4 years ago
नई दिल्ली:

भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,408 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटों में 15,853 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,823 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,51,460 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.16 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.40 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को उन आरोपों को “पूर्ण रूप से आधारहीन” करार दिया कि सरकार ने यह कहने में जल्दबाजी दिखाई कि 19 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत का कारण कोविड-19 का टीका नहीं है. सरकार ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे यह पता चल सके कि टीके के कारण उक्त स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हुई है.

Here are the LIVE Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Feb 05, 2021 15:52 (IST)
Coronavirus LIVE: वकील ने उम्रदराज और बीमार कैदियों की आपात पैरोल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, एक वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर ऐसे कैदियों की आपात पैरोल बढ़ाने की मांग की है, जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है और किसी बीमारी या चिकित्सा स्थिति के कारण जिनमें कोविड-19 का संक्रमण होने की संभावना है. मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल को लिखे पत्र में वकील ने कहा है कि जेलों में सामाजिक दूरी बनाए रखना संभव नहीं है क्योंकि वहां पहले से ही अत्यधिक भीड़भाड़ है और महामारी से जेल काफी प्रभावित हुए हैं.
Feb 05, 2021 14:26 (IST)
Coronavirus News LIVE: फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का आवेदन वापस लिया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रमुख दवा कंपनी फाइजर ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिये दाखिल आवेदन वापस लेने का फैसला किया है. फाइजर ऐसी पहली दवा कंपनी है, जिसने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का अनुरोध किया था. इससे पहले उसे ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी मिल चुकी थी.
Feb 05, 2021 13:56 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: कोविड-19 रोग से उबरने के बाद कई मामलों में पुन: संक्रमण का जोखिम

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नोवेल कोरोना वायरस से पीड़ित रह चुके कुछ लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाने के बाद उनके कोरोनावायरस से फिर से संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है. चिकित्सकों ने ऐसे ही एक मामले के हवाले से यह कहा. 'बीएमजी केस रिपोर्ट्स'' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस से पहली बार पीड़ित होने वाले लोगों में जब एंटीबॉडी का स्तर घट जाता है तो उनके पुन: संक्रमण की चपेट में आने का जोखिम बढ़ जाता है. इसमें कहा गया कि पहली बार बहुत गंभीर संक्रमण रहा हो तो दूसरी बार इसके लक्षण मामूली होते हैं.
Feb 05, 2021 13:02 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: मिजोरम में कोरोनावायरस के चार नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में तीन साल के एक बच्चे और छह साल की एक बच्ची समेत चार और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,380 हो गए. राज्य में कोविड-19 से पीड़ित 4,342 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, वहीं 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Feb 05, 2021 12:11 (IST)
Coronavirus LIVE: 70 फीसदी मृतक अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से मरने वाले 120 मरीजों में से 46 महाराष्ट्र, 17 केरल से तथा दिल्ली और पंजाब के 7-7 लोग थे. देश में अब तक महामारी से 1,54,823 मौत हो चुकी है. इनमें से 51,215 महाराष्ट्र से, तमिलनाडु के 12,375, कर्नाटक के 12,227, दिल्ली के 10,871, पश्चिम बंगाल के 10,199, उत्तर प्रदेश के 8,680 और आंध्र प्रदेश के 7,157 मरीज थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 70 प्रतिशत वह लोग थे, जो पहले से किसी रोग से पीड़ित थे.
Feb 05, 2021 11:32 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: 4 फरवरी को 7,15,776 कोरोना सैंपल टेस्ट

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 4 फरवरी तक 19,99,31,795 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से बृहस्पतिवार को 7,15,776 नमूनों की जांच की गई.
Advertisement
Feb 05, 2021 10:40 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: भारत में कोरोना से संक्रमित हुए थे 21 फीसदी से ज्यादा लोग

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण में पाया गया है कि 10 वर्ष एवं इससे ज्यादा उम्र की 21 फीसदी से अधिक आबादी के पूर्व में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के सबूत मिले हैं. सरकार ने यह जानकारी दी. साथ ही कहा गया कि आबादी के बड़े हिस्से को अभी भी संक्रमण का जोखिम है. ICMR का तीसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण गत 7 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया था.
Feb 05, 2021 09:48 (IST)
Coronavirus LIVE: 24 घंटे में कोरोना के 12,408 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,408 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और 15,853 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,823 लोगों की जान गई है.
Advertisement
Feb 05, 2021 09:06 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: गुजरात में कोरोना के 275 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोनावायरस से संक्रमण के 275 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,62,681 हो गई. विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,392 हो गई है.
Feb 05, 2021 08:20 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: गोवा में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोनावायरस के 79 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,717 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई. गोवा में इस महामारी से अब तक कुल 770 लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
Feb 05, 2021 07:43 (IST)
Coronavirus LIVE: स्वास्थ्यकर्मियों को 13 फरवरी से दी जाएगी कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी. वहीं, अब तक उनमें से 45 प्रतिशत को टीका लगाया जा चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे तक 45,93,427 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है.
Feb 05, 2021 07:36 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना के 166 नए मामले, दो लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 166 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,55,855 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,818 हो गई.
Advertisement
Feb 05, 2021 06:08 (IST)
दिल्ली में गुरुवार को करीब 9500 लोगों को लगाया गया वैक्सीन
दिल्ली में बृहस्पतिवार को करीब 9500 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया जो कुल लक्षित संख्या का करीब 51 फीसदी है. देश व दिल्ली में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में शुरू में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त थी लेकिन बीते कुछ दिनों में इसने रफ्तार पकड़ी है.
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025