4 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,199 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई. वहीं, लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,05,850 हो गई है. वहीं संक्रमण से 83 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है. देश में संक्रमण से अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.22 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर 1.42 फीसदी है. आँकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गई, जो कि कुल मामलों का 1.36 फीसदी है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आँकड़ा पार किया था. 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, जबकि 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Feb 23, 2021 00:03 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के 315 नए मामले आए, 272 ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 315 नए मामले सामने आए, जिससे सोमवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,67,419 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,406 हो गई.
Feb 22, 2021 20:38 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 83 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 83 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई जिसमें 1206 रोगी उपचाराधीन हैं.
Feb 22, 2021 20:25 (IST)
बेंगलुरु के आवासीय परिसर में दस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बेंगलुरु स्थित एक आवासीय परिसर में दस लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Feb 22, 2021 20:19 (IST)
नगालैंड में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में सोमवार को कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया. स्वास्थ्य मंत्री एसपी फोम ने बताया कि राज्य में कुल मामले 12,192 हैं. राज्य में एक और मरीज के संक्रमण को मात देने के बाद, संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल तादाद 11,937 पहुंच गई है.
Feb 22, 2021 18:25 (IST)
कोविड-19 : नागपुर में सात मार्च तक लगाई गई पांबदी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को कहा कि नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से सात मार्च तक जिले में सख्त पाबंदी लगाई जा रही है. जिले के प्रभारी मंत्री राउत ने समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार से सात मार्च तक जिले के सभी सकूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे जबकि प्रमुख बाजार इस अवधि में शनिवार एवं रविवार को नहीं खुलेंगे.
Feb 22, 2021 18:21 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 128 नये मामले, एक मरीज की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 638028 हो गई जबकि मरने वालों की कुल संख्या 10901 हो गई.
Advertisement
Feb 22, 2021 14:56 (IST)
कर्नाटक ने केरल के साथ लगी सीमाएं फिर बंद कीं, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर कर्नाटक सरकार द्वारा केरल से आने-जाने वाले यात्रियों पर सख्ती बढ़ाने के साथ मंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले लोगों की परेशानियां एक बार फिर बढ़ गयी हैं.
Feb 22, 2021 14:16 (IST)
महाराष्ट्र : पालघर में पिछले दो दिनों में मास्क नहीं पहनने वाले 189 लोग पकड़े गये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर जिला में प्रशासन ने पिछले दो दिनों में मास्क नहीं पहनने वाले 189 लोगों को पकड़ा और उनसे 36,000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला. अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में बताया.

Advertisement
Feb 22, 2021 14:15 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि : पवार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए पहले से तय अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 6,971 मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,00,884 हो गयी.
Feb 22, 2021 13:13 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 547 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 547 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,60,725 हो गए. अधिकारी ने बताया कि ये सभी नए मामले रविवार को सामने आए.

Advertisement
Feb 22, 2021 10:04 (IST)
महाराष्ट्र मंत्री छगन भुजबल हुए कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र मंत्री छगन भुजबल हुए कोरोना पॉजिटिव
Feb 22, 2021 09:32 (IST)
भारत में कुल COVID-19 केस 1 करोड़ 10 लाख पार
भारत में कुल COVID-19 केस 1 करोड़ 10 लाख पार, पिछले 24 घंटे में 14,199 केस दर्ज
Advertisement
Feb 22, 2021 09:04 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 58 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,36,636 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 58 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 3,34,107 हो गई है. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.24 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है.
Feb 22, 2021 08:49 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या बढ़कर 2,59,427 हो गई गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,854 हो गयी है.
Feb 22, 2021 08:48 (IST)
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 21,425 हो गए. एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि रविवार को संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया और यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 349 है. वहीं 186 मरीजों के संक्रमण का इलाज चल रहा है.
Feb 22, 2021 08:48 (IST)
कोरोना वायरस: असम का स्कूल सात दिन के लिए सील, परिसर को निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुवाहाटी स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के एक अध्यापक के परिवार के सदस्य और एक अन्य अध्यापक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को रविवार से सात दिन के लिए सील कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि दोनों शिक्षक प्राधिकारियों को यह सूचित किए बिना कक्षाओं में पढ़ाने जा रहे थे कि वे संक्रमित हैं या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं.
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध