भारत में कोविड-19 के एक दिन में रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह तक देश में कोविड के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए मामले दर्ज हुए हैं और एक दिन में 1185 मौतें हुई हैं. ऐसा लगातार दूसरा दिन जब 2 लाख से ऊपर नए मामले दर्ज हुए हैं, पिछले 10 दिनों में लगातार 1 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं और यह लगातार छठा दिन है जब डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक दर्ज कुल कोविड केसों की तादाद 1,42,91,917 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,185 मरीज़ों की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत भी हुई है, और देश में कोरोना से मरने वालों की कुल तादाद 1,74,308 हो गई है.
फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1569743 है. पिछले 24 घंटों में वैक्सीनेशन 27,30,359 हुआ है. वहीं अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 11,72,23,509 है.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाया गया है. पहली बार 1,000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10,000 का जुर्माना लगेगा. वहीं, अब हर रविवार को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.