3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में शनिवार को कोविड-19 के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. एक दिन में इस महामारी से 714 लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है। कोविड-19 से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्टूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है. पिछले साल 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नए मामले सबसे अधिक हैं। तब 24 घंटे में 92,605 नए मामले आए थे. आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार 24वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है. अब भी 6,58,909 लोग इस बीमारी का इलाज करा रहे है जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.36 प्रतिशत हो गई है. देश में इलाज करा रहे संक्रमितों की सबसे कम संख्या 12 फरवरी को थी जब 1,35,926 लोग उपचाराधीन थे और यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Apr 03, 2021 15:18 (IST)
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इस बार भी नहीं लगेगा मेरठ का ऐतिहासिक नौचंदी मेला

उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मेलों में से एक नौचंदी का मेला लगातार दूसरे साल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस बार भी मेला नहीं आयोजित करने का फैसला किया है. जिलाधिकारी के. बालाजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया. 

Apr 03, 2021 15:18 (IST)
औरंगाबाद में कोरोना वायरस के 1427 मामले, 33 की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के 1427 नए मामले आए और 33 मरीजों की मौत हो गई. शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली. जिला अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, औरंगाबाद में कुल मामले 85,587 पहुंच गए हैं जबकि 1737 लोगों की मौत हो चुकी है. 
Advertisement
Apr 03, 2021 15:17 (IST)
आठ राज्यों से आए कोरोना वायरस के 81.42 प्रतिश नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी हुई है और शनिवार को रिपोर्ट कुल मामलों में से 81.42 प्रतिशत नए मरीज इन्हीं प्रदेशों से हैं. मंत्रालय के मुताबिक, इन आठ राज्यों में, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश शामिल हैं. 
Apr 03, 2021 15:16 (IST)
नंदिता दास ने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली

अभिनेत्री-निर्देशक नंदिता दास ने शनिवार को कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली. अदाकारा ने टीका लेने के दौरान की अपनी तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर यह सूचना दी. तस्वीर में 51 वर्षीय अभिनेत्री अस्पताल में एक नर्स से टीका लगवाते समय खुशी का इजहार करती दिख रही हैं.
Apr 03, 2021 14:04 (IST)
अनेक परत वाला सही तरह से तैयार मास्क संक्रमण का प्रसार 96 प्रतिशत तक कम कर सकता है: अध्ययन

उचित तरीके से बनाया गया अनेक परतों वाला मास्क इसे पहनने वाले व्यक्ति से निकलने वाले 84 प्रतिशत कणों को रोक देता है, वहीं इस तरह का मास्क पहने दो लोग संक्रमण के प्रसार को करीब 96 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। एक नये अध्ययन में यह बात सामने आई. 
Apr 03, 2021 14:03 (IST)
तेलंगाना में कोविड के 1,078 मामले सामने आए, छह लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 1,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3.10 लाख हो गई है जबकि छह और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,712 पर पहुंच गई है. राज्य में 1,078 नये मामले सामने आने के बाद इस साल एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 
Advertisement
Apr 03, 2021 14:02 (IST)
पुणे के जिला सूचना अधिकारी की कोविड-19 से मौत

पुणे के जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) राजेंद्र सारग की शनिवार सुबह यहां ससून जनरल अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. वह 54 वर्ष के थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सारग हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. 

Apr 03, 2021 12:45 (IST)
मनीष सिसोदिया ने लगाई वैक्सीन की पहली डोज

दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

Advertisement
Apr 03, 2021 11:46 (IST)
दिल्ली के स्टीफेंस कॉलेज के 17 छात्र और कॉलेज का स्टाफ मिला कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में 17 छात्र और कुछ कॉलेज का स्टाफ कोरोना पॉजीटिव पाया गया है,हाल ही में 25 छात्रों का एक ग्रुप कॉलेज की तरफ से एक ट्रिप पर डलहौज़ी गया था,वहां से लौटते ही कई छात्र और कॉलेज का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला. 
Apr 03, 2021 10:30 (IST)
देश मे पिछले 24 घंटे में कोरोना की 3093795 डोज दी गई

भारत में अब तक लगाए गए कोविड-19 टीकों की संख्या सात करोड़ को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की 3093795 डोज दी गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. देश में अब तक 7,30,54,295 लोगों को कोरोना की डोज दी जा चुकी है. 

Advertisement
Apr 03, 2021 10:27 (IST)
भारत में पिछले सात दिनों में इस तरह बढ़े कोरोना के मामले

03 अप्रैल- 89,129

02 अप्रैल- 81,466

01 अप्रैल- 72,330

31 मार्च- 53,480

30 मार्च- 56,211

29 मार्च- 68,020

28 मार्च- 62,714

Apr 03, 2021 10:25 (IST)
पिछले 24 घंटों में इन राज्यों में कोविड के कारण हुई मौतें 

महाराष्ट्र- 481
पंजाब - 57
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश- 16
केरल और दिल्ली - 14
तमिलनाडु- 12

Apr 03, 2021 10:23 (IST)
पिछले 24 घंटों में इन पांच राज्यों में कोविड के सबसे ज्यादा मामले आए सामने 

महाराष्ट्र - 47,913
कर्नाटक- 4,991
छत्तीसगढ़- 4,174
दिल्ली- 3,594
तमिलनाडु- 3,290

Apr 03, 2021 09:52 (IST)
साल के सर्वाधिक मामले और मौतें

पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 89,129 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 714 मरीजों की मौत हुई है. यह नए मामलों के साथ साथ मृतकों की संख्या के लिहाज से साल का सर्वाधिक संख्या है. 
Apr 03, 2021 09:48 (IST)
Apr 03, 2021 08:52 (IST)
पुण में आज से मिनी लॉकडाउन

पुणे में आज से 7 दिनों के मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल अगले 7 दिनों के लिए बंद किये गए हैं. 
Apr 03, 2021 07:43 (IST)
छत्तीसगढ़ में 4174 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4174 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 3,57,978 हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. 

Apr 03, 2021 07:43 (IST)
प्रयागराज में कोरोना से 296 व्यक्ति संक्रमित, एक व्यक्ति की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को 296 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, शुक्रवार को कुल 6,318 नमूने लिए गए जिसमें से 296 नमूने कोरोना से संक्रमित पाए गए. 
Apr 03, 2021 07:43 (IST)
भारत में अब तक कोविड-19 के सात करोड़ से अधिक टीके लगाए गए: सरकार

भारत में अब तक लगाए गए कोविड-19 टीकों की संख्या सात करोड़ को पार कर गई है। शुक्रवार को रात आठ बजे तक 12,76,191 टीके लगाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 1,23,03,131 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. 
Apr 03, 2021 07:43 (IST)
टीकाकरण का तीसरा चरण: दिल्ली में शुक्रवार शाम तक 52,000 से अधिक टीके लगाए गए

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 52,000 से अधिक लोगों को टीके लगाए गये. तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं. 

Apr 03, 2021 07:43 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले; 47,827 संक्रमितों का पता चला

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है.स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है.