देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि शुक्रवार की तुलना में कुछ कम हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को 43,393 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42,766 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,206 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक 4,07,145 लोग महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 2,99,33,538 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जो कि राहत की बात है. नए केस में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4,55,033 रह गई है, जो कि कुल मामलो ंका 1.48 प्रतिशत है.
Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 76 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में लगातार 10वें दिन 100 से कम कोरोना केस सामने आए हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. (ANI)
रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह साप्ताहिक आधार पर 2.34 प्रतिशत पर है. दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत पर है, जो कि लगातार 19वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे बरकरार है. (एनडीटीवी संवाददाता)
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,992 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 200 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान राज्य में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 61,40,968 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 1,25,034 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी तक 59,00,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 1,12,231 लोग राज्य में उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 96.08 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है.