4 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 46,232 नये मामले सामने आये, जिसके बाद COVID-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 90,50,597 हो गई. वहींं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 564 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,32,726 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित (Active Corona Cases) 4,39,747 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि सफल इलाज के बाद 84,78,124 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 49,715 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
Here are the live updates on India Coronavirus Cases:
Nov 21, 2020 23:40 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आये , 62 और रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई.
Nov 21, 2020 22:11 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,700 नए मामले, 11 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,700 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,91,246 तक पहुंच गयी.
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,700 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,91,246 तक पहुंच गयी.
Nov 21, 2020 20:43 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 116 नए मामले सामने आए, तीन और मरीजों की मौत
गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 116 नए मरीज सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,748 हो गई. वहीं, संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 675 हो गयी.
गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 116 नए मरीज सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,748 हो गई. वहीं, संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 675 हो गयी.
Nov 21, 2020 19:26 (IST)
कोरोना वायरस: झारखंड में दो और लोगों की मौत, संक्रमण के 185 नए मामले आए सामने
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसके चलते राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 939 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 185 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,07,157 हो गयी.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसके चलते राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 939 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 185 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,07,157 हो गयी.
Nov 21, 2020 18:42 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 16 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,146 तक पहुंच गई. इसके अलावा संक्रमण के 3,007 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,40,676 हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 16 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,146 तक पहुंच गई. इसके अलावा संक्रमण के 3,007 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,40,676 हो गई है.
Nov 21, 2020 17:00 (IST)
कोरोनावायरस के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस का सख्त रवैया
कोरोनावायरस के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. पुलिस बिना मास्क वालों के चालान काट रही है. पुलिस ने अभी तक करीब 1,70,000 लोगों को जागरूक किया है. इसके साथ ही उल्लंघन करने वाले 38,626 लोगों के चालान काटे गए हैं. पुलिस ने अब तक कुल 1 करोड़ 93 लाख 13 हजार का जुर्माना जमा किया है.
Advertisement
Nov 21, 2020 15:31 (IST)
ट्रंप का सबसे बड़ा बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Nov 21, 2020 14:56 (IST)
गोवा के स्कूलों में शनिवार से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगने लगीं
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण करीब आठ महीने से बंद चल रहे स्कूलों को खोलने का काम धीरे-धीरे शुरू हो गया है. गोवा के स्कूलों में शनिवार से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगने लगीं.
Advertisement
Nov 21, 2020 14:46 (IST)
अंडमान निकोबार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4617 हुई
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान निकोबार (Andman Nicobar) द्वीप समूह में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 13 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4617 हो गई है.
Nov 21, 2020 14:44 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 65 और मरीज सामने आए
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 (Coronavirus) के 65 और मरीजों के सामने आने से केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 36,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
Advertisement
Nov 21, 2020 13:38 (IST)
कर्नाटक में बिना मास्क के खरीदारी करने निकले लोग
कर्नाटक के कालाबुर्गी जिले में लोगों के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना का मामला सामना आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कालाबुर्गी में लोग बिना मास्क पहने खरीदारी करते हुए नजर आए. गुलबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अधीक्षक का कहना है, "विशेष रूप से युवाओं से एक विनम्र अनुरोध है कि फेस मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने जैसे सभी एहतियाती उपायों का पालन करें."
कर्नाटक के कालाबुर्गी जिले में लोगों के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना का मामला सामना आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कालाबुर्गी में लोग बिना मास्क पहने खरीदारी करते हुए नजर आए. गुलबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अधीक्षक का कहना है, "विशेष रूप से युवाओं से एक विनम्र अनुरोध है कि फेस मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने जैसे सभी एहतियाती उपायों का पालन करें."
Nov 21, 2020 13:20 (IST)
भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर ने कोविड-19 की संभावित इलाज की पहचान की
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर ने कोविड-19 मरीजों के फेफड़ों में होने वाली प्राणघातक क्षति और अंगों के बेकार होने से रोकने के लिए संभावित रणनीति अथवा इलाज पद्धति की खोज की है. भारत में जन्मीं और टेनेसी की सेंट ज्यूड चिल्ड्रेन रिसर्च हॉस्पिटल में बतौर अनुसंधानकर्ता तैनात डॉ.तिरुमला देवी कन्नेगांती का इससे संबंधित अनुंसधान जर्नल 'सेल' के ऑनलाइन संस्करण में प्रकाशित हुआ है। इसमें उन्होंने चूहों पर अध्ययन के दौरान पाया कि कोविड-19 होने की स्थिति में कोशिकाओं में सूजन की वजह से अंगों के बेकार होने का संबंध 'हाइपरइनफ्लेमेटरी' प्रतिरोध है जिससे अंतत: मौत होती है और इस स्थिति से बचाने वाली संभावित दवाओं की उन्होंने पहचान की.
Advertisement
Nov 21, 2020 12:40 (IST)
दक्षिण एशिया में कोविड-19 का स्वास्थ्य क्षेत्र से ज्यादा आर्थिक असर: रिपोर्ट
भाषा की खबर के मुताबिक, दक्षिण एशिया में कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य क्षेत्र पर चुनौतियों के मुकाबले आर्थिक मोर्चे पर कहीं बड़ा संकट लेकर आई है. यह आकलन शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में किया है. हडसन इंस्टीट्यूट थिंक टैंक ने शुक्रवार को 'नौ महीने कोविड-19 के : दक्षिण एशिया पर असर' शीर्षक से रिपोर्ट जारी की, जिसके सह लेखक अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी और अर्पणा पांडे हैं. हक्कानी ने कहा, ''दक्षिण एशिया पर कोविड-19 के आर्थिक परिणाम इस क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से भी अधिक साबित हो रहे हैं. विभिन्न दक्षिण एशियाई देश विभिन्न तरीकों से महामारी से निपटे हैं, लेकिन कुल मिलाकर आर्थिक कीमत स्वास्थ्य सेवाओं परिणामों से कहीं अधिक है.''
Nov 21, 2020 10:43 (IST)
पिछले 24 घंटे में करीब 50,000 लोग हुए ठीक
एनडीटीवी के संवाददाता के अनुसार, देश में कोरोनावायरस से रिकवरी होने वाले मरीज़ों की संख्या काफी अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 49,715 मरीज़ ठीक हुए है जबकि अब तक कुल 84,78,124 मरीज़ कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 10,66,022 टेस्ट हुए. अब तक कुल टेस्ट 13,06,57,808 हुए हैं.
Nov 21, 2020 10:08 (IST)
भारत में एक्टिव केस की संख्या 4.39 लाख
एनडीटीवी के संवाददाता के अनुसार, देश में कोरोना रिकवरी रेट 93.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. एक्टिव मरीज़ 4.85 प्रतिशत है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,39,747 है. वहीं, कोरोना से डेथ रेट 1.46 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.33 फीसदी है.
Nov 21, 2020 09:56 (IST)
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 90 लाख के पार
देश भर में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 46,232 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 90,50,597 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 49,715 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं लेकिन 564 की मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कुल 1,32,726 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है.
देश भर में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 46,232 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 90,50,597 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 49,715 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं लेकिन 564 की मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कुल 1,32,726 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है.
Nov 21, 2020 07:42 (IST)
कोरोना से पहले ही 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' की महामारी का शिकार हुआ देश: अंसारी
पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को यहां कहा कि आज देश ऐसे 'प्रकट और अप्रकट' विचारों एवं विचारधाराओं से खतरे में दिख रहा है जो उसको 'हम और वो' की काल्पनिक श्रेणी के आधार पर बांटने की कोशिश करती हैं.
Nov 21, 2020 07:42 (IST)
छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 1842 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 1842 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,404 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 108 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.
Nov 21, 2020 07:42 (IST)
कुछ यात्रियों के संक्रमित मिलने के बाद हांगकांग ने एअर इंडिया की उड़ानों पर पांचवीं बार रोक लगाई
इस सप्ताह एअर इंडिया की एक उड़ान से कुछ यात्रियों के हांगकांग पहुंचने पर उन्हें कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद हांगकांग की सरकार ने दिल्ली से एअर इंडिया की उड़ानों पर तीन दिसंबर तक रोक लगा दी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Nov 21, 2020 07:41 (IST)
कोविड-19 टीके के लिए कोई वीआईपी श्रेणी नहीं, कोरोना योद्धाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी मायने रखती है इसलिए कोविड-19 से बचाव के लिए टीके के लिए कोई भी वीआईपी अथवा गैर वीपीआईपी श्रेणी नहीं होनी चाहिए बल्कि इसके लिए कोरोना योद्धाओं,वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि टीके के वितरण की योजना केन्द्र सरकार बनाएगी, लेकिन वह ''प्राथमिकता आधारित'' टीकाकरण को वरीयता देंगे जिसकी ''प्रकृति राजनीतिक न हो कर तकनीकी होगी.''
Nov 21, 2020 06:44 (IST)
झारखंड में संक्रमण के 185 नये मामले, कुल संख्या 1,07,157 हुई
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 939 हो गयी, वहीं संक्रमण के 185 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,157 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 939 हो गयी झारखंड में 1,03,624 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
Nov 21, 2020 06:01 (IST)
प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले
प्रयागराज जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,834 हो गए. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिससे यहां कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 334 हो गई.
Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch in Patna: आखिर बिहार में पुष्पा को क्यों पड़ा झुकना? | Allu Arjun