देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,199 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई. वहीं, लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,05,850 हो गई है. वहीं संक्रमण से 83 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है. देश में संक्रमण से अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.22 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर 1.42 फीसदी है. आँकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गई, जो कि कुल मामलों का 1.36 फीसदी है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आँकड़ा पार किया था. 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, जबकि 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 315 नए मामले सामने आए, जिससे सोमवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,67,419 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,406 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 83 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 83 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,626 हो गई जिसमें 1206 रोगी उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में सोमवार को कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया. स्वास्थ्य मंत्री एसपी फोम ने बताया कि राज्य में कुल मामले 12,192 हैं. राज्य में एक और मरीज के संक्रमण को मात देने के बाद, संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल तादाद 11,937 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को कहा कि नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से सात मार्च तक जिले में सख्त पाबंदी लगाई जा रही है. जिले के प्रभारी मंत्री राउत ने समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार से सात मार्च तक जिले के सभी सकूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे जबकि प्रमुख बाजार इस अवधि में शनिवार एवं रविवार को नहीं खुलेंगे.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 638028 हो गई जबकि मरने वालों की कुल संख्या 10901 हो गई.
महाराष्ट्र मंत्री छगन भुजबल हुए कोरोना पॉजिटिव
भारत में कुल COVID-19 केस 1 करोड़ 10 लाख पार, पिछले 24 घंटे में 14,199 केस दर्ज