3 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,106 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 459 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई थी. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी  लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में 12,789 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर के 3,38,97,921 तक पहुंच गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.28 प्रतिशत तक पहुंच गई है, यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. 

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार बढोतरी के कारण 
सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,26,620 पहुंच गई है. इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98 फीसद है. पिछले 46 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, वहीं पिछले 56 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट  भी 2 फीसद से नीचे है. 

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश में अब तक 115.23 करोड़ वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी है. 
 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Nov 19, 2021 15:04 (IST)
कोविड-19 : ठाणे में 98 नए मामले, एक मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 98 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,68,140 हो गई है, जबकि एक मरीज के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,566 पर पहुंच गई. (भाषा) 
Nov 19, 2021 14:20 (IST)
अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,675 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है. (भाषा) 
Nov 19, 2021 13:39 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 10 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,242 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है. (भाषा) 

Nov 19, 2021 12:23 (IST)
देश में 46 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से नीचे
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98 फीसद है. पिछले 46 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, वहीं पिछले 56 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 2 फीसद से नीचे है. 
Nov 19, 2021 11:55 (IST)
देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 1.26 लाख
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार बढोतरी के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,26,620 पहुंच गई है. 
Nov 19, 2021 11:00 (IST)
कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में 12 हजार से ज्‍यादा लोग ठीक हुए
देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या पिछले 24 घंटे के दौरान 12,789 रही है. एक दिन पहले 11,242 लोग ठीक हुए थे. 

Advertisement
Nov 19, 2021 10:02 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 11,106 नए केस हुए दर्ज
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,106 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान देश में 459 लोगों की मौत भी हुई है.  

Nov 19, 2021 09:11 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले
गुजरात में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,27,112 हो गई. विभाग के मुताबिक, राज्य में इस अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. (भाषा) 
Advertisement
Nov 19, 2021 07:24 (IST)
कोरोना अपडेटः दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए और किसी रोगी की मौत नहीं हुई तथा संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 14,40,575 हो गई है. इनमें से 14.15 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं वहीं मृतकों की संख्या 25,095 है. ताजा बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत रही. एक दिन पहले दिल्ली में कुल 59,212 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. (भाषा)
Nov 19, 2021 07:23 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक इन नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,02,906 हो गई. इसमें कहा गया कि फहेतगढ़ साहिब जिले में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16,577 हो गया. बुलेटिन के मुताबिक जालंधर में 11, बठिंडा में छह और पठानकोट में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए. प्रदेश में फिलहाल 308 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center