भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. मई महीने की शुरुआत में 4 लाख के करीब आ रहे नए मामले अब डेढ़ लाख के नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 1,32,788 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,207 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. मंगलवार की तुलना में नए मामलों की संख्या आज कुछ अधिक रही.
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2.83 करोड़ के पार (2,83,07,832) के पार निकल गए हैं. वहीं अब तक 3,35,102 लोगों की कोविड-19 की वजह से जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,31,456 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि अब तक 2,61,79,085 (2.61 करोड़ से ज्यादा) लोग कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है, जिससे एक्टिव केस में अच्छी खासी कमी देखी गई. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,93,645 रह गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,333 नए मामलों की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,12,063 हो गई. वहीं इस अवधि में 18 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अबतक 9,873 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 15,169 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57,76,184 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 285 लोगों की मौत हुई जबकि 268 पूर्व में हुई मौतें भी कोविड-19 से होने की पुष्टि हुई. इसके साथ महाराष्ट्र में अबतक 96,751 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में बुधवार को 2,281 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमण के कुल 5,71,970 मामले आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी चिकित्सा बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में कोविड-19 से 99 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही पंजाब में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 14,748 हो गई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1158 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 12,590 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 706 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,57,275 हो गयी जबकि 22 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,693 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,661 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,35,975 हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में 213 लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9,222 पर पहुंच गयी. सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 8,923 नए मामले सामने आए जबकि 135 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 11 फीसदी हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना मुक्त गांव पुरस्कार योजना का ऐलान किया गया है. ग्राम विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने इसकी घोषणा की. इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 6 राजस्व विभाग में 3 ग्राम पंचायत को पुरस्कार दिए जाएंगे.पहला पुरस्कार 50 लाख, दूसरा 25 और तीसरा पुरस्कार 15 लाख का होगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या पांच हजार तक पहुंच गयी. इस दौरान संक्रमण के 609 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,383 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने बुधवार को कोविड-19 के टीके की दूसरी खुराक ली. इसके बाद सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो जाये.