देश में कोराना वायरस के मामले स्थिर बने हुए हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को कुछ अधिक नए मामले सामने आए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में covid-19 के 41,157 नए मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा शनिवार को 38 हजार से कुछ ज्यादा रहा.वहीं, पिछले 24 घंटों में 42,004 कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,02,69,796 मरीज कोविड से स्वस्थ हो चुके हैं. देशभर में एक्टिव केस में भी गिरावट आई है. फिलहाल देशभर में 4,22,660 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.यह कुल केस का 1.36 फीसदी है.
आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में 518 लोगों की मौत भी हुई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह 2.08 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13 फीसदी दर्ज किया गया है. यह लगातार 27वां दिन है जब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे दर्ज किया गया है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9000 नए मरीज सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 828 ज्यादा हैं. वहीं इस दौरान 180 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन पहले की तुलना में यह 56 ज्यादा है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 454 नए मामले सामने आए जबकि 12 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में 32373 टेस्ट किए गए. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.4% हो गई है. एक दिन पहले शहर में 466 नए मामले आए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 6,36,627 हो गए. राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, महामारी से राज्य में तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3,759 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 2974 नये मामले सामने आये और पिछले 24 घंटों में 3290 संक्रमितों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 19 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 2,215 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,54,326 हो गयी जबकि 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,058 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,246 हो गयी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की वजह से राज्य में लागू लॉकडाउन की मियाद रविवार को एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला किया और अब यह 26 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. हालांकि, रेस्तरां, बार और क्लब को ढील दी गई है और अब उन्हें एक घंटे अधिक यानी रात 11 बजे तक खुला रखा जा सकेगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में रविवार को 117 बच्चों समेत 463 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,153 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कर्नाटक सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 19 जुलाई से सिनेमा हॉल / मल्टीप्लेक्स / थिएटर और इसी तरह के स्थानों को 50% क्षमता के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार और दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करते हुए खोलने की अनुमति है. (ANI)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीकेंड लॉकडाउन के बीच सड़कों पर वाहनों की कम आवाजाही दिखी. वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं की अनुमति है. (ANI)