देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,78,254 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,174 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 63.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.'' संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 जुलाई तक 1,18,06,254 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 2,19,103 नमूनों की जांच रविवार को हुई.
Coronavirus India Updates in Hindi:-
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 2,738 नए मामले सामने आए और 73 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या 40 हजार के ऊपर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 757 हो गई.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है. दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 80% के पार पहुंच गया है. यानी यहां 10 में से 8 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 80.28% है जो अब तक सर्वाधिक है. वहीं, बीते 24 घंटे में राजधानी में 1246 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,13,740 पहुंच गया है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना के 1,434 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 24 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 956 तक पहुंच गई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 31,448 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,497 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,924 हुई, 193 और लोगों की मौत से महामारी के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,482 हुआ : स्वास्थ्य विभाग
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 2,381 हुई: नगर निकाय ने बताया
बिहार में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. सोमवार को राज्य में 1116 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 17421 हो गई. हालांकि राज्य में अब तक 11953 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,769 नये मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या ढाई लाख से अधिक हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड- 19 के इलाज में काम आने वाली अपनी एंटीवायरल दवा फेविपिराविर का दाम 27 प्रतिशत घटाकर 75 रुपये प्रति गोली कर दिया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के चार नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 231 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ये मरीज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के हैं जो आइजोल से करीब 15 किलोमीटर दूर लुंगवेर्ह में तैनात थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सवाल किया कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है. उन्होंने भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की तुलना दुनिया के कई देशों में कोविड के संक्रमण में बढ़ोतरी से करने वाला एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?''
गुजरात में कोरोना वायरस के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 879 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 41,897 पहुंच गई है. इस महामारी से 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,047 हो गई है.