4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में लगाातर 19वें दिन कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,86,709 हो गए, जिनमें से 98.83 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 20,035 नए मामले सामने आए. वहीं 256 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,994 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 98,83,461 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.08 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 11 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2,54,254 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.47 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 31 दिसम्बर तक कुल 17,31,11,694 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,62,420 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

Coronavirus Updates:

Jan 01, 2021 21:52 (IST)
कोविड टीकाः पंजाब व हरियाणा में शनिवार से होगा पूर्वाभ्यास
एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देश पर पंजाब और हरियाणा में शनिवार से कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) होगा. केंद्र सरकार ने कहा था कि दो जनवरी तक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्वाभ्यास पूरा हो जाए ताकि योजना और कार्यान्वयन के बीच जुड़ाव की जांच हो सके और चुनौतियों की पहचान की जा सके. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने यहां एक बयान में बताया कि राज्य सरकार दो और तीन जनवरी को पटियाला में एक अभियान चलाएगी.उन्होंने कहा कि केंद्र के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, पंजाब ने पटियाला जिले को चुना है जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज, सद्भावना अस्पताल और सतराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्वाभ्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूएनडीपी और विश्व स्वास्थ्य संगठन अभियान में सहयोग देंगे. हरियाणा में महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवा) डॉ सूरज भान काम्बोज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य के पंचकूला में पूर्वाभ्यास किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि अभियान तीन स्थान पर चलाया जाएगा. राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों के आंकड़ों को को-विन पर अपलोड किया जाए. यह एक ऑनलाइन मंच है जो टीके की आपूर्ति की निगरानी करेगा. इससे पहले पंजाब के दो जिलों में टीके के वितरण और टीका लगाने का दो दिन का पूर्वाभ्यास मंगलवार को खत्म हुआ था.
Jan 01, 2021 16:28 (IST)
केरल में खुले स्कूल
एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर नौ महीने बंद रहने के बाद केरल में स्कूल फिर खोल दिए गए और इतने दिनों बाद स्कूल जा रहे छात्रों में उत्साह देखने को मिला. हालांकि शुक्रवार को आंशिक तौर पर खुले स्कूलों में सफाई, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे दिशानिर्देशों के अनुपालन पर ध्यान दिया गया. सरकार के निर्देश पर केरल के स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सीमित घंटों के लिए खोली गईं. लेकिन, अन्य छात्रों से दूरी बनाए रखने और एक बेंच पर केवल एक छात्र के बैठने के सख्त निर्देश के कारण कुछ छात्रों में निराशा दिखी. इन नौ महीनों में, छात्र केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (केआईटीई) के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रहे थे. उनके शरीर का तापमान मापने के लिए स्कूलों के प्रवेश द्वार पर डिजिटल थर्मामीटर लगाया गया है. यह प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अनिवार्य है . अभिभावकों से सहमति पत्र मिलने के बाद ही उन्हें स्कूल परिसर में प्रवेश दिया गया. मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद से ही केरल में स्कूल बंद रहे . मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड दिशानिर्देशों के पालन के साथ स्कूलों और कॉलेजों सहित शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया गया था.
सामान्य शिक्षा विभाग ने अपने दिशा-निर्देशों में साफ कहा है कि स्कूलों में एक बार में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही अनुमति दी जाए और पहले सप्ताह में कक्षाओं में एक बेंच पर एक ही छात्र को बैठाया जाए.

Jan 01, 2021 16:24 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 240 नये मामले, तीन और मरीजों की मौत
एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1030 हो गयी है. वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 240 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,15,113 तक पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि झारखंड में अबतक संक्रमित हुए 1,15,113 मरीजों में से 1,12,424 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. रिर्पोट के मुताबिक इस समय राज्य में 1,659 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में रांची, पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में एक-एक मरीज की मौत संक्रमण की वजह से हुयी है. रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटों में कुल 15,639 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 240 संक्रमित पाये गये. इन संक्रमितों में रांची के 110, पूर्वी सिंहभूम के 31 और धनबाद के 26 मरीज शामिल हैं.
Jan 01, 2021 15:38 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 245 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 245 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,866 हो गयी. वहीं, संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,876 हो गयी है.
Jan 01, 2021 15:38 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 32 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,164 हो गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 38,164 नमूनों की जांच के बाद 32 नए मामले सामने आए.

Jan 01, 2021 15:38 (IST)
गौतमबुद्ध नगर : कोविड-19 टीके के नाम पर साइबर ठगी को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर ठगी के बाबत गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने अलर्ट जारी किया है. अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपनाया है.
Advertisement
Jan 01, 2021 10:52 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 4,945 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jan 01, 2021 10:51 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 12 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 4,216 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लुंगलेई जिले में छह, आईजोल में पांच और कोलासिब में एक नया मामला सामने आया.
Advertisement
Jan 01, 2021 10:19 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 461 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 461 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2.86 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,544 हो गई.

Jan 01, 2021 10:19 (IST)
ठाणे जिले में कोविड-19 के 343 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,178 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Jan 01, 2021 10:19 (IST)
ठाणे जिले में कोविड-19 के 343 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,178 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Jan 01, 2021 10:06 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,035 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,035 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,86,709 हो गए. वहीं 256 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,994 हो गई. देश में अभी 2,54,254 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 98,83,461 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Advertisement
Jan 01, 2021 08:55 (IST)
दिल्ली सरकार ने सात अस्पतालों को आंशिक कोविड केंद्र में तब्दील किया
दिल्ली सरकार ने सात कोविड-19 अस्पतालों को आंशिक कोरोना वायरस केंद्रों में बदलने के लिए बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया. इसकी वजह राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की स्थिति में सुधार होना है.
Jan 01, 2021 06:05 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के 574 नए मामले, 13 की मौत
दिल्ली में बृहस्पतिवार को 574 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया वहीं 13 संक्रमितों की मौत हो गयी.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 6,25,369 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 10,536 हो गई है. एक दिन पहले 81,750 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई थी. दिल्ली में संक्रमित होने की दर कम हो कर 0.7 फीसदी रह गई है.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death | अलविदा मनमोहन सिंह : PM Modi समेत देश-विदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि