3 years ago

भारत में कोविड-19 के 2,81,386 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,65,463 हो गई. पिछले 27 दिन में एक दिन में सामने आए ये सबसे कम नए मामले हैं. वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,16,997 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.09 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से कुल 2,11,74,076 लोग उबर चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 84.81 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

May 18, 2021 00:36 (IST)
देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में सोमवार को कोविड-19 टीके की 14,79,592 खुराक लगाई गईं, जिसके साथ ही अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
May 17, 2021 21:21 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 150 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,829 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. इस दौरान एक मरीज की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है.
May 17, 2021 20:39 (IST)
राजस्थान में कोरोना संक्रमित 157 और लोगों की मौत, 11,597 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 157 और लोगों की मौत हो गई जबकि 11,597 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. हालांकि इसी दौरान 29,459 मरीजों के ठीक होने से राज्य में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है.
May 17, 2021 20:37 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 5920 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5920 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्ट‍िच मरीजों की संख्या  69697 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

May 17, 2021 19:41 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 18,561 नए मामले, 109 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,561 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की वजह से 109 लोगों की मौत हो गई. ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह नौ बजे तक 17,334 मरीज राज्य में संक्रमण मुक्त हुए. वहीं संक्रमण दर आठ फीसदी है.
May 17, 2021 18:38 (IST)
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना कार्फ्यू 31 मई तक बढ़ाया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर पहले से लागू कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 31 मई तक करने का सोमवार को निर्णय किया. राज्य में पांच मई से दोपहर 12 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसे मंगलवार (18 मई) को समाप्त होना था, लेकिन मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने महामारी समीक्षा के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक में कर्फ्यू को बढ़ाकर 31 मई तक करने का फैसला लिया.
Advertisement
May 17, 2021 16:33 (IST)
ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 10,757 नए मामले, 22 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 10,757 और मरीज सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 6,22,981 हो गए जबकि 22 और लोगों के इस वायरस के चलते जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,335 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,061 हो गई है.
May 17, 2021 14:50 (IST)
कोविड-19: श्रीलंका में तीन दिन का लॉकडाउन खत्म
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, श्रीलंका में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू तीन दिवसीय लॉकडाउन सोमवार को खत्म हो गया लेकिन अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे फिलहाल अपने घरों में ही रहें. देश में अब भी रोजाना 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
Advertisement
May 17, 2021 13:46 (IST)
आंध्र प्रदेश में लगाया गया कर्फ्यू मई अंत तक बढ़ाया गया
May 17, 2021 13:18 (IST)
महाराष्ट्र में अब तक 1.99 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीके की खुराक ली
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में रविवार को कुल 68,811 लोगों ने टीके की खुराक ली और इसके साथ ही राज्य में अब तक टीका लेने वालों की संख्या बढ़कर 1,99,85,407 हो गई.
Advertisement
May 17, 2021 12:03 (IST)
गोवा की जेल में एक विचाराधीन कैदी की कोरोना वायरस से मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा की कोल्वाले स्थित जेल में एक विचाराधीन कैदी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि येल्लाप्पा कार्बल हत्या के एक मामले में आरोपी था. उसे जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित कैदियों की विशेष कोठरी में रखा गया था.
May 17, 2021 11:44 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 119 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के 119 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,452 हो गई. वहीं, 122 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,471 हो गई.
May 17, 2021 09:10 (IST)
टेलीविजन पत्रकार अंजन बंदोपाध्याय का निधन
वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता अंजन बंदोपाध्याय का रविवार रात को कोलकाता के एक निजी अस्पाल में निधन हो गया. वह करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए थे. 

May 17, 2021 09:10 (IST)
बिहार में कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में रविवार को कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,832 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6,894 नए मामले सामने आए.
May 17, 2021 09:10 (IST)
ऑक्सीजन सांद्रक कालाबाजारी मामले में खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑक्सीजन सांद्रक की कथित तौर पर जमाखोरी करने और उनकी कालाबाजारी करने के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया.
May 17, 2021 09:10 (IST)
सीएम खट्टर ने हिसार और पानीपत में किया कोविड अस्पतालों का उद्घाटन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को हिसार और पानीपत में 500-500 बिस्तर वाले दो कोविड अस्पतालों का उद्घाटन किया. इन दोनों अस्पतालों का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की मदद से किया गया है.
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग में 87 लोगों की मौत, हादसे की जांच के लिए CM Yogi ने कमेटी बनाई