4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,855  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,20,048 हो गई है. इनमें से 1,03,94,352 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इसी के साथ स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में इजाफा हुआ है और यह 96.96 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 163 और लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मतृकों की संख्या बढ़कर 1,54,010 हो गई है. उसने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब तक 1,03,94,352 लोग ठीक हो गए हैं और इसी के साथ संक्रमितों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है. देश में लगातार 10 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है. अभी 1,71,686 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.60 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक 19,50,81,079 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 7,42,306  नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Jan 29, 2021 23:06 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आये
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 95,986 हो गई. इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 6301 और लाभार्थियों को कोविड के टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ अब तक कुल 25,818 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
Jan 29, 2021 19:50 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जबकि 103 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,17,292 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक मृतकों की संख्या 2765 हो गई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य के 33 जिलों में से 11 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या शून्य दर्ज की गई.

Jan 29, 2021 19:06 (IST)
भारत में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 1.71 लाख हुई, संक्रमण दर 5.50 फीसदी
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या कम होकर 1.71 लाख (एक लाख 71 हजार 686) हो गई है जो कुल संक्रमण का महज 1.60 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण की दर कम होकर 5.50 फीसदी रह गई है.

Jan 29, 2021 16:07 (IST)
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लगवाया कोविड-19 टीका
समचार एजेंसी भाषा के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई और लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीका हर जगह, सभी के लिए उपलब्ध हो. गुतारेस ने बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में मॉडर्ना टीके की पहली खुराक लगवाई.
Jan 29, 2021 12:00 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.94 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,596 हो गई.
Jan 29, 2021 11:59 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में एक महिला में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,363 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिजोरम में 41 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,313 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और नौ लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
Jan 29, 2021 10:24 (IST)
देश में कोविड-19 के 18,855 नये मामले
देश में कोविड-19 के 18,855 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,07,20,048 हुए तथा 163 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,54,010 हुई. देश में फिलहाल 1,71,686 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है, जबकि 1,03,94,352 मरीज अबतक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
Jan 29, 2021 10:16 (IST)
झारखंड में कोरोना से तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार को तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1069 हो गयी वहीं संक्रमण के 62 नये मामले सामने आये. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 118557 हो गयी.
Advertisement
Jan 29, 2021 10:15 (IST)
बिहार में कोरोना वारयरस संक्रमण से दो और संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1492 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के खगडिया तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी.