4 years ago

देश में कोविड-19 के 14,264 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई. लगातार चौथे दिन नए दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. सुबह आठ बजे तक के आँकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 90 नई मृत्यु होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई. बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है, जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.25 प्रतिशत हो गई है.वहीं, मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख के नीचे बनी हुई है. आँकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,45,634 है, जो कुल मामलों का 1.32 प्रतिशत है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Feb 21, 2021 23:33 (IST)
लापरवाही के कारण मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले : विशेषज्ञ
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कुछ सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के बाद अब इस महामारी के नये मामले प्रदेश में विशेष रूप से इंदौर में बढ़ने लगे हैं. विशेषज्ञों ने इसके लिए इस बीमारी से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों के पालन में लापरवाही को जिम्मेदार बताया है.
Feb 21, 2021 23:18 (IST)
अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो फिर लॉकडाउन लगाना पड़ेगा : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Maharashtra) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज (शुक्रवार) कहा, 'बहुत दिनों से आपसे बात करने का प्रयत्न कर रहा था लेकिन आजकल आप घर पर कहां रहते हैं. कोरोना को राज्य में आए लगभग एक साल हो चुका है. शुरुआत में पता भी नहीं था कि करना क्या है लेकिन अब वैक्सीन देने का काम शुरू है. लगभग 9 लाख कोविड योद्धाओं को यह दिया जा रहा है. अगर अगले कुछ दिनों तक कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सख्ती बढ़ाई जाएगी. लॉकडाउन भी लगाया जाएगा.'
Feb 21, 2021 21:43 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के 283 नए मामले, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को 283 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद कुल मामले 2,67,104 हो गए हैं जबकि एक और संक्रमित की मौत के बाद मृतक संख्या 4405 पहुंच गई है.
Feb 21, 2021 21:03 (IST)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,971 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले कुछ द‍िनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,971 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 21,00,884 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 35 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़ कर 51,788 हो गई.

Feb 21, 2021 20:52 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 के 121 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही, राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,69,730 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य में कुल मृतक संख्या 3,042 पर स्थिर है.
Feb 21, 2021 19:39 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 39 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के 39 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 54,562 हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुल मृतक संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 787 है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 488 मरीज अभी उपचाराधीन हैं, जबकि अब तक 53,287 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
Advertisement
Feb 21, 2021 16:58 (IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई और अब वह संक्रमणमुक्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. इससे पहले 64 वर्षीय रूपाणी के 15 फरवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वड़ोदरा में स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रूपाणी बेहोश हो गए थे, जिसके अगले दिन उनकी जांच की गई थी.
Feb 21, 2021 16:38 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 145 नए मामले, दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 145 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,37,900 हो गई. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए जाने की दर गिरकर 0.23 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से दो और लोगों की मौत के बाद शहर में मृतक संख्या बढ़कर 10,900 हो गई.
Advertisement
Feb 21, 2021 14:46 (IST)
पूनावाला ने दूसरे देशों से धैर्य रखने को कहा, भारत की जरूरतों को प्राथमिकता देने का निर्देश
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने रविवार को कोविड-19 वैक्सीन का इंतजार कर रहे देशों से धैर्य रखने का आग्रह किया और कहा कि कंपनी भारत की जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है.
Feb 21, 2021 14:46 (IST)
केरल सरकार ने केंद्र से कोविड-19 टीके की अधिक खुराक देने का आग्रह किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य को कोविड-19 टीके की अधिक खुराक देने का आग्रह किया है और ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए फिर से पंजीकरण कराने की अनुमति मांगी है, जो अब तक किसी कारणवश टीका नहीं लगवा सके हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को इस संबंध में एक पत्र लिखा है.
Advertisement
Feb 21, 2021 12:16 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 163 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस के 163 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.97 लाख हो गई. वहीं संक्रमण से एक और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,624 हो गई। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
Feb 21, 2021 10:45 (IST)
अंडमान-निकोबार में पिछले तीन दिनों में कोविड​​-19 को कोई नया मामला नहीं आया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गत तीन दिनों में कोविड-19 का कोई भी नया मामला नहीं आया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5,014 मामले हैं.

Advertisement
Feb 21, 2021 10:44 (IST)
नोएडा में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्ध नगर मे रविवार सुबह तक कोविड-19 से संक्रमित पांच और मरीज सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित आठ मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 58 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Feb 21, 2021 10:04 (IST)
भारत में संक्रमण के एक दिन में 14,264 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 14,264 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हुई, जिनमें से 90 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई.
Feb 21, 2021 09:45 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस के 508 नए मामले आए सामने, आठ और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही महाराष्ट्र के इस जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,176 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आठ और मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई. जिले में संक्रमण के कारण अब तक कुल 6,235 लोगों की मौत हो चुकी है.
Feb 21, 2021 08:57 (IST)
मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 257 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 257 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,59,128 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,850 हो गयी है. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Feb 21, 2021 08:57 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 263 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 263 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,732 हो गई है. राज्य में शनिवार को 23 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में संक्रमित दो और मरीजों की मौत हुई है.
Feb 21, 2021 08:56 (IST)
असम में कोविड-19 के 16 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में शनिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत करीब 5,784 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया. वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 1,50,018 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है.
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!