3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना COVID-19 के नए मामलों में आज कमी दर्ज की गई. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus Live Updates) के कुल 29,616 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 5.6 फीसदी कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 290 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,46,658 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़, 36 लाख, 24 हजार 419 हो गई है.

देश में एक्टिव केस 3 लाख के करीब (3,01,442) बनी हुई है, जो कुल मामलों का 1 फीसदी से भी कम (0.90 फीसदी) है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,280 की वृद्धि हुई है. 

भारत में रिकवरी रेट 97.78 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों में कुल 28,046 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 28 लाख, 76 हजार, 319 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 25, 2021 23:08 (IST)
हिमाचल में कोविड-19 के 202 नये मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 202 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,18,202 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3,650 तक पहुंच गया है.
Sep 25, 2021 23:07 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 248 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 248 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,64,898 हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और रोगी की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,912 हो गई.
Sep 25, 2021 21:21 (IST)
केरल में कोविड-19 के 16,671 नए मामले, 120 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,671 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,13,964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,248 पर पहुंच गई.
Sep 25, 2021 20:42 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 602 नये मामले, सात मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 602 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,23,735 हो गयी. नये संक्रमितों में 79 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं.
Sep 25, 2021 19:47 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,167 नए मामले, सात मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,167 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,45,657 हो गई है. वहीं, महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,125 हो गई है.
Sep 25, 2021 18:16 (IST)
महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, ड्रामा थिएटर
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य में सिनेमा हॉल और ड्रामा थिएटरों को कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की शर्त पर 22 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी जाएगी.
Advertisement
Sep 25, 2021 17:46 (IST)
24 घंटे में दर्ज हुए 27 केस
दिल्ली में कोरोना से लगातार आठवें दिन नहीं हुई एक भी मौत. 24 घंटे में दर्ज हुए 27 केस. 0.04 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर. 
Sep 25, 2021 15:22 (IST)
महामारी के चुनौतीपूर्ण समय से अब भारत पुनरुद्धार की राह पर : गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि महामारी के दौरान भारत ने काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना किया है, लेकिन अब देश पुनरुद्धार और तेज वृद्धि की राह पर है. गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा, ''जब यह महामारी आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले गरीबों, प्रवासी भाइयों -बहनों की ओर ध्यान दिया.''
इससे पहले गोयल ने हिमाचल प्रदेश में इस योजना के विभिन्न लाभार्थियों से वर्चुअल तरीके से बात की। उन्होंने लाभार्थियों के बीच राशन किट का भी वितरण किया. ( भाषा)
Advertisement
Sep 25, 2021 14:43 (IST)
दिल्ली में 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 2 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई जा रही है. 50 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन काफी तेजी से चल रहा है. (ANI)
Sep 25, 2021 13:25 (IST)
कोविड-19 मरीजों की भीड़ से निपटने की तैयारियों के लिए पांच अस्पतालों में अभ्यास
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर रोगियों की भीड़ से निपटने के सिलसिले में पांच सरकारी अस्पतालों की आपात प्रतिक्रिया तैयारी की जांच के लिए मॉक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.  महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अस्पताल मरीजों की संख्या में वृद्धि को लेकर खुद की तैयारियां दुरुस्त कर रहे हैं. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार ने कहा कि इस अभ्यास का आयोजन पांच सरकारी अस्पतालों में किया गया और डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों ने इसमें हिस्सा लिया. इन अस्पतालों में जिला महिला अस्पताल (40 बिस्तर), फलोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), भोपा सीएचसी, सिसोली सीएचसी और बुढ़ाना सीएचसी (प्रत्येक अस्पताल में 10 बिस्तर) तैयारियों के संबंध में अभ्यास किया गया. (भाषा)
Advertisement
Sep 25, 2021 13:04 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: बीते 24 घंटे में राज्यों में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान जिन 290 मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 127 लोगों की मौत केरल में, 51 की महाराष्ट्र में और 27 लोगों की मौत तमिलनाडु में हुई. अभी तक देश में इस महामारी से 4,46,658 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,38,776 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,706 की कर्नाटक, 35,454 की तमिलनाडु, 28,085 की दिल्ली, 24,318 की केरल, 22,890 की उत्तर प्रदेश और 18,716 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई. (भाषा)
Sep 25, 2021 12:03 (IST)
COVID-19 India: महाराष्ट्र में धर्मस्थल 7 अक्टूबर से फिर से खुलेंगे
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में सभी धार्मिक स्थल सात अक्टूबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ खुलेंगे. महामारी की दूसरी लहर के समाप्त होने के संकेत के बीच यह कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि सुरक्षा में कोताही नहीं करें और महामारी के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाएं. 

उन्होंने कहा, ''राज्य में सभी धार्मिक स्थल सात अक्टूबर से खुलेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी लहर की तैयारी की है लेकिन एहतियात बरतते हुए राज्य सरकार विभिन्न गतिविधियों में छूट दे रही है.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा, ''कोविड-19 के रोजाना मामलों में भले ही कमी आ रही है लेकिन हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. '' (भाषा)
Advertisement
Sep 25, 2021 11:40 (IST)
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,246 नए मामले
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,246 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,44,490 हो गई है. वहीं, महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,118 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,450 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,16,837 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,535 हो गई है. (भाषा)
Sep 25, 2021 10:30 (IST)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 28,046 मरीज
कुल टीकाकरण- 84.89 करोड़ डोज 

भारत में एक्टिव केस - 3,01,442

पिछले 24 घंटे में नए केस -  29,616 

रिकवरी रेट - 97.78 प्रतिशत 

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 28,046 

कुल ठीक हुए मरीज - 3,28,76,319

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.99 प्रतिशत, पिछले 92 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे 

दैनिक संक्रमण दर - 1.86 फीसद, पिछले 26 दिनों से तीन फीसदी के नीचे 

पिछले 24 घंटे में मौतें- 290

24 घंटे में टीकाकरण - 71,04,051

(एनडीटीवी संवाददाता)
Sep 25, 2021 07:40 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 23 नये मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 23 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,01,444 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,504 पर स्थिर रही. राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,84,653 हो गयी. इस दौरान राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए. (भाषा)
Sep 25, 2021 07:38 (IST)
UP Corona Update: 63 जिलों में एक भी मामला नहीं

यूपी के 63 जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया.बयान के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में दी गई खुराकों की संख्या 10 करोड़ पहुंचने के करीब है. प्रदेश में अबतक टीके की 9,88,83,207 खुराक दी गई जो कि देश में सर्वाधिक है. बृहस्पतिवार तक टीके की 8,08,85,097 पहली खुराक और 1,79,98,110 खुराक दी जा चुकी है. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?