4 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates: भारत में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के 20,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,079 नए मामले दर्ज होने के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.03 करोड़ पर पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटों यानी एक दिन में Covid-19 की वजह से 224 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,49,218 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में लगातार 12 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2.5 लाख से कुछ अधिक लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.42 प्रतिशत है. इस बीच, कोरोनावायरस टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों को जांचने और परखने के लिए देशभर में ड्राई रन चल रहा है.
Here are the LIVE Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
Jan 02, 2021 21:26 (IST)
वैक्सीन पर कल सकती है अंतिम मुहर
देश के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया डॉ वी जी सोमानी रविवार सुबह 11:00 बजे मीडिया को अपना बयान देंगे. सूत्रों का कहना है कि सरकारी पैनल सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड के टीके कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सिन ने हरी झंडी देते हुए डीसीजीआई को भेजा है, जिस पर सोमानी कल स्थिति साफ करेंगे.
देश के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया डॉ वी जी सोमानी रविवार सुबह 11:00 बजे मीडिया को अपना बयान देंगे. सूत्रों का कहना है कि सरकारी पैनल सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड के टीके कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सिन ने हरी झंडी देते हुए डीसीजीआई को भेजा है, जिस पर सोमानी कल स्थिति साफ करेंगे.
Jan 02, 2021 19:25 (IST)
भारत बायोटेक की वैक्सीन को भी मिली मंजूरी - सूत्र
सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की वैक्सीन COVAXIN को मंजूरी देने के लिए सिफारिश DCGI को भेजी. इससे पहले ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड को कमेटी ने मंजूरी देते हुए दवा नियामक डीसीजीआई के पास अंतिम निर्णय के लिए भेजा था
Jan 02, 2021 15:46 (IST)
दिल्ली के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क
एनडीटीवी के संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा. कोविड टीकाकरण केंद्रों को अस्पतालों से जोड़ा जाएगा. टीका लगाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक एक दिन में एक लाख लोगों के टीकाकरण की तैयारियां कर ली हैं.
Jan 02, 2021 15:45 (IST)
अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने वैक्सीन की विश्वनीयता पर सवाल उठाए, कहा, हमारी सरकार आएगी तो हर किसी को मुफ्त टीका दिया जाएगा.
Jan 02, 2021 15:45 (IST)
पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को मुफ्त में लगाई जाएगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, "कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण में देशभर में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी. इसमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं. प्राथमिकता सूची में बाकी बचे 27 करोड़ लाभार्थियों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन लगाई जाएगी, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है."
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, "कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण में देशभर में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी. इसमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं. प्राथमिकता सूची में बाकी बचे 27 करोड़ लाभार्थियों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन लगाई जाएगी, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है."
Jan 02, 2021 13:36 (IST)
Coronavirus Updates: वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर कोई अफवाह नहीं होनी चाहिए : स्वास्थ्य मंत्री
एनडीटीवी की संवाददाता के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "वैक्सीन की सुरक्षा के बारे में कोई अफवाह नहीं होनी चाहिए... सब कुछ विस्तार से जांचा गया है... जब पोलियो वैक्सीन अभियान शुरू हुआ था तब भी कई तरह की अफवाहें फैली थीं लेकिन एक बार जब यह धरातल पर उतर गया तो सभी लोग उसकी सुरक्षा के प्रति आश्वास्त दिखे थे."
Advertisement
Jan 02, 2021 13:30 (IST)
Corona Vaccine Updates: पूरे देश में फ्री होगी कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगी' सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगी' सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगी.
Jan 02, 2021 13:22 (IST)
COVID Vaccine Dry Run: दिल्ली के वेंकटेश्वर अस्पताल में ड्राई रन
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 के वेंकटेश्वर अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है. ड्राई रन की मेडिकल सुपरवाइजर ने समाचार एएनआई को बताया, "हमने सारे व्यवस्था कर रखी है. आज हम 25 लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं."
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 के वेंकटेश्वर अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है. ड्राई रन की मेडिकल सुपरवाइजर ने समाचार एएनआई को बताया, "हमने सारे व्यवस्था कर रखी है. आज हम 25 लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं."
Advertisement
Jan 02, 2021 13:19 (IST)
Corona Vaccine Dry Run: वैक्सीन के ड्राई रन के पीछे ये हो सकती है वजह
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, CSIR के डायरेक्टर जनरल शेखर मांडे ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण करना है. हमें हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना है और सुनिश्चित करना है कि टीका देने से रिएक्शन न हो. इतने बड़े स्तर का काम है इसलिए सरकार ने ड्राई रन करने का सोचा होगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, CSIR के डायरेक्टर जनरल शेखर मांडे ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण करना है. हमें हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना है और सुनिश्चित करना है कि टीका देने से रिएक्शन न हो. इतने बड़े स्तर का काम है इसलिए सरकार ने ड्राई रन करने का सोचा होगा.
Jan 02, 2021 12:35 (IST)
Coronavirus Updates: देश में 1,49,218 कोरोना मरीजों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.03 करोड़ पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में Covid-19 की वजह से 224 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,49,218 मरीजों की मौत हो चुकी है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.03 करोड़ पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में Covid-19 की वजह से 224 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,49,218 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
Jan 02, 2021 11:01 (IST)
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक करोड़ के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,926 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 99,06,387 मरीज वायरस के प्रकोप से बाहर आने में कामयाब रहे हैं.
Jan 02, 2021 09:17 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: गुजरात में कोरोना के 734 नए मामले, 3 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में 734 और लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया, जबकि इस संक्रामक रोग के कारण तीन और संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 2,45,772 हो गए हैं जबकि जानलेवा विषाणु 4,309 लोगों की जान ले चुका है.
Advertisement
Jan 02, 2021 08:58 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: हरियाणा में कोविड-19 के 286 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,62,611 हो गए, जबकि संक्रमण से 6 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,911 हो गई.
Jan 02, 2021 08:40 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: पंजाब में कोरोना संक्रमण से 8 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना संक्रमण से 8 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 253 नए मामले सामने आए. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Jan 02, 2021 08:02 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: देश में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
NDTV संवाददाता के मुताबिक, आज से पूरे देश में कोरोनावायरस की वैक्सीन का ड्राई रन शुरू होने जा रहा है. दिल्ली में तीन अलग-अलग जगहों पर ड्राई रन होगा. वहीं कर्नाटक में 5 जिलों में ड्राई रन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुछ वक्त पहले देश के चार राज्यों- गुजरात, असम, पंजाब और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन किया गया था.
Jan 02, 2021 07:55 (IST)
Coronavirus LIVE: मध्य प्रदेश में कोरोना के 780 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 780 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,42,571 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Jan 02, 2021 06:06 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 128 नए मामले
झारखंड में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 128 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 115241 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1030 पर स्थिर है.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death Update: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक