3 years ago

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं. मंत्रालय द्वार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 1,501 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 पर पहुंच गई. संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 12.18 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86.62 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,09,643 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है.


Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

Apr 18, 2021 13:49 (IST)
इंदौर में "बैंड-बाजा-बारात" को अनुमति से प्रशासन का इनकार, सैकड़ों शादियां टलीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हिंदू समुदाय में लम्बे अंतराल के बाद वैवाहिक मुहूर्तों का सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते से प्रारंभ होने जा रहा है. लेकिन महामारी के घातक प्रकोप के कारण यहां प्रशासन ने फिलहाल विवाह समारोहों को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. नतीजतन सैकड़ों शादियां टल गई हैं और लोगों की "बैंड-बाजा-बारात" की योजना धरी की धरी रह गई है.
Apr 18, 2021 12:33 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में संक्रमण के 5,275 नए मामले, 36 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,275 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,11,368 हो गई है.
Apr 18, 2021 11:24 (IST)
कोरोना वायरस: तेलंगाना में 5,093 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,093 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.51 लाख के पार चली गयी है तथा 15 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,824 हो गई है.
Apr 18, 2021 10:19 (IST)
पिछले 24 घंटे में 2,61,500 नए Covid-19 केस
पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक दिन में सबसे ज्यादा 2,61,500 नए Covid-19 केस आए हैं. देश में 18,01,316 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है,12 फरवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,35,926 थी.
Apr 18, 2021 08:14 (IST)
ओडिशा के 10 जिलों में सप्ताहांत बंदी, सभी शहरों में रात का कर्फ्यू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से लगते 10 जिलों में सप्ताहांत बंदी लागू कर दी और सभी शहरी इलाकों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है.
Apr 18, 2021 08:14 (IST)
डीआरडीओ दिल्ली हवाईअड्डे के पास कोविड-19 अस्पताल को फिर खोलेगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली हवाईअड्डे के नजदीक स्थित एक अस्पताल को दोबारा खोलने का फैसला किया है.
Advertisement
Apr 18, 2021 08:14 (IST)
उत्तराखंड सरकार ने संशोधित कोविड एसओपी जारी की, रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए एक संशोधित एसओपी जारी की, जिसमें 200 से अधिक लोगों को विवाह समेत किसी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है.

Apr 18, 2021 08:13 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 16,083 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,083 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,32,495 हो गई है.
Advertisement
Apr 18, 2021 08:13 (IST)
निजी प्रयोगशालाओं में अब 350 रुपये में होगी कोविड-19 जांच : सीएम गहलोत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निजी प्रयोगशालाओ और अस्पतालों में कोरोना के लिए आरटी-पीसीआर जांच की दर घटाकर 350 रूपये करने के निर्देश दिए, जो देश में सबसे कम होगी. गहलोत शनिवार शाम को राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य के सभी जिलों में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मानचित्र पर रूटचार्ट बनाने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सभी जगहों पर जल्द से जल्द मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
Featured Video Of The Day
Odisha News: Vedanta Group की रिफाइनरी के बांध में दरार आने से कई इलाके जलमग्न | NDTV India