3 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,895 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के मुकाबले देश में दैनिक मामलों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. इससे पहले 8,603 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी बीते दिन के मुकाबले में कमी रही है. पिछले 24 घंटे में 6,918 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. इसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्‍या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है.देश में कोरोना से मौतों की संख्‍या 2,796 बताई गई है. इसमें बिहार ने मौतों के बैकलॉग का आंकड़ा शामिल किया गया है. बिहार में पूर्व में हो चुकी 2,426 लोगों की मौतों के आंकड़े को शामिल किया गया है. देश में अब सक्रिय मामले 99,155 बचे हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से कम है. फिलहाल यह 0.29 प्रतिशत हैं और 2020 के बाद सबसे कम है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Dec 05, 2021 21:58 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर रविवार को 1,79,174 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है ओर यह 3,387 पर स्थिर है.
Dec 05, 2021 21:22 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के 213 नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस से 213 और मरीजों के संक्रमित पाए जाने और एक मरीज की मौत होने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,63,835 हो गयी और मृतकों की संख्या 16,349 पर पहुंच गयी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बयान में बताया कि इस दौरान 210 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 7,43,115 हो गयी.
Dec 05, 2021 21:22 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 161 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,807 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मृत्यु हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,481 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Dec 05, 2021 20:14 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 154 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 154 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,730 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,452 हो गयी.
Dec 05, 2021 20:03 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 456 नए मामले सामने आए, छह रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 456 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,98,099 हो गई. इसके अलावा छह रोगियों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 38,230 तक पहुंच गई है.
Dec 05, 2021 19:41 (IST)
केरल में कोविड-19 के 4,450 नए मामले, 161 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,450 नए मामले आए और 161 लोगों की मौत हो गयी, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51,54,092 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 41,600 पर पहुंच गयी. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन 161 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 23 की मौत पिछले कुछ दिनों में और 138 मौतों को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपीलों के बाद जोड़ा गया है.
Advertisement
Dec 05, 2021 16:20 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 282 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 282 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,36,362 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Dec 05, 2021 16:11 (IST)
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज की हालत स्थिर, उपचार का असर हो रहा है: अधिकारी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए ठाणे के 22 वर्षीय पुरुष की स्थिति ''स्थिर'' है और उपचार का उस पर असर हो रहा है. मरीन इंजीनियर का मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित कल्याण कस्बे के एक कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.
Advertisement
Dec 05, 2021 16:10 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 29 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आये, जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,085 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,875 पर ही स्थिर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
Dec 05, 2021 15:03 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नये मामले, तीन मरीज स्वस्थ हुए
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 55,288 हो गए. अधिकारी ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कुल 54,976 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं जिनमें से तीन पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए. (भाषा) 
Advertisement
Dec 05, 2021 14:34 (IST)
भारत की 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण: मांडविया
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की 127.61 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने के बीच कहा कि देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. (भाषा) 
Dec 05, 2021 14:07 (IST)
देश में ठीक होने वालों की दर 98.35 फीसद दर्ज
कोरोना से ठीक होने वालों की दर देश में 98.35 फीसद दर्ज की गई है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसद है, जो कि पिछले 62 दिनों से 2 फीसद से कम है. इसके साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.80 फीसद है. यह 21 दिनों से एक फीसद से कम है. 
Advertisement
Dec 05, 2021 13:34 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 टीकाकरण अब अनिवार्य हुआ
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी व्यक्तियों के लिए कोविड रोधी टीका लगवाना अनिवार्य कर दिया है और कहा है कि टीकाकरण न करवाने वालों को कानून के तहत दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. (भाषा)

Dec 05, 2021 12:29 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 14 नये मामले
लद्दाख में कोरोना वायरस के 14 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,683 हो गए. मृतक संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 215 बनी हुई है. (भाषा) 
Dec 05, 2021 12:10 (IST)
भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पांचवां मामला आया सामने, दिल्‍ली में पहला मामला
भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पांचवां मामला सामने आया है. दिल्‍ली में यह पहला मामला है. विदेश से लौटे एक व्‍यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. 
Dec 05, 2021 11:14 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 97 नए मामले, एक मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 97 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 5,69,759 पर पहुंच गए. एक और संक्रमित की मौत होने से मृतक संख्या 11,588 हो गई. (भाषा)
Dec 05, 2021 10:49 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 6,918 लोग ठीक हुए
देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी बीते दिन के मुकाबले में कमी रही है. पिछले 24 घंटे में 6,918 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. इसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्‍या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है.

Dec 05, 2021 10:12 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 8,895 नए मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,895 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के मुकाबले देश में दैनिक मामलों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. 
Dec 05, 2021 08:22 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 213 नये मामले, एक मरीज की मौत
तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,76,787 हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,998 हो गई. (भाषा) 
Dec 05, 2021 05:14 (IST)
कोविड-19 : आंध्र में 186 नये मामले, तीन और मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 186 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,576 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी.
Dec 05, 2021 05:12 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 200 नए मामले
जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 202 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,37,646 पर पहुंच गयी जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.
Dec 05, 2021 05:12 (IST)
हिमाचल प्रदेश पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना : सरकार
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य के अर्हता प्राप्त सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. यह दावा एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को किया. उन्होंने बताया कि राज्य के अर्हता प्राप्त 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है.
Dec 05, 2021 05:08 (IST)
गुजरात व महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का एक-एक मामला सामने आया, दोनों ने अफ्रीका की यात्रा की थी
देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन स्वरूप के दो नए मामले सामने आए. गुजरात के 72 वर्षीय व्यक्ति जबकि महाराष्ट्र के 33 वर्षीय व्यक्ति के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद अब तक देश में इस स्वरूप के कुल चार मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इससे पहले, कर्नाटक में दो व्यक्ति वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित मिले थे.
Dec 05, 2021 05:07 (IST)
महाराष्ट्र में ‘ओमिक्रॉन’ का पहला मामला, देश में अब तक सामने आए चार मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले का एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमिक्रॉन' से संक्रमित पाया गया है. महाराष्ट्र में इस स्वरूप के संक्रमण का यह पहला और देश में चौथा मामला है.
Dec 05, 2021 05:07 (IST)
बूस्टर खुराक का पक्ष लेने के बाद इंसाकॉग ने और अधिक प्रयोगों की आवश्यकता बताई
देश की शीर्ष जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला ने 40 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक का समर्थन करने के कुछ दिन बाद शनिवार को कहा कि उसकी सिफारिश राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए नहीं थी क्योंकि इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए अभी कई और वैज्ञानिक प्रयोगों की जरूरत है.
Dec 05, 2021 05:06 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 44 नए मामले आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 44 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,06,942 हो गई है.
Dec 05, 2021 05:06 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आये, एक की मौत
जाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,451 हो गयी. एक मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी.
Dec 05, 2021 05:05 (IST)
दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर कोविड-19 जांच की बुकिंग कराने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 20 काउंटर खोले गए
दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 जांच की बुकिंग कराने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 20 विशेष काउंटर खोले गए हैं ताकि यात्रियों को लंबी लाइनों और इंतजार से छुटकारा मिल सके.
Dec 05, 2021 05:04 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई
देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक टीका लगाए गए, जिससे अभी तक टीके की 127.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के अभी तक चार मामले सामने आए हैं. दक्षिण अफ्रीका में नया स्वरूप आने के बाद पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से देश में टीकाकरण की गति ने जोर पकड़ा है.
Dec 05, 2021 05:03 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 213 नये मामले, एक मरीज की मौत
तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,76,787 हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,998 हो गई.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा