4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह तक देश में कोविड के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए मामले दर्ज हुए हैं और एक दिन में 1185 मौतें हुई हैं. ऐसा  लगातार दूसरा दिन जब 2 लाख से ऊपर नए मामले दर्ज हुए हैं, पिछले 10 दिनों में लगातार 1 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं और यह लगातार छठा दिन है जब डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक दर्ज कुल कोविड केसों की तादाद 1,42,91,917 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,185 मरीज़ों की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत भी हुई है, और देश में कोरोना से मरने वालों की कुल तादाद 1,74,308 हो गई है.

फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1569743 है. पिछले 24 घंटों में वैक्सीनेशन 27,30,359 हुआ है. वहीं अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 11,72,23,509 है. 

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाया गया है. पहली बार 1,000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10,000 का जुर्माना लगेगा. वहीं, अब हर रविवार को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

Here are the Updates on Coronavirus India Cases in Hindi:

Apr 16, 2021 23:53 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: कोरोना के चलते हरियाणा में 30 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की, जिसमें 30 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद करने और वाहनों में यात्रियों और कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को सीमित करने का आदेश दिया. अधिकारियों ने कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान, चाहे सरकारी हों या निजी, 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
Apr 16, 2021 23:26 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: पंजाब में कोविड-19 के 3,915 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7,772 हो गई है, जबकि संक्रमण के 3,915 नए मामले आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,90,707 हो गए. सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 30,745 हो गई है.
Apr 16, 2021 21:34 (IST)
COVID-19 LIVE News: पुणे में कोरोना के 11,047 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना के 11,047 नए मामले सामने आए और 47 लोगों की मौत हुई. मुंबई में 8,803 केस सामने आए और 53 मरीजों की मौत हुई. नागपुर में 6,395 केस मिले और 23 लोगों की मौत हुई. नासिक में 4,275 मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हुई. ठाणे में 2,598 मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई.
Apr 16, 2021 20:40 (IST)
Coronavirus LIVE: दिल्ली में कोरोना के 19,486 नए मामले

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. राजधानी में शुक्रवार को करीब 20 हजार कोरोना के मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना के केस में यह सबसे बड़ा इजाफा ऐसे वक्त आया है, जब वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत आज रात से हो रही है. पिछले 24 घंटों में 19,486 नए मामले सामने आए हैं और 141 मरीजों की मौत हुई है.
Apr 16, 2021 19:34 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: प्रकाश जावड़ेकर कोरोनावायरस से संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने पिछले दो-तीन दिन में उनके संपर्क आए लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना एवं प्रसारण, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए खुद के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना दी.
Apr 16, 2021 19:03 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिन तक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी रहेगी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि राज्य में अगले दो-तीन दिन तक रेमडेसिविर इंजेक्शन की 12 से 15 हजार खुराक की कमी रहेगी, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के इलाज में होता है. उन्होंने कहा कि दवा कंपनियों ने रेमडेसिविर के उत्पादन में वृद्धि की है लेकिन नयी खेप के बजार तक पहुंचने में समय लगेगा.
Advertisement
Apr 16, 2021 18:10 (IST)
Coronavirus LIVE News: दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों के लिए 10 आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली सरकार ने उसके द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पतालों के लिए शुक्रवार को 10 आईएएस अधिकारियों को ''नोडल अधिकारी'' नियुक्त किया और सभी से तय अस्पतालों से काम करने को कहा गया है. 
Apr 16, 2021 17:24 (IST)
Coronavirus LIVE News: टीकाकरण कोविड-19 के खिलाफ बचाव नहीं : विशेषज्ञ

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश के कुछ हिस्सों से कोरोनावायरस का टीका लगाए जाने के बावजूद संक्रमण के मामले सामने आने के बाद विशेषज्ञों ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण ''कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करता'' बल्कि इससे संक्रमण की तीव्रता कम होती है और मृत्यु दर में कमी आती है. उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी क्लीनिकल या महामारी अध्ययन से टीकाकरण और इसके बाद बीमारी से ग्रसित होने के बीच ''अनौपचारिक संबंध'' का पता नहीं चला है.
Advertisement
Apr 16, 2021 16:33 (IST)
Coronavirus LIVE: सूरत के अस्पताल में कोरोना से नवजात की मौत, जन्म से ही थी संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के सूरत में एक अस्पताल में 15 दिन की नवजात बच्ची की कोरोना के संक्रमण के कारण मौत हो गई. डायमंड अस्पताल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया कि बच्ची का जन्म एक अप्रैल को हुआ था और उसे जन्म से ही कोरोनावायरस था. उसकी मां भी कोरोना से पीड़ित थी. इसमें बताया गया कि बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे रेमडेसिविर का इंजेक्शन दिया गया. उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया लेकिन बृहस्पतिवार की रात को उसकी मौत हो गई.
Apr 16, 2021 16:01 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार कोरोना से संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 से ग्रस्त हुए हैं. येदियुरप्पा (78) को इससे पहले दो अगस्त, 2020 को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Advertisement
Apr 16, 2021 15:16 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए उपमुख्यमंत्री सिसोदिया केंद्रीय मंत्री नियुक्त

 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राष्ट्रीय राजधानी में कोविेड-19 के प्रबंधन के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रिपीट मंत्री नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि अगले आदेश तक सिसोदिया अंतर-मंत्रालयी समन्वय के लिए जिम्मेदार होंगे.

शहर में कोविड-19 के मामले और संक्रमण की दर लगातार बढ़ने के बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के प्रयासों के तहत इस सप्ताह के अंत में कर्फ्यू लगाने और 30 अप्रैल तक मॉल, जिम और सभागारों को बंद रखने की बृहस्पतिवार को घोषणा की थी.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 16,699 मामले सामने आए और 112 मरीजों की मौत हुई. संक्रमण की दर बढ़कर 20.22 प्रतिशत हो गई है जो दिल्ली में अब तक की सबसे अधिक दर है. बुधवार को शहर में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 17,282 नये मामले सामने आए थे. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़े हैं.
Apr 16, 2021 15:10 (IST)
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से छुट्टी मिली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. भागवत एक सप्ताह पहले जांच में कोरोना संक्रमित पाये गए थे. अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. भागवत 9 अप्रैल को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Advertisement
Apr 16, 2021 14:10 (IST)
यूपी में हर रविवार को लॉकडाउन 

उत्तर प्रदेश में अब हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. योगी सरकार ने नए आदेश दिए हैं, जिसके तहत अब किसी को भी पहली बार मास्क न लगाने पर 1,000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ेगा. वहीं, अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसे 10,000 तक का जुर्माना देना पड़ेगा.

हर रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इसे साप्ताहिक बंदी का नाम दिया गया है. इसमें आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बन्द रहेगा.
Apr 16, 2021 13:11 (IST)
पूर्व सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार की सुबह यहां निधन हो गया. माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
वह 68 वर्ष के थे. अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा समझा जा रहा है कि सिन्हा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता बृहस्पतिवार रात को चला था. उन्होंने आज तड़के चार बज कर करीब तीस मिनटपर अंतिम श्वांस ली.

बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी सिन्हा ने 21 साल की आयु में प्रतिष्ठित यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा उत्तीर्ण की थी. सिन्हा 2012 में सीबीआई प्रमुख बने थे. उन्होंने पुलिस सेवा में चार दशक पुराने अपने करियर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एवं रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व किया था और पटना एवं दिल्ली में सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर जिम्मेदारी निभाई.

सिन्हा ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान से एमफिल की डिग्री ली थी. वह पढ़ने एवं लिखने के बहुत शौकीन थे और विभिन्न पत्रिकाओं में नीति संबंधी मामलों में नियमित रूप से योगदान देते रहते थे.
प्रतिष्ठित सेवा के लिए पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सिन्हा ने रांची, मधुबनी एवं सहरसा जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और बिहार के नक्सल प्रभावित मगध प्रमंडल में पुलिस उपमहानिरीक्षक के तौर पर सेवाएं दीं.
Apr 16, 2021 12:24 (IST)
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. सुरजेवाला ने कहा, 'आज सुबह जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. पिछले पांच दिनों के भीतर अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो पृथक-वास में रहे और जरूरी सावधानी बरते.'
Apr 16, 2021 10:48 (IST)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की. वहीं, राहुल गांधी ने कोविड की भयावह होती हुई स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया. 
Apr 16, 2021 10:39 (IST)
दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोविड पॉज़िटिव हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वो अपने घर पर क्वारंटीन हैं और उनके संपर्क में जितने लोग भी आए हैं वो खुद को आइसोलेशन में रखें और सेहत को लेकर सतर्क रहें.


Apr 16, 2021 10:08 (IST)
Covid-19 Latest Updates : देश में कोविड के सबसे ज्यादा केस सामने आए

पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए मामले-  2,17,353

एक दिन में मौतें- 1185

लगातार दूसरा दिन जब 2 लाख से ऊपर आए मामले.

लगातार 10वें दिन 1 लाख से ज्यादा मामले.

लगातार छठा दिन जब डेढ़ लाख से ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटों में वैक्सीनेशन- 27,30,359

कुल वैक्सीनेशन- 11,72,23,509

कुल एक्टिव केस- 1569743
Apr 16, 2021 09:10 (IST)
राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू

राजस्थान में कोरोना के संक्रमण के देखते हुए अशोक गहलोत ने पूरे राज्य में शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. सीएम ने ट्ववीट कर बताया कि 'कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कल शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा. आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें.'
Apr 16, 2021 09:10 (IST)
एक दिन में वैक्सीनेशन के आंकड़े

16 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में वैक्सीन के 27,30,359 डोज दिए गए हैं, जिसके साथ देश में कुल वैक्सीनेशन की संख्या 11,72,23,509 हो गई है.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh