Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. 30 हजार के नीचे पहुंचे नए मामले एक फिर 40 हजार के पार चले गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 42,982 नए केस सामने आए और 533 लोगों की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,726 है.
रिकवरी रेट की बात करें तो 97.37 प्रतिशत है. अभी तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,74,748 है. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.37% है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट पिछले 10 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे 2.58% पर है. वहीं वैक्सीन की 48.93 डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में टीके की 3755115 डोज दी गई हैं.
दुनिया में अब तक करीब 20 करोड़ लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 42 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में छह करोड़ से अधिक एक्टिव केस हैं और 13 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
Here are Updates on Coronavirus Cases updates in Hindi:
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,919 तक पहुंच गयी. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है तथा प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये. चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,978 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 31 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. गुजरात में लगातार 17वें दिन संक्रमण से किसी मौत का मामला सामने नहीं आया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है और कोविड-19 के मरीजों के वास्ते 37,000 बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 576 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 67,592 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,695 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,220 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 120 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,33,530 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,997 नए मामले सामने आए जबकि 33 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 1,943 लोगों को रिकवर होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोविड-19 के एक दिन में 184 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,526 हो गई. वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 351 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, तटीय राज्य गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,71, 608 हो गई. यहां इस अवधि में 88 लोग संक्रमण मुक्त हुए.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,579 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 25,060 हो गई. इस दौरान 54 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छु्ट्टी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,11,001 लोग ठीक हो चुके हैं.
साल में एक बार लगाया जाने वाला इंफ्लुएंजा का टीका कोविड-19 के मरीजों में आघात, सेप्सिस (घाव का सड़ना), खून के थक्के जमना और कई अन्य गंभीर प्रभावों के जोखिम को कम करता है. अपने तरह के सबसे बड़े अध्ययन में यह जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 51.01 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.69 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)