भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3.11 लाख मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 2,46,84,077 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,11,170 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 4,077 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,70,284 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 36,18,458 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर में सुधार हुआ है और यह 84.25 प्रतिशत है. इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,07,95,335 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 31,531 नए मामले सामने आए और 403 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या 22,03,462 हो गई और अब तक 21,837 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यहां यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 19,117 नए मामले आए तथा 147 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण से मौत का अब तक के यह सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 11,33,430 और मृतक संख्या 13,284 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 4,141 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,44,608 हो गई जबकि 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,149 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8210 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,52,619 हो गई है, जबकि संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9121 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1544 मामले आए. कुल 22,430 नमूनों की जांच की गयी जो कि इस महीने सबसे कम है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 60 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक कुल 14,260 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6,88,696 हो गयी है.
NDTV संवाददाता के अनुसार, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7106 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में पॉजिटिविटी दर 10.6% हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 12,345 लोग ठीक हुए जबकि 79 मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू किया गया कर्फ्यू 24 मई तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यू 17 मई को खत्म होना था, जिसे लेह और कारगिल के जिलाधिकारियों ने अलग-अलग आदेश जारी कर विस्तारित कर दिया.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,894 नए मामले समने आए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 75,089 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,682 नए मामले सामने आए जबकि 311 मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 24,837 लोग ठीक भी हुए. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1,63,003 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक V की 60,000 खुराक की दूसरी खेप रविवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंची. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने रविवार को यह जानकारी दी. दवा निर्माता कंपनी ने ट्वीट किया, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जो खेप आज हैदराबाद पहुंची है, उसमें स्पूतनिक V टीके की दूसरी खुराक की 60,000 खुराकें हैं. खेप के नमूने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे, ताकि उन्हें जारी किया जा सके.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 11,732 और मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर रविवार को 6,12,224 पर पहुंच गए जबकि 19 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,313 पर पहुंच गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 टीके की दूसरी और अंतिम खुराक ले ली है.