3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,23,58,829 पहुंच गई. कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत हो गई जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक, 540 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,33,589 पर पहुंच गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,63,605 हो गई जो 150 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 524 की कमी आयी है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Aug 20, 2021 22:13 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,365 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,365 नए मामले सामने आए और 105 लोगों की मौत हुई, जबकि वायरल संक्रमण से 6,384 मरीज ठीक हो गए.
Aug 20, 2021 20:00 (IST)
आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,435 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर 20,00,038 हो गई है. वहीं, महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,702 हो गई है.
Aug 20, 2021 16:18 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57 नए मामले दर्ज किए गए
Aug 20, 2021 16:16 (IST)
मिजोरम में संक्रमण के 522 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में 106 बच्चों समेत कम से कम 522 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,959 हो गई.

Aug 20, 2021 16:16 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 120 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,919 हो गई है. इसके अलावा एक रोगी की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 255 तक पहुंच गई है.
Aug 20, 2021 16:16 (IST)
अंडमान-निकोबार में संक्रमण के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,553 हो गई.
Advertisement
Aug 20, 2021 06:55 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,225 नये मामले, 154 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र (Maharashtra) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 5,225 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,11,570 हो गई, जबकि 154 और मरीज़ों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,567 तक पहुंच गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 5,557 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,14,921 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57,579 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 96.93 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत है.
Aug 20, 2021 06:23 (IST)
भारत में अब तक कोविड टीके की 57.16 करोड़ से अधिक खुराक दी गई: सरकार
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें बृहस्पतिवार को दी गई 48 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 26,66,831 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली, जबकि 6,01,437 को दूसरी खुराक दी गई. बयान में कहा गया, "टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है और कुल 1,79,43,325 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.'' मंत्रालय ने कहा कि देशभर में अब तक कुल 57,16,71,264 खुराकें दी गई हैं.
Advertisement
Aug 20, 2021 06:22 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए वहीं, दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई.स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान बांदा और बुलंदशहर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22789 हो गई.इस अवधि में 29 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में इस वक्त 407 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 236000 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक छह करोड़ 99 लाख नमूने जांचे जा चुके हैं.
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में एक और आतंकी हमला, 48 घंटे में पांच आतंकी वारदाते | NDTV GROUND REPORT