3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. 30 हजार के नीचे पहुंचे नए मामले एक फिर 40 हजार के पार चले गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 42,982 नए केस सामने आए और 533 लोगों की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,726 है.

रिकवरी रेट की बात करें तो 97.37 प्रतिशत है.  अभी तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,74,748 है.  वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.37% है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट पिछले 10 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे 2.58% पर है. वहीं वैक्सीन की 48.93 डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में टीके की 3755115 डोज  दी गई हैं.

दुनिया में अब तक करीब 20 करोड़ लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 42 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में छह करोड़ से अधिक एक्टिव केस हैं और 13 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. 

Here are Updates on Coronavirus Cases updates in Hindi:

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Aug 06, 2021 00:28 (IST)
मध्य प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 11 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,919 तक पहुंच गयी. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है तथा प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है.
Aug 06, 2021 00:27 (IST)
राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये. चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये हैं.
Aug 05, 2021 23:41 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,978 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 31 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. गुजरात में लगातार 17वें दिन संक्रमण से किसी मौत का मामला सामने नहीं आया है.
Aug 05, 2021 22:04 (IST)
कोविड की बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर कर रहे तैयारी, संक्रमण बढ़ने पर होगा लॉकडाउन : जैन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है और कोविड-19 के मरीजों के वास्ते 37,000 बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है.
Aug 05, 2021 21:58 (IST)
मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 576 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 576 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 67,592 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
Aug 05, 2021 21:55 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6695 नए मामले, 120 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,695 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,220 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 120 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,33,530 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
Aug 05, 2021 21:21 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना के 1,997 नए मामले, 33 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,997 नए मामले सामने आए जबकि 33 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 1,943 लोगों को रिकवर होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

Aug 05, 2021 21:12 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 184 नए मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोविड-19 के एक दिन में 184 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,526 हो गई. वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 351 हो गई.
Advertisement
Aug 05, 2021 20:31 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले, गोवा में 88 मरीज संक्रमण मुक्त
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, तटीय राज्य गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,71, 608 हो गई. यहां इस अवधि में 88 लोग संक्रमण मुक्त हुए.
Aug 05, 2021 18:23 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले, संक्रमण दर 0.08 फीसदी
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,579 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 25,060 हो गई. इस दौरान 54 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छु्ट्टी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,11,001 लोग ठीक हो चुके हैं.
Advertisement
Aug 05, 2021 16:11 (IST)
Coronavirus Live Updates: WHO ने कहा- 135 देशों में डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, कोविड-19 का बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप अब 135 देशों में सामने आ चुका है और अगले हफ्ते तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे. 

डब्ल्यूएचओ द्वारा तीन अगस्त को जारी कोविड-19 वैश्विक महामारी विज्ञान अपडेट में बताया गया कि 132 देशों में बीटा स्वरूप और 81 देशों में गामा स्वरूप सामने आया है. इसमें बताया कि अल्फा स्वरूप 182 देशों, क्षेत्रों या इलाकों में मिला है जबकि पहली बार भारत में मिले डेल्टा स्वरूप के मामले अब 135 देशों में सामने आ चुके हैं. (भाषा)
Aug 05, 2021 16:00 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड-19 संकट के दौरान 7.16 लाख कामगार खाड़ी देशों से भारत लौटे
केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में बताया कि कोविड-19 संकट के दौरान 7.16 लाख से अधिक भारतीय कामगार खाड़ी देशों से भारत लौटे हैं. राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''अनुमानों के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत छह खाड़ी देशों से करीब सात लाख सोलह हजार भारतीय कामगार भारत लौटे है.''

उनके मुताबिक, बहरीन से 27,452, कुवैत से 97,801, ओमान से 75257, कतर से 51189, सऊदी अरब से 1,37,895 और संयुक्त अरब अमीरात से 3,29,909 भारतीय कामगार स्वदेश लौटे. (भाषा) 
Advertisement
Aug 05, 2021 15:37 (IST)
COVID-19 India : केरल के मुख्यमंत्री ने यात्रा प्रतिबंध लगाने के लिए कर्नाटक की आलोचना की
केरल के लोगों पर कर्नाटक द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर यात्रा प्रतिबंध लगाने के कुछ दिन बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र के दिशा निर्देशों के खिलाफ जा कर ताजा प्रतिबंध लगाए गए हैं.

विजयन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, राज्यों को अपनी सीमाओं को बंद कर यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाने चाहिए. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, "कर्नाटक सरकार की ओर से लगाए गए नए प्रतिबंध केंद्र सरकार के निर्देश के खिलाफ हैं." (भाषा) 
Aug 05, 2021 14:26 (IST)
COVID-19 India: कोरोना के गंभीर प्रभावों से सुरक्षा प्रदान कर सकता है फ्लू का टीका
साल में एक बार लगाया जाने वाला इंफ्लुएंजा का टीका कोविड-19 के मरीजों में आघात, सेप्सिस (घाव का सड़ना), खून के थक्के जमना और कई अन्य गंभीर प्रभावों के जोखिम को कम करता है. अपने तरह के सबसे बड़े अध्ययन में यह जानकारी दी गई है. 

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी मिलर स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि कोविड-19 के जिन मरीजों को फ्लू का टीका लगा हुआ है उन्हें आपातकालीन विभाग में जाने की और गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराने की जरूरत भी कम पड़ती है. (भाषा)
Aug 05, 2021 13:31 (IST)
Coronavirus Updates: राज्यों के पास वैक्सीन की 2.69 करोड़ से ज़्यादा डोज मौजूद
 स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 51.01 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.69 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
Aug 05, 2021 13:22 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोविड नियमों का उल्लंघन जारी रहा तो लगेगा पूर्ण लॉकडाउन: ओडिशा CM
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के बारे में लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर वर्तमान प्रतिबंधों का उल्लंघन जारी रहा तो सरकार को पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एक अगस्त को पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद कुछ बाजारों में अधिक भीड़ देखी जा रही है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अगर लोग सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सरकार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करना पड़ेगा. (भाषा)
Aug 05, 2021 12:15 (IST)
कोविड-19 अपडेट: पालघर में संक्रमितों की कुल तादाद 1.33 लाख से ऊपर
महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामले 1,33,518 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,207 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. (भाषा)

Aug 05, 2021 11:51 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: ठाणे में कोविड-19 के 276 नये मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 276 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 5,45,825 हो गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सभी नये मामले बुधवार को सामने आए थे. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण 10 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 11,066 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है. (भाषा)
Aug 05, 2021 11:39 (IST)
COVID-19 India: कोरोना के प्रसार की तीव्रता का पता लगाने के लिए सीवेज के नमूने एकत्र किए जाएंगे
सार्स सीओवी 2 वायरस के प्रसार की तीव्रता और उसके नए प्रकारों का पता लगाने के लिए शीघ्र ही पर्यावरण निगरानी की शुरुआत की जाएगी और सीवेज से नमूने एकत्र किए जाएंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह प्रक्रिया 'इंडियन सार्ससीओवी2 कंसोर्टियम ऑफ जीनोमिक्स' (आईएनएसए सीओजी) की जिनोमिकी निगरानी गतिविधि के तहत की जाएगी और इसमें संस्थाओं तथा प्रयोगशालाओं की एक श्रृंखला भाग लेगी. 

आईएनएसए सीओजी, 28 प्रयोगशालाओं का एक समूह है जो देश में कोरोना वायरस के प्रकारों का अध्ययन और निगरानी कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, पर्यावरण निगरानी में वर्तमान जिनोमिकी निगरानी शामिल है जो देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों में की जा रही है. (भाषा)
Aug 05, 2021 11:28 (IST)
Coronavirus Updates: क्वाड’ समूह कोविड टीकों की एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है : अमेरिका
व्हाइट हाउस ने दुनियाभर के जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि 'क्वाड' समूह भारत में टीकों की कम से कम एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका 'क्वाड' समूह का हिस्सा हैं. क्वाड के नेताओं ने मार्च में ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण पूर्व एशिया को एक अरब टीके उपलब्ध कराने का संकल्प किया था. 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, '' हमारे क्वाड साझेदार 2022 के अंत तक एशिया क्षेत्र के लिए भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम एक अरब खुराक के उत्पादन में मदद के लिए काम कर रहे हैं.'' (भाषा) 
Aug 05, 2021 10:47 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोरोना से एक दिन में 500 से ज्यादा मौतें
कुल टीकाकरण : 48.93 करोड़ डोज 

देश में अब तक ठीक हुए लोग - 3,09,74,748 
 
रिकवरी रेट -  97.37 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 41,726 

पिछले 24 घंटे में नए मरीज - 42,982 

एक्टिव केस -  4,11,076
 
दैनिक संक्रमण दर - 2.58 प्रतिशत 

पिछले 24 घंटे में मौतें - 533

24 घंटे में टीकाकरण - 3755115 डोज

(एनडीटीवी संवाददाता)
Aug 05, 2021 06:55 (IST)
स्पुतनिक वी टीम ने बुधवार को पुष्टि की कि अनुपातिक उत्पादन के कारण वैक्सीन की डिलीवरी में अस्थायी देरी अगस्त में पूरी तरह से हल हो जाएगी. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि "स्पुतनिक वी टीम पुष्टि करती है कि वैक्सीन उत्पादन क्षमता में बड़े पैमाने पर वृद्धि के कारण दूसरे कम्पोनेंट के वितरण में देरी अगस्त में पूरी तरह से हल हो जाएगी."
Aug 05, 2021 06:48 (IST)
केरल गए एक केंद्रीय दल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की प्रक्रिया धीमी हो हो गई है. घरों में पृथक-वास संबंधी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है और संक्रमण का पता लगाने वाली जांच में भी कमी देखने को मिली है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग कोविड उपयुक्त आचरण को लेकर अधिक बेपरवाह होते जा रहे हैं. दल ने टीकाकरण बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया है.
Aug 05, 2021 06:38 (IST)
रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने बुधवार को घोषणा की कि एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्मा और मॉडर्ना के टीकों के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के पहले कम्पोनेंट के संयोजन के अनुकूल परिणाम सामने आए हैं. अर्जेंटीना में एक अध्ययन किया गया था. इसमें ''वैक्सीन कॉकटेल'' में मानव एडेनोवायरस सीरोटाइप 26 को पहले घटक के रूप में और दूसरे घटक के रूप में मानव एडेनोवायरस सीरोटाइप 5 का उपयोग किया गया. आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा है कि यह दृष्टिकोण कोरोना वायरस के खिलाफ एक लंबी और अधिक टिकाऊ प्रतिरक्षा बनाने में सफल साबित हुआ है.
Aug 05, 2021 06:11 (IST)
कर्नाटक के नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बुधवार को COVID-19 के संबंध में निर्णय लिए गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक में सभी मंत्री उन्हें सौंपे गए जिलों का दौरा करेंगे और बाढ़ व कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वे एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. बैठक में कोविड टास्क फोर्स के पुनर्गठन का भी निर्णय लिया गया.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Ajit Pawar ने BJP स्टार प्रचारकों से बना रखी है दूरी! | City Centre