4 years ago
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 9.81 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 21.06 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,39,684 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 14,256 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 17,130 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 152 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,00,838 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,184 लोगों की जान गई है. COVID-19 के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,85,662 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.81 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.70 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. 22 जनवरी को 8,37,095 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,09,85,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Here are the LIVE Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Jan 23, 2021 15:29 (IST)
Coronavirus LIVE News: कोविड-19 टीकाकरण अभियान : करीब 14 लाख लाभार्थियों को लगे टीके

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 का टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या शनिवार को करीब 14 लाख हो गई, जिनमें से 3,47,058 लोगों को पिछले 24 घंटे में टीके लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा 1,84,699 टीके कर्नाटक में लगे हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 1,33,298, ओडिशा में 1,30,007 तथा उत्तर प्रदेश में 1,23,761 टीके लगे हैं.
Jan 23, 2021 14:32 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,34,150 हुए

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 3,34,150 हो गए. वहीं एक और व्यक्ति की इस वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,904 हो गई.
Jan 23, 2021 13:49 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: गौतम बुद्ध नगर में संक्रमण के तीन नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,306 हो गए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में 19 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, वहीं 55 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
Jan 23, 2021 13:09 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: भारत में UK स्ट्रेन के 5 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के UK स्ट्रेन के 5 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल 150 मामले सामने आ चुके हैं.
Jan 23, 2021 12:37 (IST)
Coronavirus LIVE: 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,53,184 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 50,684 , तमिलनाडु के 12,307, कर्नाटक के 12,190 , दिल्ली के 10,789, पश्चिम बंगाल के 10,097, उत्तर प्रदेश के 8,605, आंध्र प्रदेश के 7,146, पंजाब के 5,543 और गुजरात के 4,374 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
Jan 23, 2021 11:51 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: तेलंगाना में कोविड-19 के 221 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 के 221 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.93 लाख हो गई. वहीं संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. शनिवार को 22 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 36 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद करीमनगर में 17 और मेडचल मल्काजगिरि में 16 नए मामले सामने आए हैं.
Advertisement
Jan 23, 2021 11:16 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: ठाणे में कोविड-19 के 301 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,51,375 हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को 10 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,104 हो गई. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.43 फीसदी है. अब तक 2,41,588 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 96.10 फीसदी है.
Jan 23, 2021 10:41 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,992 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Jan 23, 2021 09:50 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: 24 घंटे में कोरोना के 14,256 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,39,684 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,256 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 17,130 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 152 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
Jan 23, 2021 09:22 (IST)
Coronavirus LIVE News: पश्चिम बंगाल में 84,505 लोगों का टीकाकरण हुआ

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 30,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसके साथ टीका लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या यहां 84,505 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 35,100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था, हालांकि राज्यभर में 351 केंद्रों पर 30,517 लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया गया.
Advertisement
Jan 23, 2021 08:51 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: मुंबई में कोरोना के 482 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में कोरोनावायरस के 482 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 3,05,131 तक पहुंच गया. वहीं, 9 और मरीजों की मौत के बाद अब तक शहर में 11,285 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं.
Jan 23, 2021 08:33 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: एयरो शो के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के येलाहांका स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर तीन से पांच फरवरी के बीच होने वाले 13वें द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2021 शो में भाग लेने वालों के लिए कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.
Advertisement
Jan 23, 2021 08:31 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: कोविड-19 टीका लगने के बाद गुरुग्राम में स्वास्थ्यकर्मी की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम में हाल ही में कोविड-19 का टीका लगवाने वाली एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की शुक्रवार को मृत्यु हो गई. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी तक टीके से इसका संबंध होने की पुष्टि नहीं हुई है. 55 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत गुरुग्राम स्थित उसके आवास पर हुई.
Jan 23, 2021 08:28 (IST)
Coronavirus LIVE: महाराष्ट्र में अब तक 74 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से बीते शाम तक 74 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीका लगाया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने बताया कि बीड, हिंगोली, अमरावती, वर्धा, जालना और उस्मानाबाद सहित कुछ जिलों ने अब तक 100 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल किया है.
Featured Video Of The Day
Pakistan Airstrike on Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, 15 लोगों की मौत