4 years ago

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हो गयी, जबकि 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार की सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,95,041 नए मामले आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21 लाख से अधिक हो गयी.देश में लगातार 42 वें दिन मामलों में बढ़ोतरी से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,57,538 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 13.82 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर भी घटकर 85.01 प्रतिशत रह गयी है.

देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1,32,76,039 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण से मरने वाले 2,023 लोगों में 519 महाराष्ट्र से, 277 दिल्ली से, 191 छत्तीसगढ़ से, 162 उत्तर प्रदेश से, 149 कर्नाटक से, 121 गुजरात से, 77 मध्य प्रदेश से, 64 राजस्थान से, 60 पंजाब से, 51 बिहार से, 48 तमिलनाडु से, 46 पश्चिम बंगाल से, 45 झारखंड से और 35-35 लोग हरियाणा तथा आंध्र प्रदेश से हैं. देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,82,553 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 61,343 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13,646 की कर्नाटक में, 13,205 की मौत तमिलनाडु में हुई है. दिल्ली में 12,638 लोगों, पश्चिम बंगाल में 10,652 लोगों, उत्तर प्रदेश में 10,159 लोगों, पंजाब में 8,045 और आंध्र प्रदेश में 7,472 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है.
 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Apr 22, 2021 00:32 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण से और 45 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण से अभी तक कुल 1547 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के 4,969 नये मामले सामने आये हैं, अभी तक कुल 1,72,315 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Apr 21, 2021 22:12 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 4802 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक दिन में करीब 60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. राज्य में बुधवार को 4802 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,34,012 हो गई हैं.
Apr 21, 2021 22:10 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,558 और गोवा में 1,502 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में एक दिन कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 23,558 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12.22 लाख हो गई. इसके अलावा 116 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 13,762 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Apr 21, 2021 22:08 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 4802 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक दिन में करीब 60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. राज्य में बुधवार को 4802 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,34,012 हो गई हैं.
Apr 21, 2021 21:44 (IST)
तमिलनाडु में संक्रमण के 11,681 नए मामले, 53 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,681 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10,25,059 हो गए, वहीं 53 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 13,258 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Apr 21, 2021 21:43 (IST)
बिहार में पहली बार एक दिन में सामने आए कोरोना के 12000 से ज्यादा नए मामले
बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में पहली बार 12 हजार से भी ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 12222 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़कर 63746 हो गई.

Advertisement
Apr 21, 2021 19:37 (IST)
हिमाचल प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 823 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 823 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद बढ़कर 80,233 हो गई है जबकि 13 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,219 हो गई.
Apr 21, 2021 15:33 (IST)
दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन क्लासेस पर रोक लगाई गई 


NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को ऑनलाइन/सेमी ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटीज को समर वेकेशन की अवधि तक सस्पेंड करने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग को ये जानकारी मिली थी कि समर वेकेशन घोषित होने के बावजूद कई प्राइवेट स्कूल बिना किसी ब्रेक के फिजिकल क्लासरूम लर्निंग के नाम पर रेगुलर ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं. जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया है.

Advertisement
Apr 21, 2021 15:32 (IST)
 महाराष्‍ट्र के नासिक में अस्‍पताल के बाहर टैंकर से ऑक्‍सीजन लीक होने से 22 की मौत

 NDTV संवाददाता के अनुसार महाराष्‍ट्र के नासिक में एक अस्‍पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से से 22 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के कारण ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की व्‍यवस्‍था को आधे घंटे तक रोकना पड़ा.जानकारी के अनुसार, यह हादसा शहर के जाकिर हुसैन अस्‍पताल के पास हुआ. 

Apr 21, 2021 15:31 (IST)
Noida Covid Update: नोएडा में इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाला शख्स गिरफ्तार

NDTV संवाददाता के अनुसार नोएडा में रेमडीसीवीर   इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले एक शख्स को नोएडा सेक्टर 20 थाने में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 105 वायल्स इंजेक्शन बरामद हुए हैं और एक लाख 54 हज़ार रुपये बरामद किया है. नोएडा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन कर गिरफ्तार किया है. 
Advertisement
Apr 21, 2021 15:28 (IST)
Corona MP Update: मध्यप्रदेश में टीकाकरण निशुल्क 

NDTV संवाददाता के अनुसार मध्यप्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगो का टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा. 
Apr 21, 2021 13:41 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 4,599 नए मामले, 49 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कोविड-19 के 4,599 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,987 हो गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि नए मामलों का पता मंगलवार को चला. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से 49 और लोगों की मौत होने से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,031 हो गयी है और मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है. 

Advertisement
Apr 21, 2021 13:41 (IST)
DRDO पानीपत-हिसार में दो कोविड-19 अस्पताल स्थापित करेगा : अनिल विज

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार रक्षा अनुंसधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) हरियाणा के हिसार और पानीपत में कोविड-19 मरीजों को समर्पित 500-500 बिस्तरों के दो अस्पताल स्थापित करेगा, यह जानकारी बुधवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी. 

Apr 21, 2021 13:40 (IST)
नया टीका कोविड-19 के मौजूदा, भविष्य के स्वरूपों से बचाव उपलब्ध करा सकता है : वैज्ञानिक

समार एजेंसी भाषा के अनुसार एक नये प्रायोगिक कोविड-19 टीके के पशुओं पर शुरुआती परीक्षण में आशाजनक परिणाम सामने आए हैं. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह टीका नये कोरोना वायरस के मौजूदा और भविष्य के स्वरूपों से बचाव उपलब्ध कराएगा तथा इसकी एक खुराक की कीमत करीब एक डॉलर है. 
Apr 21, 2021 13:40 (IST)
कोविशील्ड अब राज्यों को 400 रुपये प्रति डोज़ में मिलेगी

NDTV संवाददाता के अनुसार सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन राज्य सरकारें 400 रुपए प्रति डोज खरीद पाएंगी, वहीं प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपए देने होंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार को यह 150 रुपये प्रति डोज मिलती रहेगी. 
Apr 21, 2021 12:01 (IST)
Delhi Corona Update: सीएम केजरीवाल और एलजी बैजल की बैठक जारी 

NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की अहम बैठक. 11 बजे यह बैठक शुरू हुई. बैठक में ऑक्सीजन की समस्या के अलावा संक्रमण मामले और मौतों पर भी चर्चा होगी. 
Apr 21, 2021 11:43 (IST)
दिल्ली के बड़े अस्पतालों में 21 अप्रैल सुबह 8 बजे ऑक्सीजन की स्थिति (इतने घंटे की ऑक्सीजन बची) 


 दिल्ली सरकार के अस्पताल 

- आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल- 9 घंटे
- अंबेडकर नगर हॉस्पिटल- 24 घंटे
- बुराड़ी हॉस्पिटल- 10 घंटे
- दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल- 24 घंटे - डॉ बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल- 10 घंटे 
- गुरु तेग बहादुर अस्पताल- 9 घंटे - लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल- 12 घंटे 
- राजीव गांधी हॉस्पिटल- 11 घंटे
- संजय गांधी हॉस्पिटल- 3 घंटे

 बड़े प्राइवेट अस्पताल 

-बत्रा हॉस्पिटल, तुगलकाबाद- 9 घंटे  -बीएल कपूर हॉस्पिटल, पूसा रोड-  48 घंटे 
- होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला- 9 घंटे 
- इंद्रप्रस्थ अपोलो-  12 से 14 घंटे - -महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल- 24 घंटे -मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज - 20 घंटे -वेंकटेश्वर हॉस्पिटल- 5.5 घंटे
-  श्री बालाजी एक्शन हॉस्पिटल- 36 घंटे  -सेंट स्टीफन हॉस्पिटल- 12 से 15 घंटे - -मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग - 9 घंटे - -गंगाराम हॉस्पिटल- 24 घंटे 

Apr 21, 2021 11:04 (IST)
Corona Update India: कोविड-19 के मामले महीने वार

जनवरी: 4,79,409 

फरवरी: 3,50,548

मार्च: 10,25,863

अप्रैल: (21 अप्रैल तक): 34,66,795 

Apr 21, 2021 11:01 (IST)
Corona News Live: एमएस धोनी के माता-पिता कोविड पॉजिटिव

NDTV संवाददाता के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी कोविड पॉज़िटिव हुए, रांची के निजी अस्पताल में भर्ती.

Apr 21, 2021 11:00 (IST)
Corona Update India: तिहाड़ जेल में बन्द पूर्व बाहुबली सांसद  शाहबुद्दीन कोरोना संक्रमण की चपेट में

तिहाड़ जेल में बन्द पूर्व बाहुबली सांसद  शाहबुद्दीन कोरोना पॉजीटिव पाए गए. तिहाड़ की 2 नंबर जेल की हाई सुरक्षा सेल में बन्द हैं.  कल रात हालत गम्भीर होने पर, DDU अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल स्थिति ठीक बताई जा रही है. 


Apr 21, 2021 10:26 (IST)
Delhi Corona Update: दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंची

NDTV संवाददाता के अनुसार  दिल्ली सरकार के अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कल रात ऑक्सीजन पहुंची. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 'हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है'
Apr 21, 2021 10:24 (IST)
Delhi Corona Update: एलएनजेपी अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंची

NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में रात को ऑक्सीजन की 10 टन सप्लाई पहुंची. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मौजूदा स्तिथि के लिए इतनी ऑक्सीजन पर्याप्त है. 
Apr 21, 2021 10:24 (IST)
लगातार सातवें दिन 2 लाख से ज्यादा नए मामले 

20 अप्रैल : 2,59,170

19 अप्रैल : 2,73,810

18 अप्रैल : 2,61,500

17 अप्रैल : 2,34,692

16 अप्रैल: 2,17,353

15 अप्रैल : 2,00739

14 अप्रैल : 1,84,372

Apr 21, 2021 09:58 (IST)
Corona Live Update: कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड:

24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामले: 2,95,041
24 घंटों में कोरोना के कारण हुई मौत: 2023
Apr 21, 2021 08:16 (IST)
Odisha Corona Update: ओडिशा की राजधानी में सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए बंद

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 581 नए मामले सामने आने के बाद स्थानीय नगर पालिका अधिकारियों ने बुधवार से सभी धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद किए जाने की घोषणा की।
Apr 21, 2021 08:16 (IST)
Gujarat Corona Update:  फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं : रूपाणी

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार  कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है. रूपाणी ने यहां संवाददाताओं से कहा,'' जरूरत पड़ने पर हम लॉकडाउन लगाने के बारे में विचार करेंगे. फिलहाल इस प्रकार की कोई जरूरत नहीं हैं। राज्य के 20 शहरों में रात का कर्फ्यू है और अगर मामले बढ़े तो हम अन्य शहरों में भी इस प्रकार के कर्फ्यू लगाएंगे.''
Apr 21, 2021 08:16 (IST)
Himachal Corona Update:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया


समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत इस सप्ताह से सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है. मंगलवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. प्रशासन ने रोजाना रात आठ बजे से सुबह छह बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगा दी है. 
Apr 21, 2021 08:16 (IST)
Corona virus India Update:  प्रधानमंत्री ने दूरदर्शिता के अभाव को छिपाने के लिये कोविड-19 को नजरअंदाज किया: प्रशांत किशोर

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूरदर्शिता और समझ के अभाव को छिपाने के लिये कोविड-19 संकट को नजरअंदाज किया. किशोर फिलहाल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चुनाव रणनीति संभाल रहे हैं. 
Apr 21, 2021 08:16 (IST)
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 15,625 नए मामले

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,625 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,74,299 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 15,625 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 2225, दुर्ग से 1679, राजनांदगांव से 825, बालोद से 413, बेमेतरा से 200, कबीरधाम से 279, धमतरी से 472, बलौदाबाजार से 1036, महासमुंद से 450, गरियाबंद से 347, बिलासपुर से 1330, रायगढ़ से 998, कोरबा से 990, जांजगीर चांपा से 985, मुंगेली से 379, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 209, सरगुजा से 636, कोरिया से 329, सूरजपुर से 268, बलरामपुर से 230, जशपुर से 393, बस्तर से 220, कोंडागांव से 112, दंतेवाड़ा से 48, सुकमा से 24, कांकेर से 473, नारायणपुर से 23, बीजापुर से 48 और अन्य राज्य से चार मामले हैं.

Apr 21, 2021 08:15 (IST)
Pakistan Corona News Update: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से संक्रमित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. 

Featured Video Of The Day
Hottest Year: 2024 में पार हुआ तापमान का 'लाल निशान', Report ने बढा़ई Tension