3 years ago
नई दिल्ली:

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में पिछले 24 घंटे के  दौरान 7,189 मामले सामने आए हैं. बीते दिन के मुकाबले में कोरोना मामलों में बढोतरी दर्ज की गई है. एक दिन पहले कोरोना के 6650 मामले सामने आए थे. वहीं देश में ठीक होने वालों की संख्‍या बीते 24 घंटे के दौरान 7,286 रही. अब तक देश में कुल 3,42,23,263 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफे और संक्रमण के कम मामले सामने आने के चलते सक्रिय मामले भी घट रहे हैं. देश में सक्रिय मामले घटकर 77,032 रह गए हैं. यह पिछले 579 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं. देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम 0.22 फीसद रह गए हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Dec 25, 2021 15:00 (IST)
देश में सक्रिय मामले घटकर 77 हजार रह गए
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले घटकर 77,032 रह गए हैं. यह पिछले 579 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं.
Dec 25, 2021 14:45 (IST)
अहमदाबाद में तीन कोविड-19 सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किये गए
गुजरात के अहमदाबाद नगर निकाय ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए एक महीने से ज्यादा समय में पहली बार तीन सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र चिह्नित किए हैं. (भाषा) 

Dec 25, 2021 14:02 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,711 हो गए. केंद्र शासित क्षेत्र में एक दिन पहले संक्रमण के दो मामले सामने आए थे.
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई. (भाषा) 
Dec 25, 2021 13:38 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 23 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,059 हो गई. नए मामलों में से 13 लेह से और 10 करगिल जिले से सामने आए हैं. अब तक, लद्दाख में संक्रमण से 218 लोगों की मौत हुई है. (भाषा) 
Dec 25, 2021 13:10 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7,286 लोग ठीक हुए
देश में ठीक होने वालों की संख्‍या बीते 24 घंटे के दौरान 7,286 रही. अब तक देश में कुल 3,42,23,263 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. 

Dec 25, 2021 12:26 (IST)
कोविड-19: बीएमसी ने नववर्ष समारोहों पर लगाया प्रतिबंध
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन स्वरूप के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने शहर में किसी भी बंद या खुले स्थान पर नववर्ष के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित करने और लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. (भाषा)
Advertisement
Dec 25, 2021 11:01 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7,189 नए मामले आए सामने
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में पिछले 24 घंटे के  दौरान 7,189 मामले सामने आए हैं. बीते दिन के मुकाबले में कोरोना मामलों में बढोतरी दर्ज की गई है. एक दिन पहले कोरोना के 6650 मामले सामने आए थे. 

Dec 25, 2021 10:27 (IST)
देशभर में Omicron के कुल मामले हुए 415, एक दिन में 16% का इजाफा
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के मामलों में 16 फीसद का इजाफा हुआ है और यह वैरिएंट 17 राज्‍यों में फैल चुका है. 
Advertisement
Dec 25, 2021 09:20 (IST)
छत्तीसगढ़: नए साल के जश्न में 50 फीसदी लोगों को ही भाग लेने की अनुमति
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोविड-19 के नए प्रकार ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए धार्मिक और सामाजिक त्योहार तथा नव वर्ष के कार्यक्रमों में 50 फीसदी व्यक्तियों को ही भाग लेने की अनुमति देने का फैसला किया है. 
Dec 25, 2021 08:38 (IST)
राजस्थान: कोरोना वैक्सीनेशन और मास्क को लेकर फिर की जाएगी सख्‍ती
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए कि प्रशासन लोगों को टीकाकरण और मास्क पहनने के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा, 'राज्य में 1 फरवरी, 2022 से विभिन्न स्थानों पर प्रवेश व विभिन्न सुविधाओं के उपयोग हेतु टीकाकरण अनिवार्य किया जाएगा व जनवरी के प्रथम सप्ताह से मास्क न लगाने पर सख्ती की जाएगी.' 
Advertisement
Dec 25, 2021 06:41 (IST)
देश में अभी तक ‘ओमिक्रॉन’ के 358 मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए. इनमें से 114 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Dec 25, 2021 06:40 (IST)
आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के 2 नए मामले, कुल संख्या 4 हुई
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई.
Advertisement
Dec 25, 2021 06:39 (IST)
दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 180 नये मामले, 16 जून के बाद सर्वाधिक
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 180 नये मामले सामने आए, जो 16 जून के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. हालांकि, महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है. 
Dec 25, 2021 06:38 (IST)
ओडिशा में कोविड के 141 नए मामले, दो की मौत
ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 141 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,53,645 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 8,450 हो गई है.
Dec 25, 2021 06:38 (IST)
राजस्थान में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, 42 नए मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए.
Dec 25, 2021 06:38 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 67 नये मामले आये
गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 67 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,79,965 पर पहुंच गयी.
Dec 25, 2021 06:37 (IST)
पश्चिम बंगाल : आयरलैंड से लौटा व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया
आयरलैंड से कोलकाता लौटा 24 वर्षीय एक व्यक्ति शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही, प्रदेश में ओमिक्रॉन के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है.
Dec 25, 2021 06:36 (IST)
महाराष्ट्र: नवोदय स्कूल के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter