3 years ago
नई दिल्ली:

एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर मंगलवार यानी 10 अगस्त को नए मामलों में 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 20 फीसदी से ज़्यादा कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 28, 204 नए मामले सामने आए और 373 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामले 3,19,98, 158 हो गए हैं.

कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या चार लाख से नीचे आ गई है. फिलहाल, देश में 3,88,508 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 41, 511 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना से कुल मौतों की बात करें तो उनकी संख्या 428, 682 है. देश में अभी तक कोरोना से 3,11,80,968 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट अभी तक की सबसे ज्यादा 97.45%  है.

पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की  54,91,647 डोज लगीं. अब तक वैक्सीन की 51,45,00,268 डोज लगी हैं.  वीकली पोजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से नीचे 2.36 प्रतिशत है. डेली पोजिटिविटी रेट भी  1.87% है जो कि पिछले 15 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Aug 11, 2021 00:16 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 112 नए मामले, चार की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 112 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,03,356 हो गई है. वहीं चार और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13,500 से अधिक पहुंच गई है. राज्य में मंगलवार को 74 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 111 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है.
Aug 10, 2021 23:47 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक और संक्रमित की मौत, 20 नये मामले आए
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई तथा 20 नये मामले आए. यह जानकारी मंगलवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन में दी गई. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी की चपेट में अबतक आए मरीजों की संख्या बढ़कर 17,08,812 हो गई है जिनमे से 22,775 लोगों की जान जा चुकी है.
Aug 10, 2021 23:01 (IST)
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 639 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पश्च‍िम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 639 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,252 हो गई है. राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या 10,215 हो गई है.

Aug 10, 2021 22:26 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21119 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है. प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.
Aug 10, 2021 22:25 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 110 नए मामले आए, एक और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में 110 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,018 हो गई है, जबकि संक्रमण से एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 356 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.
Aug 10, 2021 19:40 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,609 नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,609 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 1104 ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 137 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या भी सोमवार की तुलना में 69 ज्यादा है. इस दौरान राज्य में 1,79,402 टेस्ट किए गए.
Advertisement
Aug 10, 2021 16:37 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए केस, 0.08 फीसदी हुई संक्रमण दर
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 52 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. वहीं, इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,068 हो गया. सक्रिय मरीजों की संख्या 504 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 180 मरीज हैं. इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी, रिकवरी दर 98.22 फीसदी हो गई है.
Aug 10, 2021 16:02 (IST)
COVID-19 India : हिमाचल प्रदेश ने टीकाकरण के विज्ञापनों पर 78 लाख रुपये खर्च किये
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण से जुड़े विज्ञापनों पर 78 लाख रुपये खर्च किये हैं.  राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान सदन में, कांग्रेस सदस्य जगत सिंह नेगी के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी से जुड़े विज्ञापनों पर इस साल 30 जून तक कुल 78,04,165 रुपये खर्च किये गये. 

ठाकुर ने कहा कि समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में विज्ञापनों पर 48,15,185 रुपये, समाचार वेबसाइट और वेब पोर्टल पर 9,70,000 रुपये तथा 228 होर्डिंग पर 20,18,980 रुपये खर्च किये गये. (भाषा)
Advertisement
Aug 10, 2021 16:00 (IST)
Coronavirus Updates: MP में 53% लोगों को टीके की पहली खुराक, 10% लोगों को लगी दोनों खुराकें
मध्य प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीके लगवाने के पात्र लोगों में से अब तक 53 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 10 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं.  प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि टीकाकरण के लिए कुल पात्र आबादी में से अब तक 53 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि दस फीसद लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. 

अधिकारी ने कहा कि संख्या के लिहाज से बात करें तो कुल 2.93 करोड़ लोगों को टीके के पहली खुराक तथा 57 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. (भाषा)
Aug 10, 2021 15:56 (IST)
Coronavirus Live Updates: 4 अगस्त तक 456 गर्भवती महिलाओं को लगी कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक
केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि पिछले हफ्ते तक तीन लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि सिर्फ 456 गर्भवती महिलाएं ही ऐसी हैं, जिन्हें टीकों की दोनों खुराक दी गई हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती पवार ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ''कोविन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार अगस्त 2021 तक कुल 3,05,938 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए हैं. इनमें से 3,05,482 लाभार्थी ऐसी हैं जिन्हें पहली खुराक लगी हैं वहीं 456 लाभार्थी ऐसी हैं जिन्हें दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.'' (भाषा) 
Advertisement
Aug 10, 2021 15:14 (IST)
Coronavirus Updates: लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 7 नए मामले
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,400 हो गए. केंद्र शासित क्षेत्र में अभी कोविड-19 के 72 मरीज उपचाराधीन हैं.

पिछले साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 207 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक कुल 20,121 लोग ठीक हो चुके हैं. सोमवार को लद्दाख में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई. (भाषा)
Aug 10, 2021 14:57 (IST)
Coronavirus Live Updates: बिना जांच यह बता पाना संभव नहीं कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई या नहीं- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन का संकट था, जांच के बिना यह सुनिश्चित करना संभव नहीं है कि इसकी कमी के कारण कोई मौत हुई या नहीं है. (भाषा)
Advertisement
Aug 10, 2021 14:40 (IST)
कोविड-19 अपडेट: कोविड टीका प्रमाणपत्र पर PM की तस्वीर ‘व्यापक जनहित’ में: सरकार
केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के बाद जारी किए जाने वाले प्रमाणपत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ तस्वीर ''व्यापक जनहित'' में है और यह (प्रमाणपत्र) टीकाकरण के बाद भी महामारी से बचाव के सभी नियमों का पालन करने के बारे में जागरूकता फैलाता है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती पवार ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों का प्रारूप मानकीकृत हैं और प्रमाणपत्रों संबंधी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विकसित दिशानिर्देशों के अनुरूप है. (भाषा) 
Aug 10, 2021 13:36 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: दिल्ली सरकार 37 हज़ार बेड की तैयारी कर रही है
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार 37 हज़ार बेड की तैयारी कर रही है. हम इस बार 12 हज़ार आइसीयू बेड तैयार कर रहे हैं. पिछली बार 6 हज़ार आईसीयू थे और लगभग 22-23 हज़ार ही बेड थे, इस बार संख्या दुगनी कर रहे हैं. पिछली बार बच्चों की तैयारी के लिये जितना परसेंट था उससे ज़्यादा कर रहे है. हालांकि बच्चों के अस्पताल जाने की संख्या का प्रतिशत पिछली बार बहुत कम था. 

Aug 10, 2021 12:42 (IST)
COVID-19 India : दिल्ली में 80% डेल्टा वैरिएंट: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सेकंड वेव जो थी, उसमें भी ज्यादात्तर 80% डेल्टा वेरियंट पाया गया है. हमने उस समय के सैम्पल और उसके बाद के सैम्पल दोनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करायी थी, जिनमें 80% डेल्टा वैरिएंट ही आ रहा है. हमने पुराने सैम्पल को भी सेव करके रखा था उनकी भी जाँच की गयी और नये सैम्पल की भी जाँच हुयी है. सभी में डेल्टा वैरिएंट ही निकला. (एनडीटीवी संवाददाता)

Aug 10, 2021 11:50 (IST)
Coronavirus Updates: राज्यों के पास वैक्सीन की 2 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 52.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.07 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
Aug 10, 2021 11:35 (IST)
Coronavirus Live Updates: अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,546 है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी पांच लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है और ये सभी दक्षिण अंडमान जिले से है. उत्तर एवं मध्य अंडमान और निकोबार जिले में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है.

केन्द्र शासित प्रदेश में सोमवार को दो लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,412 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 129 है. (भाषा)
Aug 10, 2021 06:38 (IST)
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नए मामले सामने आए, 17 और लोगों की मौत
असम में सोमवार को 1,120 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,75,220 हो गई तथा 17 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,404 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी. एनएचएम ने बताया कि कोविड-19 के 1,347 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन सरकार ने उन्हें कुल मृतक संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. राज्य में अभी 9,749 संक्रमित उपचाराधीन हैं और 5,58,720 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
Aug 10, 2021 06:00 (IST)
देश में कोविड-19 रोधी टीके की 51 करोड़ से अधिक खुराक दी गई : सरकार
देश में अब तक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके (Corona vaccination in india) की 51 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को टीके की 49 लाख (49,06,273) खुराक दी गई. इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग के 26,66,611 लोगों को पहली खुराक और 4,59,352 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल है. मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब तक देश में इस आयुवर्ग के 17,95,70,348 लोगों को पहली खुराक और 1,24,91,475 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
Aug 10, 2021 05:52 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4505 नये मामले सामने आये
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4505 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हो गयी है . इसी दौरान प्रदेश में 7,568 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं . स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 63,57,833 हो गयी है जबकि 68 लोगों की मौत के साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 1,34,064 पर पहुंच गयी है .
Featured Video Of The Day
Donald Trump Assassination Attempt: Donald Trump पर फिर हमले की कोशिश या चाल?