India Coronavirus Update: फिर से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. केंद्र ने ऐसे 8 राज्यों से त्वरित कदम उठाने को कहा है, जहां केस ज्यादा आ रहे हैं. इस बीच, शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 16,764 नए केस दर्ज किए गए. कल की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया. गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामले बढ़कर 1270 पहुंच गए हैं. दिल्ली और मुंबई में ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 220 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई जबकि अब तक 4,81,080 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 7,585 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं. भारत में अब तक 3,42,66,363 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से देश में एक्टिव बढ़कर 90 हजार के पार निकल गए हैं. फिलहाल, देश में 91,361 लोगों का कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.36% है.
3 years ago
नई दिल्ली:
Dec 31, 2021 15:02 (IST)
गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिली, घर में पृथकवास पर रहेंगे
बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था और वे अगले दो सप्ताह तक घर में पृथकवास पर रहेंगे. (भाषा)
Dec 31, 2021 14:37 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 66 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई
देश में पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 66,65,290 खुराकें दी गईं, जिसके बाद राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,44,54,16,714 तक पहुंच गया.
Dec 31, 2021 13:48 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 228 नए मामले, दो लोगों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 228 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले तीन सप्ताह में सबसे अधिक हैं. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,54,834 हो गई है. संक्रमण से खुर्दा जिले में दो और लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,460 हो गई है. (भाषा)
Dec 31, 2021 13:17 (IST)
देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 91 हजार के पार
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी बढोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 91,361 हो गए हैं.
Dec 31, 2021 12:27 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 55,339 पर पहुंच गई है. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 280 पर बनी हुई है. (भाषा)
Dec 31, 2021 12:05 (IST)
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 1,270 हुए
देश मे ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 1,270 हो गए हैं, जिनमें से 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. भारत में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले सामने आए हैं. (भाषा)
Advertisement
Dec 31, 2021 10:58 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16,764 नए मामले आए सामने
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 16,764 नए केस दर्ज किए गए. कल की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया. गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे.
Dec 31, 2021 10:18 (IST)
महाराष्ट्र: 50 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर आयोजनों में लोगों के एकत्रित होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है. (भाषा)
Advertisement
Dec 31, 2021 09:45 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 714 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 714 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,73,887 हो गई है. संक्रमण से किसी के जान न गंवाने के कारण जिले में मृतकों की संख्या 11,616 पर बनी हुई है. (भाषा)
Dec 31, 2021 09:07 (IST)
दक्षिण अफ्रीका ने हटाया कोविड-19 कर्फ्यू
दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सबसे पहली बार दो वर्ष पहले लगाया गया रात का कर्फ्यू हटा दिया है. (भाषा)
Advertisement
Dec 31, 2021 08:12 (IST)
पंजाब में कोविड के 167 नये मामले
पंजाब में कोविड-19 के 167 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,594 हो गई है. संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,644 पर ही स्थिर रही. इससे पहले बुधवार को राज्य में संक्रमण के 100 मामले सामने आए थे. (भाषा)
Dec 31, 2021 05:10 (IST)
झारखंड : कोविड की तीसरी लहर में संक्रमण से पहली मौत
झारखंड में 22 दिसंबर से औपचारिक रूप से कोविड की तीसरी लहर की घोषणा होने के बाद राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 482 नये मामले आए हैं जिनमें से 246 प्रांतीय राजधानी रांची से हैं. (भाषा)
Advertisement
Dec 31, 2021 05:10 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस के 132 नए सामने आए
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढकर 333 हो गयी है. एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 35 के आसपास थे और अब इसमें लगभग दस गुना वृद्धि हुई है. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article