3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में पिछले 5-6 दिन से कोरोना के नए मामले 40 हजार से ऊपर आ रहे हैं. इससे पहले रोजाना 30 से 40 हजार के करीब मामले आ रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में  40,134 नए COVID-19 केस सामने आए और 422 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 36,946 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या की बात  करें तो यह 3,08,57,467 है. रिकवरी रेट वर्तमान में 97.35 प्रतिशत पर है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,13,718 है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही.

वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 5 प्रतिशत से नीचे 2.37% पर बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से नीचे 2.81 प्रतिशत है. अब तक कुल 47.22 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1706597 डोज दिए गए हैं.

दुनिया में अब तक करीब 19 करोड़ 80 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 42 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में छह करोड़ से ज्यादा एक्टिव केस हैं और करीब 13 करोड़ लोग लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

Aug 02, 2021 21:08 (IST)
मुंबई में खुलेंगे मॉल, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले को लोकल में चलने की मिल सकती है इजाजत
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के वजह से मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगी पाबंदियों (Maharashtra Lockdown) में अब छूट देने की बात की जा रही है. आने वाले एक से दो दिनों में तमाम रियायतें देने की तैयारी राज्य सरकार की ओर से की जा रही है.
Aug 02, 2021 17:00 (IST)
COVID-19 India : यूपी में कोरोना के 25 नए केस
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 25 नए मामले आए हैं और 42 लोग स्वस्थ हुए है. (एएनआई)
Aug 02, 2021 16:58 (IST)
Coronavirus Updates:यूपी में 24 घंटे में एक भी मौत नहीं कोरोना से
 यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से किसी की भी मौत दर्ज़ नहीं की गई है. कल प्रदेश में 2,38,888 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक 6,59, 89,652 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. दैनिक पॉजिटिविटी की दर 0.01% चल रही है. (एएनआई)
Aug 02, 2021 16:54 (IST)
Coronavirus Updates: सौ दिन बाद खुला कोणार्क सूर्य मंदिर
ओडिशा के पुरी जिले में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर जनता के लिए सोमवार को खोल दिया गया. कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर के चलते मंदिर सौ दिन से अधिक समय से बंद था. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. 

13वीं शताब्दी की इस ऐतिहासिक मंदिर में आने के लिए लोगों को थर्मल जांच करानी होगी और मास्क लगाना अनिवार्य है. दिशानिर्देशों के अनुसार एक दिन में मंदिर में दो हजार लोगों को ही आने की अनुमति है. (भाषा)
Aug 02, 2021 15:35 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: टीके लगवा चुके लोगों को लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति क्यों नहीं दी जा सकती? अदालत ने महाराष्ट्र से पूछा
बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से सोमवार को प्रश्न किया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत क्यों नहीं दी जा सकती. 

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की पीठ ने कहा कि अगर संक्रमण रोधी टीके की खुराक लेने के बाद भी नागरिकों से घरों के अंदर रहने की उम्मीद की जाती है तो टीके की दोनों खुराक लेने का मतलब ही क्या है. (भाषा)
Aug 02, 2021 15:16 (IST)
COVID-19 India: ग्लेनमार्क ने कोविड उपचार स्प्रे के लिए सैनोटिज के साथ करार किया
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने सोमवार को कहा कि उसने कनाडा की बायोटेक फर्म सैनोटिज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कॉर्प के नाइट्रिक ऑक्साइड नोजल स्प्रे के व्यावसायीकरण के लिए उसके साथ एक समझौता किया है.

ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को बताया कि समझौते के तहत कोविड-19 के उपचार में उपयोगी इस नोजल स्प्रे का भारत, सिंगापुर और दूसरे एशियाई बाजारों में विनिर्माण, विपणन और वितरण किया जाएगा. (भाषा)
Advertisement
Aug 02, 2021 13:43 (IST)
Coronavirus Updates: झारखंड में कोविड-19 के 27 नए मामले
झारखंड में कोविड-19 के 27 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,200 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बोकारो में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 5,129 हो गई है. 

वर्तमान में 254 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,41,817 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.30 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की दर 98.44 प्रतिशत है. (भाषा) 

Aug 02, 2021 12:46 (IST)
Coronavirus Live Updates: CM योगी ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की. योगी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, '' आज स्वदेशी कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेकर मन प्रफुल्लित है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में टीके का यह ''सुरक्षा कवच'' सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है.'' 

 उन्होंने जनता से टीके लगवाने की अपील करते हुए कहा, '' आप सभी लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'. तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा.'' (भाषा)
Advertisement
Aug 02, 2021 11:17 (IST)
केरल में लगातार छठे दिन 20 हजार से ज्यादा नए COVID केस
कोरोना वायरस अब तक हमारे देश से गया नहीं है. महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. केरल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. केरल में 6 दिनों से 2 हजार से ऊपर मामले आ रहे हैं. केरल के कोरोना मामले चिंता खड़ा कर रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,728 नए मामले सामने आए हैं. 

Aug 02, 2021 10:18 (IST)
Coronavirus Updates: देश में एक्टिव केस 4.13 लाख के पार
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,134 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,95,958 हुई. वहीं 422 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,24,773 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,13,718 हो गई है. (भाषा)

Advertisement
Aug 02, 2021 09:05 (IST)
कोविड-19 अपडेट: गोवा में कोविड-19 कर्फ्यू 9 अगस्त तक बढ़ाया गया
गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी कर्फ्यू नौ अगस्त तक बढ़ा दिया. इससे पहले कर्फ्यू की समयसीमा दो अगस्त को समाप्त होने वाली थी. प्रशासन ने कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी किया, जिसमें उसने कहा कि राज्य में कोविड​​-19 से संबंधित सभी पाबंदियां जारी रहेंगी और कोई नई छूट नहीं दी गई. (भाषा) 
Aug 02, 2021 06:55 (IST)
झारखंड में कोविड संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से संक्रमित 24 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है. राज्य में अब एक्टिव केस 254 हैं. कुल 3,41,817 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं. राज्य में कोविड ने कुल 5,129 लोगों की जान ले ली है.
Advertisement
Aug 02, 2021 06:52 (IST)
असम में कोरोना के 784 नए केस सामने आए हैं. राज्य में 1,449 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 15 मरीजों की मौत हो गई. असम में अब एक्टिव मामले 11,295 हैं. अब तक कुल 5,49,065 कोविड मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना से कुल 5,275 मौतें हुई हैं.
Aug 02, 2021 06:49 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,479 नए मामले सामने आए हैं. रविवार को राज्य में  4,110 मरीज स्वस्थ हो गए और 157 की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब एक्टिव केस 78,962 हैं. अब तक कुल 60,94,896 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक कुल 1,32,948 लोगों की मौत हुई है.
Aug 02, 2021 06:41 (IST)
केरल में पूर्ण सप्ताहांत लॉकडाउन लागू होने के बावजूद रविवार को कोरोना के 20,728 नए मामले दर्ज किए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में भारत में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों का यह लगभग 50 प्रतिशत (41,831) है.
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात