कोविड-19 से कोई नयी मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 200 नए मामले आए थे और दो मौतें हुई थीं. इसके बाद मृतकों की संख्या 10,905 हो गई. फरवरी में कल तक दैनिक मामलों की संख्या 200 से नीचे ही रही थी. दिल्ली में 28 जनवरी को कोविड-19 के 199 नए मामले आए थे. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP के Manifesto में क्या? | Mahakumbh में CM Yogi के साथ Amit Shah होंगे शामिल