4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, ये नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं. सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है. संक्रमण के मामलों में लगातार 36वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,71,877 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 88.31 प्रतिशत रह गई है. 

Here are the Updates on Coronavirus India Cases in Hindi:

Apr 16, 2021 08:44 (IST)
राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू

राजस्थान में कोरोना के संक्रमण के देखते हुए अशोक गहलोत ने पूरे राज्य में शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. सीएम ने ट्ववीट कर बताया कि 'कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कल शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा. आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें.'
Apr 16, 2021 08:38 (IST)
एक दिन में वैक्सीनेशन के आंकड़े

16 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में वैक्सीन के 27,30,359 डोज दिए गए हैं, जिसके साथ देश में कुल वैक्सीनेशन की संख्या 11,72,23,509 हो गई है.
Apr 15, 2021 22:13 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 3,307 नये मामले; अधिकारियों ने स्थिति गंभीर होने को लेकर चेताया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,307 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3.38 लाख से अधिक हो गयी है. राज्य सरकार ने गुरुवार को एक बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी.
Apr 15, 2021 22:12 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आए, पांच रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,572 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Apr 15, 2021 22:08 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आए, पांच रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,572 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Apr 15, 2021 22:07 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2220 नए मामले, नौ मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तराखंड में गुरुवार को अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2220 नए मामले सामने आए. इससे पहले प्रदेश में 19 सितंबर को 2078 नए मरीज सामने आए थे.
Advertisement
Apr 15, 2021 22:05 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,858 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,858 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,800 पर पहुंच गई. इस महामारी से राज्य में 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,334 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Apr 15, 2021 21:15 (IST)
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6133 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6133 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़कर 29078 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

Advertisement
Apr 15, 2021 20:07 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए संक्रमण के मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 16,699 नए संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 112 मरीजों की मौत हुई जो कि 23 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 23 नवंबर को 1 दिन में 121 मरीजों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 20% के पार गया.
Apr 15, 2021 20:05 (IST)
कोरोना के चलते ताजमहल सहित देश की सभी पुरातत्व इमारतें 15 मई तक बंद
NDTV के संवाददाता के अनुसार, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ताजमहल सहित देश की पुरातत्व इमारतों को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है.
Advertisement
Apr 15, 2021 20:03 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 22439 नए मामले, 114 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 22439 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई जोकि अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, इस घातक वायरस से 114 मरीजों की मौत हो गई.
Apr 15, 2021 19:44 (IST)
बिहार के एक कैबिनेट मंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में एक कैबिनेट मंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली.
Advertisement
Apr 15, 2021 15:23 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 2,989 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 2,989 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,58,342 हो गयी है.  ओडिशा में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण का यह सर्वाधिक मामला है.
Apr 15, 2021 15:23 (IST)
उप्र बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल आगामी 15 मई तक बंद रखने और उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है.
Apr 15, 2021 15:22 (IST)
कर्नाटक के मंत्री ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के इलाज के लिए महत्वपूर्ण इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी की खबरों पर कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को इस दवा की कृत्रिम कमी पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
Apr 15, 2021 14:19 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 413 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 413 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,862 हो गयी है.
Apr 15, 2021 14:18 (IST)
औरंगाबाद में कोविड—19 के 1718 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1718 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत हो गयी.
Apr 15, 2021 12:55 (IST)
कोरोना से जंग : दिल्ली में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू
एनडीटीवी संवाददाता के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे 17 हजार 282 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 104 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है.
Apr 15, 2021 12:54 (IST)
वाराणसी के अस्पतालों में इलाज के लिए हाहाकार, नहीं मिल रहे बेड
एनडीटीवी संवाददाता के मुताबिक, कोरोना वायरस की पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भी भयावह हालात है. कोरोना की रोकथाम के सारे इंतजाम चरमराते हुए नजर आ रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है. मरीजों को लाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिल पा रही है. कोरोना के लिए जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं हैं.
Apr 15, 2021 12:53 (IST)
अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,247 हो गयी है.
Apr 15, 2021 12:53 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत 10 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,912 हो गई.
Apr 15, 2021 12:52 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 37 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में 37 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को कुल मामले बढ़कर 4,722 हो गए हैं. नए मामलों में से 33 राज्य की राजधानी आइजोल के हैं.
Apr 15, 2021 11:19 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 5,566 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कोरोना वायरस के 5,566 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,690 हो गयी है. संक्रमण से 33 और लोगों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,794 हो गयी है.
Apr 15, 2021 10:27 (IST)
भारत में पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले किए गए दर्ज
Apr 15, 2021 09:23 (IST)
द.अफ्रीका ने जे एंड जे कोविड-19 टीके के इस्तेमाल पर लगाई रोक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है. ऐसी खबरें आयी थीं  कि कंपनी का टीका लगवाने वाली छह महिलाओं के शरीर में खून के थक्के जम गए और साथ ही प्लेटेलेट्स गिर गए.
Apr 15, 2021 08:17 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आये थे, जब तक की सर्वाधिक संख्या है.
Apr 15, 2021 08:17 (IST)
कवि शंख घोष कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मशहूर बांग्ला कवि शंख घोष कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और डॉक्टरों ने उन्हें घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 89 वर्षीय कवि को हालांकि अब बुखार नहीं है, लेकिन वह काफी कमजोर हैं.
Apr 15, 2021 08:17 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, प्रसार धीमा होने का कोई संकेत नहीं: सत्येंद्र जैन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 के मामले हर दिन बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और महामारी के प्रसार में कोई कमी नहीं आई है. मंत्री ने हालांकि, फिर से कहा कि लॉकडाउन स्थिति का हल नहीं है और बीमारी से निपटने के लिए लोगों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने, सभाओं से बचने, मास्क पहनने और कोविड-19-उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दी.
Apr 15, 2021 08:16 (IST)
प्रधानमंत्री कोविड-19 से निपटने की ‘लोकतांत्रिक जवाबदेही’ से भाग नहीं सकते :येचुरी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की दशा के लिए जिम्मेदार हैं और वह ''लोकतांत्रिक जवाबदेही'' से भाग नहीं सकते हैं. देश में कोविड-19 के मामले तेज गति से बढ़ने का जिक्र करते हुए येचुरी ने दावा किया कि भाजपा-शासित राज्यों में इसमें बेतहाशा वृद्धि हुई है.
Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन