4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई. देश में इस साल सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 130 दिन पहले, यानी 12 नवम्बर को 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 12वें दिन मामलों में बढ़ोतरी के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. अभी कुल 3,34,646 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.87 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 72 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 212 लोगों की वायरस से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है. हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब वह 95.75 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Mar 23, 2021 00:13 (IST)
उत्‍तर प्रदेश में 500 से ज्‍यादा नये संक्रमित मिले, मुख्‍यमंत्री ने सतर्कता के निर्देश दिये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नये मामले सामने आये तथा एक संक्रमित की मौत हो गई. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की स्थिति‍ में होली सहित अन्‍य पर्व व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं.
Mar 23, 2021 00:13 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1525 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1525 नए मामले सामने आये हैं. राज्य में संक्रमितों हुए लोगों कुल संख्या 3,25,678 हो गई है. राज्य में सोमवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 505 लोगों ने घर में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) की अवधि को पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 और मरीजों की मौत हुई है.
Mar 22, 2021 23:05 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 310 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 310 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस अवधि में 114 लोग संक्रमण मुक्त हुए. राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और तापमान में वृद्धि के मद्देनजर एक अप्रैल से विद्यालयों को सिर्फ आधे दिन के लिए खोलने की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है.
Mar 22, 2021 23:00 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,645 नए मामले, 58 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामलों के एक दिन बाद सोमवार को दैनिक मामलों में कुछ कमी के साथ 24,645 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई.
Mar 22, 2021 22:53 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1445 नए मामले, 10 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1445 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 10 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में कुल मामले 9,71,647 हो गए हैं और 12,444 लोगों की मौत हो चुकी है. यह लगातार सातवां दिन है जब एक दिन में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. रविवार को 1715 संक्रमितों का पता चला था.
Mar 22, 2021 21:41 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 1640 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,640 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,88,649 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में सबसे ज्यादा 1,607 दैनिक मामले 27 नवंबर को सामने आए थे.
Advertisement
Mar 22, 2021 21:30 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1348 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1348 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,77,075 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,908 हो गयी है.
Mar 22, 2021 21:26 (IST)
दिल्ली में फिर कोरोना के 800 से ज्यादा नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामले 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 888 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,48,872 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 7 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10963 हो गई. इस दौरान 566 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,33,975 लोग ठीक हो चुके हैं.
Advertisement
Mar 22, 2021 21:05 (IST)
मुंबई में 22 दिनों के दौरान तीन गुना बढ़ गए कोरोना के नए मामले, जानिए आज कितने नए मरीज मिले
महाराष्ट्र के साथ ही राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों (Mumbai Coronavirus New Cases)में पिछले 22 दिनों के दौरान 3 गुना बढ़ोतरी हो गई है. मुंबई में सोमवार को कोरोना के 3260 नए मामले पाए गए, जबकि 28 फरवरी को महानगर में महज 1051 नए केस मिले थे.
Mar 22, 2021 16:42 (IST)
जम्मू में मास्क न लगाने पर नौ हजार से अधिक लोगों पर लगाया गया जुर्माना
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में मास्क ना लगाकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 9 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और उनसे 45 लाख रुपये हासिल किए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Mar 22, 2021 15:25 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिये शुरु होगा अभियान
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जिलों में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की और लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए मास्क पहनने की जरूरत पर जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है.
Mar 22, 2021 14:04 (IST)
राज्यसभा सदस्य नरसिम्हा राव ने कोविड टीका लगवाया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने सोमवार को नोएडा जिला अस्पताल में कोविड टीका लगवाया। राव के अलावा उनकी पत्नी और सास ने भी कोविड टीके लगवाए. राव ने टीका लगवाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से बचाव व टीकाकरण के बेहतर उपाय किए गए हैं.
Advertisement
Mar 22, 2021 13:53 (IST)
कोरोना वायरस से संक्रमित सतीश कौशिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित अभिनेता और फिल्मकार सतीश कौशिक को यहां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. कौशिक ने 17 मार्च को ट्वीट कर बताया था कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं और घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं.
Mar 22, 2021 12:54 (IST)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित. खुद ट्वीट करके दी जानकारी
Mar 22, 2021 12:42 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 47 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 40,433 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में वायरस से 65 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 676 हो गई। राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है.
Mar 22, 2021 12:01 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में बीते तीन दिन में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 16,842 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अभी तीन मरीजों का इलाज चल रहा है.
Mar 22, 2021 11:20 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,03,455 हो गई है. इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,671 तक पहुंच गई है. राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Mar 22, 2021 11:06 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में सोमवार को एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,448 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आइजोल की 27 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है.
Mar 22, 2021 10:23 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,16,46,081 हो गए. वहीं, 212 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई. देश में अभी 3,34,646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Mar 22, 2021 10:11 (IST)
अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस का एक नया मामला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,039 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाए जाने के दौरान ये व्यक्ति संक्रमित पाया गया.
Mar 22, 2021 10:03 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 2,195 नए मामले, पांच और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 2,195 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,444 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले रविवार को सामने आए.
Mar 22, 2021 09:24 (IST)
दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए आज DDMA की बैठक
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज बुलाई गई DDMA (दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथॉरिटी) की बैठक. दोपहर 12:30 होगी DDMA की बैठक. बैठक में LG, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, चीफ सेक्रेटरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.
Mar 22, 2021 09:09 (IST)
नांदेड़ में 11 दिनों का कर्फ्यू
नांदेड़ : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां 11 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. 24 घंटों का कर्फ्यू बुधवार 24 मार्च से शुरू होगा.
Mar 22, 2021 08:23 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 496 नये मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 496 नये मरीज सामने आये जबकि एक मरीज की मौत हो गई. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 496 नये संक्रमितों के सामने आने के बाद राज्‍य के अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,07,050 हो गई है जबकि कानपुर देहात में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में अब तक जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,759 हो गई है.
Mar 22, 2021 08:22 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 476 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,25,424 हो गई. वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2798 हो गई. राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3585 हो गई है.
Mar 22, 2021 08:21 (IST)
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में विद्यालय बंद
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को कहा कि दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा. जन संपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग ने देर शाम आदेश जारी किया और यह आदेश राज्य संचालित और केंद्रीय के साथ-साथ निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा.
Mar 22, 2021 08:20 (IST)
पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 422 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,80,631 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से उत्तर 24 परगना जिले में दो मरीजों और हावड़ा जिले में एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,306 पर पहुंच गई.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Kolhapur में Congress के साथ हुआ बड़ा खेला, Madhurima Raje ने वापस लिया नाम