4 years ago

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 74.15 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कुल दस राज्यों से हैं. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इन आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई है. उपचाराधीन 66.66 फीसदी मरीज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात और केरल से हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में लोगों को कोविड-19 की 13.83 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Apr 24, 2021 23:14 (IST)
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन- राज्यों को 600 रुपये, निजी अस्पतालों को 1,200 रुपये में
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, वैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 के अपने टीके कोवैक्सीन को राज्य सरकारों को प्रति खुराक (शीशी) 600 रुपये में उपलब्ध करायेगी. हैदराबाद की इस कंपनी ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों के लिए इस वैक्सीन के एक खुराक की कीमत 1,200 रुपये होगी. 
Apr 24, 2021 21:51 (IST)
उत्तराखंड में सोमवार से तीन दिन और बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने अपने सभी कार्यालयों को तीन दिन और बंद रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में सभी सरकारी कार्यालय बुधवार तक बंद रहेंगे. हालांकि, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सोमवार से मुख्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। साथ ही उन्हें अपने मोबाइल फोन चालू रखने को भी कहा गया है ताकि आवश्यकता के समय पर उनसे संपर्क किया जा सके.
Apr 24, 2021 21:50 (IST)
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 14,281 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 14,281 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,28,061 हो गई. बुलेटिन के अनुसार , संक्रमण के चलते 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 10,884 हो गई. राज्य में बीते 24 घंटे में 7,584 लोग संक्रमण से उबरे हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 81,375 है.
Apr 24, 2021 19:56 (IST)
बिहार में पिछले 24 घंटे में सामने आए 12,359 नए कोरोना केस
Apr 24, 2021 19:23 (IST)
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पटेल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें यहां यू एन मेहता हृदयरोग विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है.
Apr 24, 2021 17:48 (IST)
सोनिया ने रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा: सांसद निधि में बची राशि कोरोना से निपटने में खर्च की जाए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा है कि उनकी सांसद निधि में बची राशि उनके संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने एवं जनता को राहत देने के लिए खर्च की जाए. सोनिया ने जिला अधिकारी के नाम लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी की ओर से इस साल दो जनवरी को पत्र लिखकर सूचित किया गया था कि सांसद निधि में 1.17 करोड़ रुपये बचे हैं.
Advertisement
Apr 24, 2021 17:48 (IST)
इंदौर में जल्द ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए वायुसेना ने लगातार दूसरे दिन संभाला मोर्चा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए भारतीय वायु सेना ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी मोर्चा संभाला और एक खाली टैंकर को जामनगर पहुंचाया. महामारी के खिलाफ वायुसेना की यह मुहिम ऐसे वक्त चल रही है, जब यहां मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हो रहे हैं.
Apr 24, 2021 16:54 (IST)
महाराष्ट्र : ऑक्सीजन वाल्व बंद होने से दो कोविड-19 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीड जिले के सिविल अस्पताल में कथित तौर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाले वाल्व बंद कर देने से दो मरीजों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने शनिवार को यह आरोप लगाते हुए बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को अस्पताल के वार्ड संख्या सात में घटी. हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों का दावा है कि मृतकों में केवल एक ही मरीज ऑक्सीजन पर था जबकि परिवार का दावा है कि दोनों मरीज ऑक्सीजन पर थे.
Advertisement
Apr 24, 2021 14:50 (IST)
Corona Shimla News: शिमला में दो दिनों के लिए बाजार बंद

NDTV संवाददाता के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शिमला के बाजार को दो दिन बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान होटल,ढाबे, मेडिकल शॉप्स खुली रहेगी. इन दो दिनों में शिमला के सरकारी दफ्तर भी बंद रहेगे. हालांकि यातायात शुचारु रूप से चलता रहेग. जिला प्रशासन ने आज सुबह से बाजारों को सेनेटाइस करने का कार्य शुरू कर दिया है. उपायुक्त शिमला ने भी बाजारों में जाकर दुकानों का निरीक्षण किया व लोगों को नियमो का पालन करने के आदेश दिए. 

Apr 24, 2021 14:04 (IST)
Coronavirus World News: पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 से 157 लोगों की मौत, अब तक सर्वाधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय
 
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 5,908 नये मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण से एक दिन में होने वाली मौत का यह आंकड़ा पिछले साल के बाद से सबसे ज्यादा है. 

Advertisement
Apr 24, 2021 14:03 (IST)
महाराष्ट्र को रेमडेसिविर की 5,000 जब्त शीशियों के उपयोग के लिए अदालत की अनुमति का इंतजा

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर दवा की आपूर्ति को लेकर महाराष्ट्र सरकार की केंद्र के साथ ठनी हुई है जबकि राज्य की एजेंसियों द्वारा जब्त की गई इस दवा की 5,000 शीशियों का अदालत की अनुमति के अभाव में उपयोग नहीं हो पा रहा है. 
Apr 24, 2021 11:52 (IST)
Corona India Live: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर HC ने जताई नाराजगी 

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को सुनवाई में नाराजगी जताई है. सुनवाई के दौरान जस्टिस विपिन सांघी ने कहा कि 'हम कई दिनों से सुनवाई कर रहे हैं. रोजाना एक ही तरह की बात सुनाई दे रही है. अखबारों और चैनलों में बताया जा रहा है कि हालात गंभीर हैं.' हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वो बताए कि दिल्ली को कितनी ऑक्सीजन मिलेगी और कैसे आएगी?
Advertisement
Apr 24, 2021 11:10 (IST)
Corona Delhi Update: बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर जीवनरक्षक गैस की आपूर्ति हुयी

समाचार एजेंसी भारत के अनुसार दिल्ली के तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की.अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

Apr 24, 2021 10:48 (IST)
Delhi Corona Update: ऑक्सीजन के कम प्रेशर के कारण 20 मरीजों की मौत

NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली के गोल्डन जयपुर अस्पताल में 20 गंभीर मरीज़ों की ऑक्सीजन के लो प्रेशर के चलते मौत हो गई. यहां ऑक्सीजन कल रात 9 बजे तक पहुंचनी थी जो रात 12 बजे तक पहुंची. अब भी ऑक्सीजन की कमी है

Apr 24, 2021 10:45 (IST)
पिछले 8 दिनों में कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वालों की दैनिक संख्या

23 अप्रैल: 2263

22 अप्रैल : 2104

21 अप्रैल : 2023

20 अप्रैल: 1761

19 अप्रैल : 1619

18 अप्रैल: 1501

17 अप्रैल : 1341

16 अप्रैल: 1185

Apr 24, 2021 10:44 (IST)
पिछले 8 दिनों में कोरोना के दैनिक मामले 

23 अप्रैल : 33,27,30

22 अप्रैल : 314835

21 अप्रैल : 2,95,041

20 अप्रैल : 2,59,170

19 अप्रैल : 2,73,810

18 अप्रैल : 2,61,500

17 अप्रैल : 2,34,692

16 अप्रैल: 2,17,353

Apr 24, 2021 10:43 (IST)
Corona Vaccine Update: अब तक 13.83 करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 29,01,412 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. जिसके बाद कोविड रोधी वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 13,83,79,832 हो गई है. 
Apr 24, 2021 10:42 (IST)
Corona India Update: 25 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस

देश में इस वक्त कुल 2552940 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं. यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा निर्देशों पर यह होम आइसोलेशन में हैं. 
Apr 24, 2021 10:41 (IST)
Corona Update India: पिछले 24 घंटों में मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा

2624 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,89,544 हो गई है. आंकड़ों के लिहाज से शनिवार का दिन बेहद परेशान करने वाला है क्योंकि इस दिन न सिर्फ संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है बल्कि मृतकों की संख्या भी एक दिन में सबसे ज्यादा है. अगर पिछले 8 दिनों की बात करें तो इस अवधि मं करीब 20 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 
Apr 24, 2021 10:40 (IST)
Corona India Update: लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा नए मामले 

शनिवार लगातार तीसरा दिन रहा जब देश में एक दिन में तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में महामारी के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 हो गए हैं.
Apr 24, 2021 09:17 (IST)
Corona Madhya Pradesh Update: कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया का कोरोना संक्रमण से निधन

NDTV संवाददाता के अनुसार जोबट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन हो गया. वह इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पिछले 14 दिनों से भर्ती थीं. पिछले दो दिन से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी. कलावती, पहली बार जोबट विधानसभा से साल 2018 में चुनाव जीत कर विधायक बनी थी. इसके पहले  वह झाबुआ जिला पंचायत की लगातार 4 बार अध्यक्ष रह चुकी हैं. 

Apr 24, 2021 09:15 (IST)

रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह करीब 6.30 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बोकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस 30,000 लीटर लिक्वीड ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आई है. अपर मुख्‍य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस मेडिकल ऑक्सीजन के दो टैंकर लेकर सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंची. हर टैंकर 15,000 लीटर क्षमता का है. 
Apr 24, 2021 09:12 (IST)

भारत में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 348 मरीजों की मौत तथा देश में महामारी से लगातार दूसरे दिन तीन लाख से अधिक नए मामलों की खबरों के बीच भारतीय एयरफोर्स ने 'प्राणवायु' के खाली कंटेनरों को देश के अलग-अलग फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है.
Apr 24, 2021 08:52 (IST)
लाॅकडाउन के दौरान भुवनेश्वर में वाहनों की जांच की जा रही है
Apr 24, 2021 08:51 (IST)
एम्स ने INI-CET PG 2021 प्रवेश परीक्षा स्थगित की
Apr 24, 2021 08:12 (IST)
Covid Madhya Pradesh Update:  जबलपुर में ऑक्सीजन खत्म होने से पांच कोरोना वायरस मरीजों की मौत, जांच के आदेश

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय ऑक्सीजन कथित रूप से खत्म हो जाने से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत हो गई। इस मामले में जबलपुर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली क्षेत्र) दीपक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गैलेक्सी अस्पताल में बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई. 

Apr 24, 2021 08:12 (IST)
Covid Delhi Update:  दो-तीन दिन में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू किया जाएगा: अधिकारी

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार दक्षिण दिल्ली स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र (एसपीसीसीसी) को दो-तीन दिन में फिर से शुरू किया जा सकता है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के मद्देनजर छतरपुर स्थित केंद्र में बनी सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है. 
Apr 24, 2021 08:11 (IST)
Covid Noida Update:  गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 1000 से अधिक मामले सामने आये, नौ और मरीजों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार जनपद गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 1000 से ज्यादा मामले सामने आये. वहीं संक्रमण की वजह से 9 और मरीजों की मौत हो गई जिससे जनपद में मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई.वहीं आज 353 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33,689 हो गई है. 
Apr 24, 2021 08:11 (IST)
Covid Delhi Update: दिल्ली में 24 घंटों में रिकॉर्ड मौतें 

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में रिकॉर्ड 348 लोगों की मौत, 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए। लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.43 प्रतिशत रही.

Apr 24, 2021 08:11 (IST)
Covid Uttar Pradesh Update:  भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव व रमेश दिवाकर का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. भाजपा के लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव (76) का शुक्रवार शाम यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. इसके पहले शुक्रवार सुबह औरैया जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर (56) का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था. 

Apr 24, 2021 08:11 (IST)
Covid Uttar Pradesh Update:  उत्तर प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है: प्रियंका गांधी

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश में पार्टी के जिला और शहर अध्यक्षों के साथ बातचीत की और लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा. इस दौरान, वाद्रा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है.
Apr 24, 2021 08:11 (IST)
Covid Chhattisgarh Update:  छत्तीसगढ़ में 17,397 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 17,397 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,22,965 हो गई है.  राज्य में शुक्रवार को 232 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 219 मरीजों की मौत हुई है. 

Apr 24, 2021 08:10 (IST)
Covid Jharkhand Update:  झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 7595 नए मामले, 106 मरीजों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7595 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,84,951 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 106 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,715 हो गई. 

Apr 24, 2021 08:10 (IST)
Covid World Update: रत के साथ निकटता से काम कर रहा है अमेरिका : व्हाइट हाउस

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका कोविड-19 संकट से निपटने में भारत की मदद करने के तरीके पहचानने के लिए उसके साथ निकटता से काम कर रहा है.व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका वैश्विक महामारी से जूझ रहे भारत के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति रखता है और संकट से निपटने में मदद करने के तरीके पहचानने के लिए राजनीतिक एवं विशेषज्ञों के स्तर पर भारतीय अधिकारियों के साथ निकटता से मिलकर काम कर रहा है. 
Featured Video Of The Day
US Election 2024: America के चुनाव पर यूं ही नहीं रहती है सबकी निगाह! जानिए क्या है बड़ी वजह | Apurva Explainer