3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि शुक्रवार की तुलना में कुछ कम हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को  43,393 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42,766 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,206 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक 4,07,145 लोग महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 2,99,33,538 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जो कि राहत की बात है. नए केस में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4,55,033 रह गई है, जो कि कुल मामलो ंका 1.48 प्रतिशत है. 

Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:

Jul 10, 2021 22:45 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,296 नये मामले, 179 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,296 नये मामले सामने आए, जबकि और 179 मरीजों की मौत हो गई है.
Jul 10, 2021 19:37 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 76 नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 76 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में लगातार 10वें दिन 100 से कम कोरोना केस सामने आए हैं. 
Jul 10, 2021 17:30 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 198 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 198 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,163 हो गई. वहीं, एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई.
Jul 10, 2021 17:12 (IST)
सिंगापुर में कोविड-19 के दस रोगियों में से एक को लगातार लक्षण बने रहे: अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय संक्रामक रोग केंद्र (एनसीआईडी) के नेतृत्व में किये गये एक अध्ययन में पाया गया है कि सिंगापुर में कोविड-19 से ठीक हुए 10 रोगियों में से एक में उनके प्रारंभिक संक्रमण के छह महीने बाद तक इस वायरस के लक्षण बने हुए थे.
Jul 10, 2021 16:04 (IST)
कोविड-19 अपडेट: रांची में वैक्सीन के लिए लंबी लाइन
झारखंड की राजधानी रांची में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. (ANI)
Jul 10, 2021 14:58 (IST)
Coronavirus Live Updates: अस्पतालों के पास कोविड-19 टीकों की 1.73 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.73 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने बताया कि अभी तक सभी माध्यमों से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 38.54 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और अपव्यय समेत कुल खपत 36,80,68,124 खुराक की है. 

मंत्रालय ने बताया, ''राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 1.73 करोड़ (1,73,33,026) से अधिक टीके की खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें लोगों को दिया जाना है.'' (भाषा)
Advertisement
Jul 10, 2021 14:08 (IST)
COVID-19 India: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 403 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 403 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,085 हो गई. शुक्रवार को संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 186 हो गई है. राज्य में अभी 3557 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 305 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 35,342 हो गई. (भाषा)
Jul 10, 2021 14:07 (IST)
Coronavirus Updates: नोएडा में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है.  अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडे ने बताया कि जुलाई और अगस्त में सावन, शिवरात्रि, बकरीद, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने और असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग किए जाने की आशंका के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू की गयी है. (भाषा)
Advertisement
Jul 10, 2021 12:55 (IST)
Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 134 नये मामले
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,831 हो गई है. केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,573 है जिनमें से 230 का अस्पताल में और शेष 1,343 का घर में एकांतवास में इलाज चल रहा है. 255 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए और केंद्रशासित प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,15,489 है. संक्रमण की दर 2.22 प्रतिशत है. (भाषा)

Jul 10, 2021 11:56 (IST)
कोविड-19 अपडेट: अंडमान एवं निकोबार में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, यहां संक्रमितों की संख्या 7,492 है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इससे पहले पांच जुलाई को भी केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था.

केन्द्र शासित प्रदेश में एक मरीज शुक्रवार को संक्रमण मुक्त हुआ, जिसे मिला कर कुल 7,352 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 128 है. यहां 12 मरीजों का संक्रमण का उपचार चल रहा है. (भाषा)
Advertisement
Jul 10, 2021 11:21 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: नेपाल को 15 लाख, भूटान को 5 लाख टीके भेज रहा अमेरिका
व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका कोविड-19 रोधी 15 लाख टीके नेपाल को और 500,000 टीके भूटान को भेज रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ''आज हम इंडोनेशिया को 30 लाख, नेपाल को 15 लाख, माल्डोवा को 500,000 और भूटान को 500,000 टीके भेज रहे हैं.'' (भाषा)
Jul 10, 2021 10:30 (IST)
COVID-19 India: पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज 45 हजार से ज्यादा मरीज
अब तक वैक्सीन की 37.21 करोड़ डोज दी गईं

पिछले 24 घंटे में 42,766 नए केस 

एक्टिव केस: 4,55,033, जो कि कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत

अब तक ठीक हुए लोग: 2,99,33,538 

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज : 45,254 

रिकवरी रेट : 97.20%

साप्ताहिक संक्रमण दर : 2.34%

दैनिक संक्रमण दर : 2.19% 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Jul 10, 2021 10:05 (IST)
Coronavirus Updates: रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ऊपर
रिकवरी रेट बढ़कर  97.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह साप्ताहिक आधार पर 2.34 प्रतिशत पर है. दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत पर है, जो कि लगातार 19वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे बरकरार है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 10, 2021 08:55 (IST)
Coronavirus Live Updates: पिछले हफ्ते आए कोविड-19 के कुल मामलों में से 53 % महाराष्ट्र, केरल में
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में पिछले सप्ताह सामने आये कोविड-19 के आधे से अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले सप्ताह सामने आये कोविड-19 के मामलों में से आधे से ज्यादा महाराष्ट्र (21 प्रतिशत) और केरल (32 प्रतिशत) से आये. (भाषा) 

Jul 10, 2021 05:50 (IST)
उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत, 90 नए मामले
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों मौत होने के साथ ही अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,689 हो गई है. राज्य में संक्रमण के 90 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 17,07,127 हो गई है. राज्‍य में शुक्रवार को दर्ज मौतों में अमेठी में तीन, पीलीभीत में दो, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, आजमगढ़, गाजीपुर, महराजगंज, भदोही और बलरामपुर में एक-एक मौत दर्ज की गई है. 
Jul 10, 2021 05:46 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,992 नये मामले, 200 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,992 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 200 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान राज्य में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 61,40,968 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 1,25,034 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी तक 59,00,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 1,12,231 लोग राज्य में उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 96.08 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है.
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी