भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई. देश में इस साल सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 130 दिन पहले, यानी 12 नवम्बर को 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 12वें दिन मामलों में बढ़ोतरी के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. अभी कुल 3,34,646 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.87 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 72 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 212 लोगों की वायरस से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है. हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब वह 95.75 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नये मामले सामने आये तथा एक संक्रमित की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की स्थिति में होली सहित अन्य पर्व व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1525 नए मामले सामने आये हैं. राज्य में संक्रमितों हुए लोगों कुल संख्या 3,25,678 हो गई है. राज्य में सोमवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 505 लोगों ने घर में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) की अवधि को पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 और मरीजों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 310 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस अवधि में 114 लोग संक्रमण मुक्त हुए. राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और तापमान में वृद्धि के मद्देनजर एक अप्रैल से विद्यालयों को सिर्फ आधे दिन के लिए खोलने की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामलों के एक दिन बाद सोमवार को दैनिक मामलों में कुछ कमी के साथ 24,645 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,640 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,88,649 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में सबसे ज्यादा 1,607 दैनिक मामले 27 नवंबर को सामने आए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1348 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,77,075 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,908 हो गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामले 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 888 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,48,872 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 7 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10963 हो गई. इस दौरान 566 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,33,975 लोग ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के साथ ही राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों (Mumbai Coronavirus New Cases)में पिछले 22 दिनों के दौरान 3 गुना बढ़ोतरी हो गई है. मुंबई में सोमवार को कोरोना के 3260 नए मामले पाए गए, जबकि 28 फरवरी को महानगर में महज 1051 नए केस मिले थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में मास्क ना लगाकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 9 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और उनसे 45 लाख रुपये हासिल किए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.