4 years ago

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912  नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार की सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है. आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है. संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,01,009  हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88  प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है. देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है.


Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Apr 12, 2021 15:34 (IST)
लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट को कोविड-19 के मरीजों के लिए खोले सरकार : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ कैंसर संस्थान को कोविड-19 के मरीजों के लिए खोले जाने का सुझाव सरकार को सोमवार ट्वीट करके दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, ''इस मेडिकल इमरजेंसी के दौर में सपा के समय शुरू हुआ 'लखनऊ कैंसर संस्थान' का विशाल परिसर पहले चरण में 750 एवं कुल 1250 बेड के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा.'
Apr 12, 2021 14:03 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं. उन्होंने बताया कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Apr 12, 2021 13:24 (IST)
नोएडा: कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गयी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह एक मरीज की सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
Apr 12, 2021 11:33 (IST)
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि : मुंबई में जल्द ही तैयार होंगे तीन बड़े अस्पताल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर मुंबई में आगामी पांच से छह सप्ताह में तीन बड़े अस्पताल स्थापित करने का फैसला किया है. शहर के बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सोमवार को बताया कि इनमें से हरेक अस्पताल में 200 आईसीयू बिस्तरों समेत 2,000 बिस्तरों की क्षमता होगी और 70 प्रतिशत बिस्तरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी.
Apr 12, 2021 11:33 (IST)
देश को कोविड रोधी टीके की जरूरत : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि यह देश की जरूरत है क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है.
Apr 12, 2021 11:33 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16,882 पर पहुंच गए हैं. पूर्वोत्तर राज्य में कुल 36 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 16,790 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं.
Advertisement
Apr 12, 2021 11:33 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार की दोपहर को एक बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे. महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के रोजाना के मामले 10,000 की संख्या को पार कर गये.
Apr 12, 2021 10:25 (IST)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,912 नए मामले
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,912 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 हुए; संक्रमण के कारण 904 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,70,179 हुई.
Advertisement
Apr 12, 2021 10:25 (IST)
केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने स्वयं को पृथक-वास में रख लिया है. बाल्यान ने रविवार रात ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कुछ लक्षण नजर आने के बाद कोविड-19 संबंधी जांच कराई. जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मैंने खुद को पृथक-वास में रख लिया है.'
Apr 12, 2021 10:25 (IST)
भाजपा के पूर्व विधायक पास्कल धनारे की मौत, कोविड-19 से थे पीड़ित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक पास्कल धनारे का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.  उन्होंने बताया कि 49 वर्षीय धनारे कोविड-19 से जूझ रहे थे और इससे पहले उन्हें गुजरात में वापी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Advertisement
Apr 12, 2021 09:53 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के 50% से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित
एनडीटीवी के संवाददात के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के 50% से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.  सारे जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने निवास से सुनवाई करेंगे. कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है.
Apr 12, 2021 07:25 (IST)
झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 2296 नये मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2296 नये मामले सामने आये जबकि 21 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में रविवार को कुल मामले 139384 हो गये जबकि मृतकों की कुल संख्या 1213 तक पहुंच गयी.
Advertisement
Apr 12, 2021 07:25 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शिमला (ग्रामीण) सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. 
Apr 12, 2021 07:25 (IST)
बंगाल में सामने आये कोविड-19 के 4398 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 4398 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 6,14,896 हो गई जबकि 10 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,400 हो गया.
Apr 12, 2021 07:24 (IST)
झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 2296 नये मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2296 नये मामले सामने आये जबकि 21 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में रविवार को कुल मामले 139384 हो गये जबकि मृतकों की कुल संख्या 1213 तक पहुंच गयी.
Apr 12, 2021 07:24 (IST)
टीका उत्सव के पहले दिन 27 लाख से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई: सरकार

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में 'टीका उत्सव' के पहले दिन रविवार शाम तक 27 लाख से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई हैं. इसके साथ ही देश में अब तक टीके की 10,43,65,035 खुराक दी जा चुकी है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास