4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 19 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं. 19 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे. आंकड़ों के मुताबिक रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है. देश में अब भी 6,91,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Apr 04, 2021 23:45 (IST)
दिल्ली में कोरोना के नए मामले 4 हज़ार के पार हुए, 4 दिसंबर के बाद पहली बार सामने आए इतने मरीज
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. पिछले साल 4 दिसंबर के बाद पहला मौका है जब इतनी संख्या में नए मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4033 नए मरीज मिले हैं जबकि 4 दिसंबर को 4067 नए मामले सामने आये थे. इन नए मामलों के साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 6,76,414 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या बढ़ कर 11,081 हो गई है.
Apr 04, 2021 23:41 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, मुंबई और पुणे में भी नए मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. राज्य में नाइट कर्फ्यू और धारा 144 जैसे सख्त फैसलों के बीच 57 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. मुंबई और पुणे में भी क्रमश 11 और 12 हजार के करीब मरीज मिले. महाराष्ट्र में रविवार को 222 मौतें दर्ज हुईं.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 57074 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हैं. मुंबई को पीछे छोड़ते हुए पुणे में रिकॉर्ड 12472 नए मामले मिले हैं. जबकि मुंबई कोरोना के रोजाना के मामले में 11 हजार से ज्यादा मिले हैं.
Apr 04, 2021 22:32 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,06851 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,040 हो गयी है.
Apr 04, 2021 19:26 (IST)
नगालैंड में कोरोना वायरस का एक नया मामला आया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित होने से रविवार को कुल मामले बढ़कर 12,363 हो गए. स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 134 है जबकि 11,980 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
Apr 04, 2021 16:22 (IST)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले माह कोविड-19 से पीड़ित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं. सोशल मीडिया पर स्वयं यह सूचना साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने ट्वीट किया, ''बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.''
Apr 04, 2021 15:49 (IST)
कोविड-19 रोधी कुल टीकों में से 43 प्रतिशत पांच राज्यों में लगे
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी कुल टीकों में से 43 प्रतिशत टीके पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कुल 7,59,79,651 लोगों को टीके लगे हैं जिनमें से 3,33,10,437 टीके इन पांच राज्यों में लगे हैं.
Advertisement
Apr 04, 2021 13:28 (IST)
उपराष्ट्रपति ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली. उन्होंने एक मार्च को चेन्नई में टीके की पहली खुराक ली थी.
Apr 04, 2021 13:26 (IST)
मारिया कैरी ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गायिका मारिया कैरी ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है. कैरी ने एक वीडियो साझा कर यह जानकारी दी. कई बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी गायिका ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह टीका लगवाते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में वह कह रही हैं कि वह टीका लगवाने के लिए 'उत्साहित भी हैं और थोड़ी घबराई' हुई भी हैं.
Advertisement
Apr 04, 2021 11:54 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,321 नए मामले, पांच लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,321 नए मामले आए, जो इस साल अब तक एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.12 लाख से अधिक हो गए है, जबकि पांच और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,717 हो गई है.
Apr 04, 2021 11:53 (IST)
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 14 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पोर्ट ब्लेयर, चार अप्रैल (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 5,098 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान नए मामले सामने आए.
Advertisement
Apr 04, 2021 11:37 (IST)
उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं प्रधानमंत्री
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में देशभर में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर रहे हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी. इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.
Apr 04, 2021 11:37 (IST)
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अक्षय कुमार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर में पृथक-वास में रह रहे हैं. अभिनेता ने ट्वीट किया, 'सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं को तत्काल पृथक-वास में रख लिया है. मैं घर में पृथक-वास में रह रहा हूं और आवश्यक चिकित्सकीय मदद ले रहा हूं.'
Advertisement
Apr 04, 2021 11:36 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  मिजोरम में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 4,490 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सभी नए मामले आइजोल जिले में सामने आए हैं.
Apr 04, 2021 11:36 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 4,931 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,931 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी के कुल मामले बढ़कर 3,32,666 हो गए हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही 19 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,544 हो गई है.

Apr 04, 2021 11:36 (IST)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हुई, 513 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,64,623 हुई. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,91,597 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 1,16,29,289 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.
Apr 04, 2021 09:24 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड के एक दिन में 49,447 नये मामले, 277 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
Apr 04, 2021 09:24 (IST)
कोविड टीकाकरण: सरकार ने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों को अब कोई नया पंजीकरण नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र ने शनिवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों का अब नये पंजीकरण की इजाजत नहीं होगी क्योंकि नियमों का उल्लंघन कर कुछ ऐसे लाभार्थी इस श्रेणी में कोविड-19 टीकाकरण के लिए अपने नाम सूचीबद्ध करा रहे थे जो पात्र नहीं हैं.
Apr 04, 2021 09:24 (IST)
उप्र: महिला को एक साथ दी गईं टीके की दोनों खुराकें, अधिकारियों ने किया इनकार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कानपुर देहात जिले के मंडौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को कोविड-19 के दोनों टीके एक ही साथ लगाए जाने की खबर से पैदा हुए विवाद के बीच अधिकारियों ने दावा किया है कि टीके की केवल एक खुराक दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि टीका लगवाने वाली महिला की हालत स्थिर है. ऐसी खबरें थीं कि एक नर्स ने कथित तौर पर मोबाइल पर बात करते हुए एक महिला को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक दे दी हैं. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि तकनीकी रूप से दो खुराक दिए जाना संभव नहीं है क्योंकि इसकी प्रक्रिया लंबी है और फोन पर बात करते हुए कोई ऐसा नहीं कर सकता है.
Apr 04, 2021 09:24 (IST)
दिल्ली में 80,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  दिल्ली में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है. शनिवार को 80,000 से अधिक लोगों को टीके लगाए गए, जो अब तक की सबसे अधिक दैनिक संख्या है. टीका लेने वालों में से आधे से अधिक लोग 45-59 आयु वर्ग के हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शाम छह बजे तक टीका लगवाने वालों की संख्या 80,797 थी, जिसमें 72,232 लोगों को टीके की पहली खुराक मिली.
Apr 04, 2021 09:23 (IST)
राजस्थान सरकार अगले 15 दिनों के लिए सख्त फैसले लेगी : गहलोत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार अगले 15 दिनों के लिए सख्त फैसले करेगी. गहलोत ने कहा, 'कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना एवं जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.' मुख्यमंत्री ने शनिवार रात यहां राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति व टीकाकरण के बारे में उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह बात कही.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE