देश में कोरोना COVID-19 के नए मामलों में आज कमी दर्ज की गई. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus Live Updates) के कुल 29,616 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 5.6 फीसदी कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 290 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,46,658 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़, 36 लाख, 24 हजार 419 हो गई है.
देश में एक्टिव केस 3 लाख के करीब (3,01,442) बनी हुई है, जो कुल मामलों का 1 फीसदी से भी कम (0.90 फीसदी) है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,280 की वृद्धि हुई है.
भारत में रिकवरी रेट 97.78 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों में कुल 28,046 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 28 लाख, 76 हजार, 319 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि महामारी के दौरान भारत ने काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना किया है, लेकिन अब देश पुनरुद्धार और तेज वृद्धि की राह पर है. गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए यह बात कही.
इससे पहले गोयल ने हिमाचल प्रदेश में इस योजना के विभिन्न लाभार्थियों से वर्चुअल तरीके से बात की। उन्होंने लाभार्थियों के बीच राशन किट का भी वितरण किया. ( भाषा)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 2 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई जा रही है. 50 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन काफी तेजी से चल रहा है. (ANI)