4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. साथ ही कोविड-19 से होने वाली मौतों में भी गिरावट आई है. यह आंकड़ा 3,000 से नीचे आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,27,510 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 2,795 मरीजों की जान गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर ढाई लाख के ऊपर रही. 

नए मामलों के साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 2 करोड़ 81 लाख के पार (2,81,75,044) पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 3,31,895 मरीज कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. दूसरी लहर में कोरोना से मौतों के आंकड़े में काफी तेजी देखी गई. हालांकि, रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी अब धीरे-धीरे कम हो रही है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jun 02, 2021 01:03 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,078 नए मामले, 45 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,078 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,81,108 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 45 और व्यक्तियों की मौत हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,112 हो गयी है.
Jun 02, 2021 01:02 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 903 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 903 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,56,569 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 22 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई.
Jun 02, 2021 01:01 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से 59 लोगों की मौत, जांच का आंकड़ा तीन करोड़ के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 59 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 5222 तक पहुंच गई. वहीं, पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक नमूनों की जांच का आंकड़ा तीन करोड़ के पार चला गया.
Jun 02, 2021 01:01 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 179 और मरीजों की मौत; 1,317 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 179 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,317 नये मामले सामने आये. अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में 1,317 नये संक्रमितों के सापेक्ष 24 घंटे के भीतर 5,625 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक राज्य में 16,39,572 मरीज संक्रमण मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
Jun 02, 2021 01:00 (IST)
उत्तराखंड में 25 दिन बाद कोविड मरीजों की संख्या तीन अंकों में
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में 25 दिन की अवधि के बाद मंगलवार को एक बार फिर कोविड-19 के मामलों की संख्या एक दिन में तीन अंकों में दर्ज हुई जहां 981 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे पहले, प्रदेश में छह अप्रैल को संक्रमण के 791 मामले सामने आये थे. इसके बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या में लगातार बढोतरी होती रही जो सात मई को एक दिन में सर्वाधिक 9,642 तक पहुंच गई.
Jun 01, 2021 23:42 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, 10 मार्च के बाद से सबसे कम संख्या रही
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, जो 10 मार्च के बाद से सबसे कम है और 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 14,123 नए मामलों के साथ, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई.
Advertisement
Jun 01, 2021 22:04 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 831 नए मामले, 14 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 4991 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के 831 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 337774 हो गयी.
Jun 01, 2021 21:52 (IST)
झारखंड में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया
NDTV के संवाददाता के अनुसार, झारखंड में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले से लागू प्रतिबंध अब 10 जून तक जारी रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकारी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में तय किया गया कि इस बार राज्य के 15 जिलों में सभी तरह की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक खोली जायेंगी. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो सहित नौ जिलों में दुकानें पहले की तरह बंद रहेंगी. शादी विवाह में मात्र 11 लोगों की उपस्थिति की शर्त बरकरार रखी गयी है.
Advertisement
Jun 01, 2021 19:49 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 से मई में हुईं चार हजार से अधिक मौतें
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक इसके कारण 8,303 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से चार हजार से अधिक लोगों की मौत केवल मई 2021 में ही हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है.
Jun 01, 2021 16:09 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: दिल्ली में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 623
अब तक कुल मामले- 14,26,863

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 1423
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 13,92,386

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 62
अब तक हुई कुल मौत- 24,299

एक्टिव मामले- 10,178

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 70,813
अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,93,73,093

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Jun 01, 2021 15:54 (IST)
Coronavirus Updates: तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में चौथा सीरो सर्वे
देशभर में जल्‍द ही चौथा सीरो सर्वे होगा. इसके अंतर्गत कुल 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे. सीरो सर्वे 14 हजार बच्चे और 14 हजार व्यस्क (6 साल और इसके ऊपर की उम्र) के बीच होगा. ये सर्वे जून से शुरू होकर इसी माह में ही खत्म होगा. सर्वे में ग्रामीण इलाकों पर खास ज़ोर होगा. कोरोना की थर्ड वेव, ग्रामीण इलाकों और बच्चों पर होने वाले असर के मद्देनजर ये sero सर्वे किया जा जा रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR इस सर्वे को लीड करेगा. (एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 01, 2021 15:43 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.88 प्रतिशत पर
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 623 नए मामले सामने आए हैं जबकि 62 मरीजों की मौत हुई है.  11 अप्रैल के बाद एक दिन में इतनी कम मौत दर्ज की गई है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.88% पर आ गया है. एक्टिव मामले करीब 10,000 हुए. यह 31 मार्च के बाद सबसे कम है.

रिकवरी रेट- 97.58%

एक्टिव मरीज़- 0.71%

डेथ रेट- 1.7%

पॉजिटिविटी रेट- 0.88%

(एनडीटीवी संवाददाता)


Advertisement
Jun 01, 2021 15:25 (IST)
COVID-19 India: अहमदनगर में मई में 9900 से अधिक नाबालिग कोरोना की चपेट में आए
महाराष्ट्र के अहमदनगर में पिछले माह 9,900 से अधिक नाबालिग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने दावा किया कि इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक में संक्रमण के लक्षण नहीं थे और हालात चिंताजनक नहीं है. जिलाधिकारी राजेन्द्र भोसाले ने को बताया कि इस वर्ष मई में अहमदनगर में संक्रमण के कुल 86,182 मामले सामने आए. उन्होंने बताया ,'' इनमें से 9,928 लोग नाबालिग हैं, जो कुल मामलों का 11.5 प्रतिशत है.'' (भाषा)
Jun 01, 2021 14:58 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के निर्यात पर प्रतिबंध
सरकार ने मंगलवार को एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसका इस्तेमाल म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है.  विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार इंजेक्शन के निर्यात को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है.  इसका मतलब है कि एक निर्यातक को अपनी निर्यात खेप के लिए निदेशालय से विशेष अनुमति या लाइसेंस लेना जरूरी है. (भाषा) 
Jun 01, 2021 14:24 (IST)
COVID-19 India: इंदौर में गाड़ी पर बैठे-बैठे ही लोग लगवा रहे टीका
कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए इंदौर प्रशासन ने मंगलवार से यहां तीन स्थानों पर विशेष केंद्र शुरू किए। इन केंद्रों में लोग अपनी गाड़ी पर बैठे-बैठे ही महामारी का टीका लगवा सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि धन्वन्तरि "ड्राइव-इन" टीकाकरण केंद्र नेहरू स्टेडियम, दलाल बाग और कनकेश्वरी देवी मैदान पर शुरू किए गए. (भाषा)
Jun 01, 2021 14:15 (IST)
Coronavirus Updates: आंध्र में दूसरी लहर के दौरान सर्वाधिक नए मामले आए सामने
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान आंध्र प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आए.  आंध्र प्रदेश में मार्च से लेकर सितम्बर 2020 के बीच कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मामले पांच लाख के पार चले गए थे, लेकिन दूसरी लहर के दौरान अकेले मई 2021 में 5.71 लाख मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, मई 2021 की शुरुआत में राज्य में संक्रमण के 11.21 लाख मामले थे, जो माह अंत तक 16,93,085 हो गए. 25 मई तक हर पांच दिन में एक लाख मामले सामने आए. (भाषा) 
Jun 01, 2021 13:57 (IST)
कोविड-19 के बाद जटिलताओं के कारण केंद्रीय मंत्री निशंक AIIMS में भर्ती
कोविड-19 बाद जटिलताओं के कारण मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीरज निश्चल की देखरेख में भर्ती कराया गया है. 

एक सूत्र ने बताया, ''कोविड बाद जटिलताओं के कारण उन्हें (निशंक) को मंगलवार की सुबह को भर्ती कराया गया . उन्हें डा. नीरज निश्चल की देखरेख में भर्ती कराया गया.'' गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री जांच में 21 अप्रैल को कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे. (भाषा)
Jun 01, 2021 12:24 (IST)
Coronavirus Updates: राज्यों के पास कोविड टीकों की 1.57 करोड़ से अधिक खुराक हैं: केन्द्र
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की 1.57 करोड़ से अधिक खुराक अब भी मौजूद हैं. केन्द्र ने अब तक मुफ्त और सीधे राज्य खरीद श्रेणियों के जरिए टीके की 23 करोड़ से अधिक खुराक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई है. 

मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 21,51,48,659 खुराक का उपयोग हुआ है जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल है. उसने कहा, '' राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीकों की 1,57,74,331 खुराक मौजूद है.'' (भाषा)

Jun 01, 2021 11:55 (IST)
Coronavirus Updates: पालघर में नवजात बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 15 घंटे की एक बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है, जबकि मां के संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है. चिकित्सकीय अधिकारी ने बताया कि दर्शेठ गांव की रहने वाली महिला ने रविवार को पालघर के एक निजी नर्सिंग होम में बच्ची को जन्म दिया था. अधिकारी ने दावा किया कि पालघर जिले में नवजात के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है. (भाषा)
Jun 01, 2021 11:10 (IST)
Coronavirus Live Updates: हेमंत सोरेन का PM को खत, 18 से 45 वालों के लिए फ्री वैक्सीन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर राज्य के 18 से 45 आयु वर्ग के लगभग एक करोड़ 57 लाख लोगों के लिए कोविड-19 के मुफ्त टीकों का इंतजाम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का दंश झेल रहे झारखंड के लिए इस उद्देश्य के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपये व्यय करना संभव नहीं है. (भाषा)

Jun 01, 2021 10:37 (IST)
कोविड-19 अपडेट: बिहार में घोटाला, 21 लाख में खरीदी गई 7 लाख की एंबुलेंस!
कोरोना संकट के दौर में बिहार में एंबुलेंस घोटाला सामने आया है. बिहार के सिवान जिले में पिछले साल सात लाख की एंबुलेंस को 21 लाख में खरीदने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात एंबुलेंस को पिछले साल ऊंचे दामों में खरीदा गया था. ध्यान देने वाली बात ये है कि इन एंबुलेंस का इस्तेमाल आज तक नहीं हुआ है. हालांकि, जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jun 01, 2021 10:24 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: एक्टिव केस की संख्या 19 लाख के नीचे
कुल एक्टिव केस : 18,95,520

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए लोग :2,55,287

बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 27,80,058

कुल टीकाकरण : 21,60,46,638

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 01, 2021 09:59 (IST)
Coronavirus Updates: संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 81 लाख के पार
नए मामलों के साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 2 करोड़ 81 लाख के पार (2,81,75,044) पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 3,31,895 मरीज कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. दूसरी लहर में कोरोना से मौतों के आंकड़े में काफी तेजी देखी गई. (एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 01, 2021 09:58 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 3,000 से कम मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,27,510 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 2,795 मरीजों की जान गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर ढाई लाख के ऊपर रही. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jun 01, 2021 09:03 (IST)
Coronavirus Live Updates: यूपी में अनलॉक की शुरुआत, 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील
उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है. आज यानी एक जून से यूपी में अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. राज्य के 75 में से 61 जिलों में ढील दी गई है. इन 61 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं. (एनडीटीवी)
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी