3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 25,072 नए केस सामने आए, जो पिछले 160 दिनों में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे कम नए केस हैं. रविवार को कोरोना के 30,948 नए मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 389 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना अब तक 4,34,756 लोगों की जान ले चुका है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रिकवरी रेट बढ़कर 97.63 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 44,157 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,16,80,626 लोग ठीक है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 3,33,924 रह गई है,  जो 155 दिन में सबसे कम है.

संक्रमण दर की बात करें तो डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत पर है जो कि लगातार 28 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं, वीकली पोजिटिविटी रेट 1.91 फीसदी है जो कि पिछले 59 दिनों से  3 फीसद के नीचे है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Aug 23, 2021 23:42 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,604 नए मामले, 25 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,604 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,02,489 हो गई. वहीं 25 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34,734 हो गई.
Aug 23, 2021 22:20 (IST)
मुंबई : धारावी में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, इस महीने में ऐसा आठवीं बार है जब मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया.
Aug 23, 2021 20:19 (IST)
दो खुराक ले चुके विमान यात्रियों की नहीं होगी आरटी-पीसीआर जांच
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना निरोधक टीके की दो खुराक ले चुके विमान यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी है.
Aug 23, 2021 20:04 (IST)
कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 93 और सिक्किम में 26 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 93 और सिक्किम में 26 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के 93 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,295 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,403 हो गई.
Aug 23, 2021 20:03 (IST)
दिल्ली : 24 घंटे में आए 17 केस
दिल्ली में नए कोरोना मामलों का आंकड़ा इस पूरे साल में सबसे कम दर्ज हुए हैं. 24 घंटे में आए 17 केस. 
लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,079 है.
Aug 23, 2021 16:20 (IST)
COVID-19 India: तमिलनाडु में 27 अगस्त से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर
तमिलनाडु थियेटर एंड मल्टीप्लेक्स ऑनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को कहा कि चेन्नई सहित राज्य के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर 27 अगस्त से खुल जाएंगे. सभी सिनेमाघर कोविड-19 के कारण करीब चार महीने से बंद थे. राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद सिनेमाघरों को आज से खोलने की अनुमति दे दी गयी है. सिनेमाघर मालिक इस सप्ताहांत से दर्शकों का स्वागत करने की तैयारी में हैं. 

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य में पहले से जारी कोविड लॉकडाउन को छह सितंबर तक बढ़ाने की घोषणा शनिवार को की, लेकिन साथ ही उन्होंने सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति भी दी. साथ ही सरकार ने सोमवार से बीच और पार्क को भी लोगों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है. (भाषा) 
Advertisement
Aug 23, 2021 15:25 (IST)
Coronavirus Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 292 नए मामले सामने आये
मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 292 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,472 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. छह और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 200 हो गई. रोजाना संक्रमण दर 13.95 फीसद रही तथा 2093 नमूनों की जांच के बाद 292 नये मामले सामने आये. 

मिजोरम में 5,982 मरीजों का उपचार चल रहा है और 46,290 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. रविवार को 872 मरीज ठीक हुए. स्वस्थ होने की दर 88.21 फीसदी और मृत्यु दर 0.38 फीसदी है. (भाषा)
Aug 23, 2021 15:19 (IST)
Coronavirus Live Updates: ओडिशा में कोविड-19 के 761 नये मामले, 68 मरीजों की मौत
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 761 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,01,698 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रदेश में संक्रमण से 68 और मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,426 हो गयी. 

प्रदेश में अभी 8,917 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 9,85,302 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं. प्रदेश में रविवार को 1,078 मरीज ठीक हुये हैं. संक्रमण की दर 5.70 प्रतिशत है. (भाषा)
Advertisement
Aug 23, 2021 14:21 (IST)
कोरोना वायरस अपेडट्स: कोविड-19 के कई वैरिएंट के खिलाफ रक्षा प्रदान करने वाले एंटीबॉडी का पता चला
अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसे एंटीबॉडी का पता लगाया है जो सार्स-सीओवी-2 वायरस के व्यापक स्वरूपों के खिलाफ अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करता है. 'इम्युनिटी' पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के निष्कर्षों से एंटीबॉडी आधारित नई उपचार पद्धतियां विकसित करने में मदद मिल सकती हैं, जिनकी क्षमता वायरस के विभिन्न स्वरूपों के सामने आने के बाद भी कम नहीं होती. 

अमेरिका स्थित 'वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसन इन सेंट लुइस' के प्रोफेसर और मुख्य अनुसंधानकर्ता माइकल एस डायमंड ने कहा, ''मौजूदा एंटीबॉडी कुछ स्वरूपों के खिलाफ कारगर हैं, लेकिन ये सभी स्वरूपों पर कारगर नहीं हैं.'' डायमंड ने कहा, ''यह वायरस समय और स्थान के साथ स्वरूप बदलना जारी रखेगा.'' उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से काम करने वाले प्रभावी एंटीबॉडी को मिलाकर नए संयोजन बनाने से व्यापक स्वरूपों से लड़ने में मदद मिल सकती है. (भाषा)

Aug 23, 2021 13:10 (IST)
COVID-19 India: राज्यों के पास वैक्सीन की 3.44 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध
केंद्र सरकार ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 57.05 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 3.44 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. (ANI)
Advertisement
Aug 23, 2021 11:55 (IST)
Coronavirus Updates: मिजोरम में फिर से खुलेंगे 300 से अधिक स्कूल
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त क्षेत्रों में 300 से अधिक स्कूलों को नए शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए फिर से खोले जाने की अनुमति दी गई है. स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने रविवार को बताया कि राज्य सरकार द्वारा आठ अगस्त को जारी किए गए कोविड​​-19 संबंधी नए दिशानिर्देशों के तहत आइजोल नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के बाहर स्थित उन इलाकों में स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई, जहां कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है.  (भाषा)

Aug 23, 2021 11:30 (IST)
Coronavirus Live Updates: अक्टूबर में पीक पर कोरोना की तीसरी लहर
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को अपनी रिपोर्ट में अक्टूबर में कोरोना वायरस की तीसरी वेव के पीक की चेतावनी दी. (ANI)
Advertisement
Aug 23, 2021 11:24 (IST)
कोविड-19 अपडेट: ठाणे में कोविड-19 के 196 नये मामले, पांच और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 196 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,49,596 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. पांच और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,244 हो गई है. जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. (भाषा) 
Aug 23, 2021 11:21 (IST)
कोरोना वायरस अपेडट्स: 24 घंटे में 389 मौतें
पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से हुई मौतें - 389

पिछले 24 घंटे में टीकाकरण - 7,95,543 डोज


Aug 23, 2021 10:16 (IST)
Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए केस
कुल टीकाकरण - 58.25 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में आए नए मामले- 25,072 

एक्टिव केस - 3,33,924;  जो 155 दिन में सबसे कम 

रिकवरी रेट - 97.63 प्रतिशत  

24 घंटे के दौरान ठीक हुए मरीज - 44,157 

कुल ठीक हुए मरीज- 3,16,80,626

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.91 प्रतिशत 

दैनिक संक्रमण दर - 1.94 फीसदी

कुल कोरोना टेस्ट - 50.75 करोड़ 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Aug 23, 2021 08:44 (IST)
Coronavirus Live Updates: जगन्नाथ मंदिर आज से खुलेगा, पुलिस ने मांगी श्रद्धालुओं से प्रतिक्रिया
पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर करीब चार महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुल रहा है. इससे एक दिन पहले, रविवार को पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे मंदिर जाने के अपने अनुभव को पुलिस के साथ साझा करें. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर में पुलिस सेवा को अपने अनुभवों के बारे में बता सकते हैं, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा. वे ऑनलाइन 'क्यूआर कोड' के जरिए भी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. (भाषा)
Aug 23, 2021 06:37 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले आए
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,101 हो गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई है जिसे मिलकार प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 10,516 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में वर्तमान में केवल 86 मरीज उपचाराधीन हैं. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,101 संक्रमितों में से अब तक 7,81,499 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 623 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 4,01,51,368 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.
Aug 23, 2021 06:19 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 231 नए मामले, दो की मौत
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस के 231 नए मरीजों की पुष्टि हुई और दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य में कुल मामले 6,54,989 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 3858 पहुंच गई है. एक सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6384 है. सबसे ज्यादा 66 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में आए हैं. इसके बाद करीमनगर जिले में 22 और रंगारेड्डी जिले में 19 मरीज मिले हैं. राज्य के 33 में से चार जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है. बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को कुल 453 मरीज संक्रमण से उबर हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 6,44,747 पहुंच गई है.
Aug 23, 2021 05:49 (IST)
गोवा में एक दिन में कोविड-19 के 76 नये मामले
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले आने के साथ ही राज्य में रविवार तक कुल 1,73,164 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,185 हो गयी है. राज्य में अभी तक कुल 1,69,080 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं फिलहाल कोविड-19 के 899 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को गोवा में 3,854 नमूनों की जांच की गई, राज्य में अभी तक कुल 11,64,004 नमूनों की जांच की गई है.
Aug 23, 2021 05:48 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,302 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिनभर में 17 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,15,041 हो गई है.  विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 10,079 है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 182 है. इनमें से चार की हालत नाजुक है. रक्षा बंधन के चलते राज्य में रविवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान रोक दिया गया. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 4,26,66,652 खुराकें दी जा चुकी हैं.
Featured Video Of The Day
Char Dham Yatra:: शीतकाल के लिए बंद हुए Kedarnath Dham के कपाट, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन