4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3.11 लाख मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 2,46,84,077 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,11,170 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 4,077 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,70,284 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 36,18,458 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर में सुधार हुआ है और यह 84.25 प्रतिशत है. इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,07,95,335 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

May 16, 2021 23:12 (IST)
कर्नाटक में कोरोना के 31,531 नए मामले आए, 403 मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड​​-19 के 31,531 नए मामले सामने आए और 403 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या 22,03,462 हो गई और अब तक 21,837 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यहां यह जानकारी दी.
May 16, 2021 22:20 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,117 नए मामले, 147 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 19,117 नए मामले आए तथा 147 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण से मौत का अब तक के यह सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 11,33,430 और मृतक संख्या 13,284 हो गयी है.
May 16, 2021 22:19 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 4,141 मामले सामने आए, 59 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 4,141 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,44,608 हो गई जबकि 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,149 तक पहुंच गई है.
May 16, 2021 22:15 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के 8210 नए मामले, 82 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8210 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,52,619 हो गई है, जबकि संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9121 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
May 16, 2021 22:03 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के 1544 मामले, 60 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1544 मामले आए. कुल 22,430 नमूनों की जांच की गयी जो कि इस महीने सबसे कम है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 60 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक कुल 14,260 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6,88,696 हो गयी है.
May 16, 2021 20:27 (IST)
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7106 नए मामले
NDTV संवाददाता के अनुसार, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7106 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में पॉजिटिविटी दर 10.6% हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 12,345 लोग ठीक हुए जबकि 79 मरीजों की मौत हो गई.
Advertisement
May 16, 2021 20:13 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 कर्फ्यू 24 मई तक बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू किया गया कर्फ्यू 24 मई तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यू 17 मई को खत्म होना था, जिसे लेह और कारगिल के जिलाधिकारियों ने अलग-अलग आदेश जारी कर विस्तारित कर दिया.
May 16, 2021 18:10 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,894 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,894 नए मामले समने आए. इसके साथ ही राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या 75,089 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Advertisement
May 16, 2021 17:50 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 10,682 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,682 नए मामले सामने आए जबकि 311 मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 24,837 लोग ठीक भी हुए. राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या अब 1,63,003 हो गई है.

May 16, 2021 16:29 (IST)
कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक V की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक V की 60,000 खुराक की दूसरी खेप रविवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंची. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने रविवार को यह जानकारी दी. दवा निर्माता कंपनी ने ट्वीट किया, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जो खेप आज हैदराबाद पहुंची है, उसमें स्पूतनिक V टीके की दूसरी खुराक की 60,000 खुराकें हैं. खेप के नमूने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे, ताकि उन्हें जारी किया जा सके.''
Advertisement
May 16, 2021 16:22 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 11,732 नए मामले, 19 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 11,732 और मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर रविवार को 6,12,224 पर पहुंच गए जबकि 19 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,313 पर पहुंच गई.
May 16, 2021 12:47 (IST)
कोविड-19: दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की.
Advertisement
May 16, 2021 12:09 (IST)
योगी आदित्यनाथ ने किया गौतम बुद्ध नगर का दौरा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह गौतम बुद्ध नगर जिला पहुंचे और उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री हिंडन हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर के जरिए बोटेनिकल गार्डन हेलीपैड पर उतरे और वह वहां से कार के जरिए सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र पहुंचे.
May 16, 2021 12:08 (IST)
लद्दाख में संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए तथा इसके साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 16,333 हो गई है. वहीं, संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 165 हो गई है.

May 16, 2021 11:49 (IST)
अमिताभ बच्चन ने ली कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 टीके की दूसरी और अंतिम खुराक ले ली है.
May 16, 2021 11:47 (IST)
कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
May 16, 2021 11:05 (IST)
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के 26 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के 26 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,568 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सभी नए मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए.
May 16, 2021 10:22 (IST)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,11,170 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,11,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,46,84,077 हो गई तथा 4,077 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 2,70,284 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 36,18,458 लोग उपचाराधीन हैं.
May 16, 2021 10:04 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में संक्रमण के 1,490 नए मामले आए सामने, 57 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,99,451 हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ठाणे में 57 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,427 हो गई.
May 16, 2021 09:03 (IST)
देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 18.22 करोड़ खुराक दी गईं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 18,21,99,668 खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को टीकाकरण अभियान के 120वें दिन टीके की 17,14,247 खुराक दी गईं. मंत्रालय के अनुसार इसमें पहली खुराक लेने वाले 11.19 लाख लाभार्थी और दूसरी खुराक लेने वाले 5.95 लाख लाभार्थी शामिल हैं.
May 16, 2021 09:02 (IST)
केजरीवाल ने कोविड-19 एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र की शुरुआत की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वास्तविक समय में महामारी प्रबंधन से जुड़े आंकडों को एकत्रित करने व फैसला लेने के लिए एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) की शनिवार को शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तैयारियों को धीमा नहीं करेगी क्योंकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है.
May 16, 2021 09:01 (IST)
जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए भाजपा नेता ने किया हवन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को एक हवन का आयोजन किया. भाजपा के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. प्रवक्ता के मुताबिक कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवन का आयोजन किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी नेता अनिल मासूम, अजित योगी, परवीन कर्णी, पवन शर्मा, रोशन लाल शर्मा और सतीश कुमार मौजूद रहे.
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: आप पैसा कहां लगाएंगे, बजट के बाद का पूरा गणित | Budget Analysis | Income Tax Slab