4 years ago
नई दिल्ली:
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.67 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. उपचाराधीन मरीजों की ये संख्या पिछले 209 दिन में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,624 की कमी दर्ज की गई.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
Oct 11, 2021 22:43 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 53 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,30,586 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से कुल मृतक संख्या 4,426 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,30,586 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से कुल मृतक संख्या 4,426 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Oct 11, 2021 20:50 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 183 नए मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,68,070 हो गई. राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,932 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,68,070 हो गई. राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,932 हो गई.
Oct 11, 2021 20:39 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1,303 नए मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,303 नए मामले सामने आए जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 1428 मरीज ठीक भी हुए. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 15,992 हो गई है.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,303 नए मामले सामने आए जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 1428 मरीज ठीक भी हुए. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 15,992 हो गई है.
Oct 11, 2021 20:01 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 310 नए मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद से सोमवार को कोविड-19 के सबसे कम, 310 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सोमवर को सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 994 मरीज संक्रमण मुक्त हुए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद से सोमवार को कोविड-19 के सबसे कम, 310 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सोमवर को सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 994 मरीज संक्रमण मुक्त हुए.
Oct 11, 2021 19:56 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 35 नए मामले, एक मरीज की मौत
गोवा में सोमवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,148 हो गयी, जबकि इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,330 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गोवा में सोमवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,148 हो गयी, जबकि इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,330 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Oct 11, 2021 17:39 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 नए मामले, किसी मरीज की नहीं हुई मौत
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 23 नए मामले दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,218 हो गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी मरीज की मौत इस वायरस की वजह से नहीं हुई.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 23 नए मामले दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,218 हो गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी मरीज की मौत इस वायरस की वजह से नहीं हुई.
Advertisement
Oct 11, 2021 14:51 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के तीन नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,852 हो गई. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 52 रह गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. लद्दाख में संक्रमण से अब तक 207 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से 149 मरीजों की मौत लेह और 58 मरीजों की मौत करगिल में हुई. उन्होंने बताया कि छह मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,592 हो गई. सभी नए मामले लेह से सामने आए हैं. (भाषा)
Oct 11, 2021 13:43 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 219 नये मामले, तीन और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 219 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,61,878 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,433 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,195 हो गए और मृतक संख्या 3,278 है. (भाषा)
Advertisement
Oct 11, 2021 13:16 (IST)
देश में अब तक 58 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच
देश में अभी तक कुल 58,36,31,490 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 10,35,797 नमूनों की जांच रविवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.53 प्रतिशत है, जो पिछले 108 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,32,93,478 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 95.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
Oct 11, 2021 12:45 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 42 नए मामले आए सामने
पुडुचेरी में सोमवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,095 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में 30, कराईकल में 10 और माहे में दो नए मामले सामने आए. यानम में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. संक्रमण से दो और लोगों की मौत के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 1,848 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 639 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 98 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 541 लोग पृथक-वास में हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 59 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,608 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक करीब 18.45 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण की दर 1.39 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की दर 98.04 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
श्रीरामुलु ने बताया कि अभी तक कुल 10,53,018 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है, जिनमें से 7,06,567 लोगों को पहली खुराक और 3,46,451 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।(भाषा)
Advertisement
Oct 11, 2021 10:28 (IST)
भारत में सक्रिय मामले घटकर 2.27 लाख, 209 दिनों में सबसे कम
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,347 है जो कि पिछले 209 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत है जो कि 108 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.75% है जो कि पिछले 42 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 193 लोगों की मौत हुई. वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 46,57,679 टीकाकरण हुआ. अब तक कुल 95,19,84,373 वैक्सीनेशन हो चुका है.
Oct 11, 2021 09:30 (IST)
भारत में 215 दिन में सबसे कम, 18,132 नए COVID-19 केस हुए दर्ज
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) 18,132 नए केस सामने आए, जो कि 215 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 21,563 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,32,93,478 है. रिकवरी रेट 98.00 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंची है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) 18,132 नए केस सामने आए, जो कि 215 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 21,563 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,32,93,478 है. रिकवरी रेट 98.00 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंची है.
Advertisement
Oct 11, 2021 07:38 (IST)
केरल में कोविड-19 के 10,691 नए मामले, 85 मरीजों की मौत
केरल में रविवार को कोविड-19 के 10,691 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,94,800 पर पहुंच गयी है जबकि राज्य में महामारी से 85 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,258 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,655 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46,56,866 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,11,083 हो गयी है. (भाषा)
Oct 11, 2021 07:37 (IST)
बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले, 11 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गए, जबकि 11 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 18,905 हो गयी. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 7,649 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं और 15,49,783 संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इनमें से 734 लोग शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ हुए. पश्चिम बंगाल में अभी तक कोविड-19 के लिए कुल 1,85,07,359 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में 6.41 करोड़ लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: कैसे घुटनों पर आया Pakistan? सेना ने बताई हर बात |Indian Army |Ceasefire |PM Modi