देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में पिछले कुछ समय से कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही एक्टिव केस में भी कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 41,506 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं. इस दौरान 895 लोगों की घातक संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में अब तक 4,08,040 मरीजों की कोविड की वजह से मौत हो चुकी है.
देश में एक्टिव केस घटकर 4,54,118 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2,99,75,064 लोग महामारी से ठीक हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 41,526 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.
रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 प्रतिशत पर पहुंच गया. संक्रमण दर की बात करें तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.32 प्रतिशत पर रही जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.25 फीसदी पर रही, जो कि लगातार 20वें दिन तीन प्रतिशत से कम है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को कोविड टीके की 80,000 से कम खुराक दी गईं. दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में शनिवार को कुल 79,635 खुराक दी गईं जिनमें से 52,436 लोगों को पहली जबकि 27,199 को दूसरी खुराक दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,90,175 पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8535 नए मामले सामने आए जबकि 156 मरीजों की इस महामारी से जान चली गई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि के दौरान 6013 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 42 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,24,242 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,073 बनी हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 53 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये इस साल एक दिन में सबसे कम केस हैं. संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर 0.07 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 25,015 पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को लोगों से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार और महामारी की रोकथाम से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. उन्होंने आगाह किया कि यदि लोगों ने लापरवाही की तो कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-7 की घोषणा करते हुए कोविड पाबंदियों में कुछ और रियायतें दी हैं. अब दिल्ली में किसी भी तरह की ट्रेनिंग की छूट होगी, इसके लिए डीडीएमए की अनुमति नहीं लेनी होगी. इसमें दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल है.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,296 नये मामले सामने आए, जबकि और 179 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 61,49,264 हो गये हैं, जबकि अब तक कुल 1,25,528 संक्रमितों की मौत हुई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 6,026 मरीजों को पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य विभगा की एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मुंबई शहर में 503 नये मामले सामने आए. पिडले 24 घंटों में मुंबई संभाग में 1,674, नासिक संभाग में 578, कोल्हापुर संभाग में 3,214, लातूर संभाग में 251, नागपुर संभाग में 71 नये मामले सामने आए हैं.