भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 25,072 नए केस सामने आए, जो पिछले 160 दिनों में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे कम नए केस हैं. रविवार को कोरोना के 30,948 नए मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 389 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना अब तक 4,34,756 लोगों की जान ले चुका है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रिकवरी रेट बढ़कर 97.63 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 44,157 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,16,80,626 लोग ठीक है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 3,33,924 रह गई है, जो 155 दिन में सबसे कम है.
संक्रमण दर की बात करें तो डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत पर है जो कि लगातार 28 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं, वीकली पोजिटिविटी रेट 1.91 फीसदी है जो कि पिछले 59 दिनों से 3 फीसद के नीचे है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
केंद्र सरकार ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 57.05 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 3.44 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. (ANI)
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को अपनी रिपोर्ट में अक्टूबर में कोरोना वायरस की तीसरी वेव के पीक की चेतावनी दी. (ANI)
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,101 हो गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई है जिसे मिलकार प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 10,516 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में वर्तमान में केवल 86 मरीज उपचाराधीन हैं. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,101 संक्रमितों में से अब तक 7,81,499 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 623 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 4,01,51,368 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस के 231 नए मरीजों की पुष्टि हुई और दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य में कुल मामले 6,54,989 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 3858 पहुंच गई है. एक सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6384 है. सबसे ज्यादा 66 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में आए हैं. इसके बाद करीमनगर जिले में 22 और रंगारेड्डी जिले में 19 मरीज मिले हैं. राज्य के 33 में से चार जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है. बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को कुल 453 मरीज संक्रमण से उबर हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 6,44,747 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,302 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिनभर में 17 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,15,041 हो गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 10,079 है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 182 है. इनमें से चार की हालत नाजुक है. रक्षा बंधन के चलते राज्य में रविवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान रोक दिया गया. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 4,26,66,652 खुराकें दी जा चुकी हैं.