4 years ago
नई दिल्ली:
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. देश में आज कोरोना के 60,000 से कुछ ज्यादा नए मामले सामने आए. संक्रमण के नए मामलों में कमी राहत की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 60,471 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 2,726 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हो गई. मृतकों की संख्या में आज कमी देखी गई, जो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार 3,000 के ऊपर आ रहे थे.
नए मामलों के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ 95 लाख से ऊपर (2,95,70,881) पहुंच गए हैं जबकि अब तक 3,77,031 लोगों की कोविड-19 के चलते जान जा चुकी है. कुल एक्टिव केस 9,13,378 रह गए हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
Jun 15, 2021 23:14 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 224 नए मामले, 27 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,649 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 27 और व्यक्तियों की मौत हुई है.
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,649 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 27 और व्यक्तियों की मौत हुई है.
Jun 15, 2021 23:03 (IST)
देश में कोविड-19 टीके की 26 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 26 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयी हैं. मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 13,13,438 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 54,375 लोगों को दूसरी खुराक लगायी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 26 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयी हैं. मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 13,13,438 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 54,375 लोगों को दूसरी खुराक लगायी गयी.
Jun 15, 2021 21:52 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,350 नए मामले आए, 388 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,350 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,24,773 हो गए, जबकि 388 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,154 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,350 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,24,773 हो गए, जबकि 388 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,154 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Jun 15, 2021 21:21 (IST)
मेघालय में कोविड-19 के 450 नए मामले आए, सात और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 के 450 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 42,759 तक पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सात और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 750 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 के 450 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 42,759 तक पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सात और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 750 हो गई.
Jun 15, 2021 21:19 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30,000 के पार गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 11,805 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 23,78,298 पहुंच गए जबकि आठ महीने की बच्ची समेत 267 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 30,068 हो गई. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 23,027 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसी के साथ संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 22,23,015 हो गई है और राज्य में 1,25,215 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.
Jun 15, 2021 19:29 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 274 नए मामले सामने आए, 18 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 274 नए मामले सामने आए और 18 लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 274 नए मामले सामने आए और 18 लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई.
Advertisement
Jun 15, 2021 19:18 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 228 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 0.32% हुआ
दिल्ली में कोरोना के रोजाना के नए मामलों की संख्या अब कम होकर 250 के आसपास पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 228 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. 3 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या कम होकर 3078 तक पहुंच गई है. 18 मार्च के बाद सबसे कम है.पिछले 24 घंटे में 364 मरीज ठीक हुए हैं, अब तक कुल 14,03,569 मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना के रोजाना के नए मामलों की संख्या अब कम होकर 250 के आसपास पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 228 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. 3 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या कम होकर 3078 तक पहुंच गई है. 18 मार्च के बाद सबसे कम है.पिछले 24 घंटे में 364 मरीज ठीक हुए हैं, अब तक कुल 14,03,569 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Jun 15, 2021 19:15 (IST)
झारखंड में लॉकडाउन 24 जून तक बढ़ा; शाम चार बजे तक दुकानें, मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने की अनुमति
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोविड-19 के तेजी से कम होते मामलों के बीच राज्य सरकार ने सावधानी के तौर पर 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के नाम से लागू लॉकडाउन को कुछ और छूट देने के साथ एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाकर 24 जून की सुबह छह बजे तक लागू रखने का मंगलवार को फैसला किया. इस दौरान पहले की छूटों के साथ सभी 24 जिलों में सभी दुकानों के साथ सभी मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर को भी सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोविड-19 के तेजी से कम होते मामलों के बीच राज्य सरकार ने सावधानी के तौर पर 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के नाम से लागू लॉकडाउन को कुछ और छूट देने के साथ एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाकर 24 जून की सुबह छह बजे तक लागू रखने का मंगलवार को फैसला किया. इस दौरान पहले की छूटों के साथ सभी 24 जिलों में सभी दुकानों के साथ सभी मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर को भी सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गयी है.
Advertisement
Jun 15, 2021 19:14 (IST)
पंजाब में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे रेस्तरां, सिनेमा हॉल व जिम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड संक्रमण दर के घटकर दो प्रतिशत हो जाने के बीच राज्य सरकार ने मंगलवार को प्रतिबंधों में कुछ ढील देने की घोषणा की. इसके तहत रेस्तरां, सिनेमा हॉल और जिम बुधवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड संक्रमण दर के घटकर दो प्रतिशत हो जाने के बीच राज्य सरकार ने मंगलवार को प्रतिबंधों में कुछ ढील देने की घोषणा की. इसके तहत रेस्तरां, सिनेमा हॉल और जिम बुधवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे.
Jun 15, 2021 17:43 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, 151 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5085 हो गयी. वहीं संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,609 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5085 हो गयी. वहीं संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,609 हो गयी है.
Advertisement
Jun 15, 2021 16:28 (IST)
Coronavirus Updates: यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 340 नए मामले
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 340 नए मामले सामने आए हैं और 1,104 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कल 2,57,135 सैम्पल्स टेस्ट किए गए जिस दौरान पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही. (ANI)
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 340 नए मामले सामने आए हैं और 1,104 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कल 2,57,135 सैम्पल्स टेस्ट किए गए जिस दौरान पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही. (ANI)
Jun 15, 2021 16:18 (IST)
Coronavirus Live Updates:20 राज्यों में 5,000 से कम सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 9 लाख के करीब सक्रिय मामले बने हुए हैं. 20 राज्यों में 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं. अन्य राज्यों में भी सक्रिय मामलों में कमी आ रही है. रिकवरी दर भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 1,17,525 रिकवरी हुई है. (ANI)
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 9 लाख के करीब सक्रिय मामले बने हुए हैं. 20 राज्यों में 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं. अन्य राज्यों में भी सक्रिय मामलों में कमी आ रही है. रिकवरी दर भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 1,17,525 रिकवरी हुई है. (ANI)
Advertisement
Jun 15, 2021 15:20 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 के 50 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 50 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,611 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 198 हो गयी है. लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 572 है. (भाषा)
Jun 15, 2021 14:39 (IST)
COVID-19 India: 150 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर वैक्सीन की आपूर्ति लंबे समय तक वहनीय नहीं
वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि केंद्र को 150 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर कोवैक्सीन की आपूर्ति करना लंबे समय तक वहनीय नहीं है. (भाषा)
Jun 15, 2021 13:41 (IST)
Coronavirus Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले
मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 15,631 हो गयी है. 200 मामले आइजोल जिले से और बाकी मामले कोलासिब, लुंगलेई, सियाहा, लॉंगतलाई, सईतुआल, ममित और सेरछिप जिलों से आए. 71 बच्चे और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान भी संक्रमित पाए गए. संक्रमण से अब तक 70 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Jun 15, 2021 13:10 (IST)
Coronavirus Live Updates: बिहार में पाबंदियों में ढील
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16 से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे तक, दुकानें एवं प्रतिष्ठान 6 बजे तक खुले रहेंगे. रात्रि कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16 से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे तक, दुकानें एवं प्रतिष्ठान 6 बजे तक खुले रहेंगे. रात्रि कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
Jun 15, 2021 12:03 (IST)
कोविड-19 अपडेट: अंडमान में कोरोना के आठ नए मामले
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के आठ नए मामले दर्ज किये गये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,269 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 126 बनी हुई है. (भाषा)
Jun 15, 2021 11:49 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 366 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 366 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,648 हो गयी है और पिछले दो दिनों में संक्रमण से एक महिला समेत छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 151 हो गयी है. (भाषा)
Jun 15, 2021 10:14 (IST)
Coronavirus Updates: पंचकूला में दुकानदारों और स्टाफ को वैक्सीन
हरियाणा के पंचकूला में दुकानदारों और उनके स्टॉफ को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है. सिविल अस्पताल की CMO ने कहा, ''भीड़भाड़ वाले बाजारों में अगले 7-10 दिन में वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा. इसके बाद दुकानों के बाहर लिखा रहेगा कि सभी का वैक्सीनेशन हो गया है.'' (ANI)
हरियाणा के पंचकूला में दुकानदारों और उनके स्टॉफ को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है. सिविल अस्पताल की CMO ने कहा, ''भीड़भाड़ वाले बाजारों में अगले 7-10 दिन में वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा. इसके बाद दुकानों के बाहर लिखा रहेगा कि सभी का वैक्सीनेशन हो गया है.'' (ANI)
Jun 15, 2021 09:41 (IST)
Coronavirus Live Updates: संक्रमण दर लगातार 8वें दिन 5 फीसदी से नीचे
पिछले 24 घंटे में नए केस : 60,471
पिछले 24 घंटे में मौतें : 2726
संक्रमण के कुल मामले : 2,95,70,881
कुल एक्टिव केस : 9,13,378
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज :1,17,525
पॉजिटिविटी रेट : 3.45 प्रतिशत, लगातार 8वें दिन 5 प्रतिशत से नीचे
(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 15, 2021 09:11 (IST)
Coronavirus Updates: एक दिन में वैक्सीन की 39 लाख से ज्यादा डोज दी गई
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 39,27,154
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 25,90,44,072
(एनडीटीवी)
Jun 15, 2021 09:07 (IST)
COVID-19 India: 24 घंटे में 17 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,51,358 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,13,75,984 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. (ANI)
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,51,358 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,13,75,984 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. (ANI)
Jun 15, 2021 06:24 (IST)
आगरा में ताज सहित सभी स्मारक 16 जून से खुलेंगे
आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारक 16 जून से फिर से खुल जाएंगे. इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. वीके स्वर्णकार ने बताया कि सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल खोला जाएगा. अभी पर्यटकों की संख्या पर निर्णय लिया जाना बाकी है. उन्होंने बताया कि महामारी के चलते 16 अप्रैल को ताजमहल और आगरा किला को बंद किए जाने आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है. अब कोरोना का कहर कम होने के बाद स्मारकों को 16 जून से फिर से खोला जा रहा है.
स्वर्णकार ने कहा कि स्मारकों के पुन: खुलने पर सीमित संख्या में ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. एक दिन में कितने पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा, इसपर राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा.
Jun 15, 2021 06:19 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 12772, तेलंगाना में 1511, आंध्र प्रदेश में 4549 नए मामले सामने आए
तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 12772 नए मामले सामने आए और 254 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,66,493 हो गए जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 29,801 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,36,884 है और पिछले 24 घंटे में 25,561 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,99,808 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, तेलंगाना में सोमवार को संक्रमण के 1511 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,04,880 तक पहुंच गई जबकि कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 3,496 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 20,461 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में 2,175 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक तेलंगाना में कोविड-19 के 5,80,923 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में सोमवार को 1,10,681 नमूनों की जांच की गई.
Jun 15, 2021 06:17 (IST)
पश्चिम बंगाल में कुछ ढील के साथ पाबंदियां 30 जून तक बढ़ायी गयी
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में सुधार के चलते कुछ ढील के साथ मौजूदा पाबंदियों को 15 और दिनों के लिए 30 जून तक बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की. मौजूदा पाबंदियां मंगलवार को खत्म होने वाली थी. इससे एक दिन पहले सरकार ने इस फैसले की घोषणा की है. सरकार ने 16 जून से सरकारी और निजी कार्यालयों को 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दे दी है. मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने कहा कि नियोक्ताओं को कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा.
द्विवेदी ने कहा कि शॉपिंग मॉल को पूर्वान्ह्र 11 बजे से शाम छह बजे तक संचालन की अनुमति होगी, जबकि बाजार बुधवार से सुबह सात बजे से पूर्वान्ह्र 11 बजे के बीच खुले रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि रेस्तरां और बार को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ दोपहर से रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति होगी.
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale