3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले कोरोना केसों में 6 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1241 मौतें दर्ज की गई हैं. इसमें केरल में हुई 627 मौतों का बैकलॉग जोड़ा गया है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 7,90,789 हैं. वहीं रिकवरी रेट 96.95 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 1,67,882 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 4,11,80,751 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.44% है. अबतक 74.61 करोड़ कुल कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में 15,11,321 कोरोना जांच हुई है. साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 171.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 46,44,382 वैक्सीनेशन  हुआ है.


 

Feb 10, 2022 15:30 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 86 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,148 हो गई. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 696 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. (भाषा) 
Feb 10, 2022 14:21 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 90 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,814 हो गई. एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 293 हो गई. (भाषा) 
Feb 10, 2022 13:04 (IST)
मेघालय में 14 फरवरी से पहली से पांचवीं कक्षा के लिए स्कूल खुलेंगे
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि 14 फरवरी से पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे और दोनों टीका ले चुके लोगों के लिए राज्य में प्रवेश पर कोविड-19 की जांच की आवश्यकता नहीं होगी. (भाषा) 
Feb 10, 2022 11:46 (IST)
अंडमान निकोबार में कोविड-19 के आठ नए मामले आए
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के आठ नए मामले आए हैं, जो गत दिन के मुकाबले 10 कम है. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,951 हो गई है. (भाषा) 
Feb 10, 2022 09:45 (IST)
देश में बीते 24 घंटे में 1241 मौतें दर्ज
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1241 मौतें दर्ज की गई हैं. इसमें केरल में हुई 627 मौतों का बैकलॉग जोड़ा गया है. 
Feb 10, 2022 09:26 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.44 फीसदी दर्ज की गई है. 

Advertisement
Feb 10, 2022 05:50 (IST)
Coronavirus Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना के 3,226 नए मामले
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,226 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,16,007 हो गई. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में पांच लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,673 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.

प्रदेश में वर्तमान में 33,384 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 6,980 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,71,950 लोग मात दे चुके हैं. (भाषा)
Feb 10, 2022 05:49 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में कोविड-19 के 1,317 नये केस, 13 की मौत
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,317 नये मामले सामने आए और महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण की दर 2.11 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,47,515 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26,023 पर पहुंच गयी. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Student Protest: Chhattisgarh में सड़कों पर उतारे हज़ारों युवा, Jobs की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मुंडवाए बाल