देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन के कुल केस देश में बढ़कर 213 हो गए हैं. हालांकि, 90 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 54 केस सामने आए हैं. इस बीच, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,317 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 18.6 फीसदी ज़्यादा है. इस दौरान, एक दिन में कोरोना से मौत के 318 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से अब तक 4,78,325 लोग जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस घटे हैं. फिलहाल, देश में 78,190 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो पिछले 575 दिनों में एक्टिव केस का सबसे कम आंकड़ा है. पिछले 24 घंटों में 6,906 लोग ठीक हुए हैं. अब कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है.
भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले 38 दिनों से एक फीसद के नीचे है. यह 0.58 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत है, जो पिछले 79 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,161 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के नौ और मामले सामने आने के बाद ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम पहुंचे छह लोग और तिरुवनंतपुरम पहुंचे तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,366 हो गई. नए मामलों की पहचान 2,617 नमूनों की जांच के बाद हुई है. इनमें पुडुचेरी में 18 और माहे में तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 1,880 बनी हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,704 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते एक दिन में महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे मृतक संख्या 129 पर स्थिर है. केंद्र शासित क्षेत्र में अभी कोविड के तीन मरीज उपचाराधीन हैं. दो मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 7,572 हो गई है.
झारखंड के कोडरमा में एक दिन में कोविड-19 के 12, जबकि राजधानी रांची नौ नये मामले सामने आने के बाद राज्य में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है.
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को एकाएक कोडरमा में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये. (भाषा)
पुडुचेरी में मंगलवार पूर्वाह्न नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,345 हो गई.
ओडिशा में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के कम से कम दो नये मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में यह नये स्वरूप के पहले मामले हैं.
ब्रिटेन की यात्रा कर मंगलवार को गोवा पहुंचे चार यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए. इसके अलावा महामारी से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 25,102 पर पहुंच गई.
जम्मू-कश्मीर में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 104 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,036 हो गई है. वहीं, इस दौरान एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
केंद्र ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है.
तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 602 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,41,013 हो गयी, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,691 पर पहुंच गयी.
तेलंगाना में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के चार नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी।
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 2,748 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,10,738 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 233 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 45,155 हो गई.