4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोराना वायरस के मामले स्थिर बने हुए हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को कुछ अधिक नए मामले सामने आए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में covid-19 के 41,157 नए मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा शनिवार को 38 हजार से कुछ ज्यादा रहा.वहीं, पिछले 24 घंटों में  42,004 कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,02,69,796 मरीज कोविड से स्वस्थ हो चुके हैं. देशभर में एक्टिव केस में भी गिरावट आई है. फिलहाल देशभर में 4,22,660 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.यह कुल केस का 1.36 फीसदी है.

आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में 518 लोगों की मौत भी हुई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह 2.08 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13 फीसदी दर्ज किया गया है. यह लगातार 27वां दिन है जब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे दर्ज किया गया है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

Jul 18, 2021 21:22 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 9000 नए मरीज आए सामने, 180 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9000 नए मरीज सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 828 ज्यादा हैं. वहीं इस दौरान 180 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन पहले की तुलना में यह 56 ज्यादा है.
Jul 18, 2021 21:15 (IST)
मुंबई में कोरोना के 454 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 454 नए मामले सामने आए जबकि 12 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में 32373 टेस्ट किए गए. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.4% हो गई है. एक दिन पहले शहर में 466 नए मामले आए थे. 
Jul 18, 2021 20:10 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 6,36,627 हो गए. राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, महामारी से राज्य में तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3,759 पर पहुंच गई.
Jul 18, 2021 20:09 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2974 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 2974 नये मामले सामने आये और पिछले 24 घंटों में 3290 संक्रमितों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 19 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
Jul 18, 2021 20:07 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 2,215 नये मामले, 66 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 2,215 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,54,326 हो गयी जबकि 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,058 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jul 18, 2021 18:06 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के छह नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 103 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,246 हो गयी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Jul 18, 2021 17:38 (IST)
हरियाणा में लॉकडाउन की मियाद 26 जुलाई तक बढ़ाई गई, पूर्व में दी गई ढील जारी रहेगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की वजह से राज्य में लागू लॉकडाउन की मियाद रविवार को एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला किया और अब यह 26 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. हालांकि, रेस्तरां, बार और क्लब को ढील दी गई है और अब उन्हें एक घंटे अधिक यानी रात 11 बजे तक खुला रखा जा सकेगा.
Jul 18, 2021 16:21 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 463 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 27,153 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में रविवार को 117 बच्चों समेत 463 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,153 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
Jul 18, 2021 15:49 (IST)
Coronavirus Live Updates:19 जुलाई से कर्नाटक में खुलेंगे सिनेमा हॉल
कर्नाटक सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 19 जुलाई से सिनेमा हॉल / मल्टीप्लेक्स / थिएटर और इसी तरह के स्थानों को 50% क्षमता के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार और दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करते हुए खोलने की अनुमति है. (ANI)
Jul 18, 2021 14:01 (IST)
COVID-19 India: पुडुचेरी में 100 नए मामले, 2 मरीजों की मौत
पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 100 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,703 हो गई. वहीं, दो और मरीजों की इस बीमारी से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,778 हो गई. इस अवधि में अस्पतालों से 144 मरीजों को छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,801 हो गई है. यहां अब 1,124 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)
Advertisement
Jul 18, 2021 13:38 (IST)
Coronavirus Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 463 नए मामले
मिजोरम में रविवार को 117 बच्चों समेत 463 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,153 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि शनिवार रात जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में संक्रमण से 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई. 

मिजोरम में अभी 5,896 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में अब तक 21,136 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.84 प्रतिशत एवं मृत्यु दर 0.44 प्रतिशत है. (भाषा) 
Jul 18, 2021 13:16 (IST)
Coronavirus Live Updates: राज्यों को अब तक 41.99 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए : केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 41.99 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए हैं और उनके तथा निजी अस्पतालों के पास अभी 2.56 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं. 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 15,75,140 टीके और भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
इसने कहा कि अभी तक सभी स्रोतों से राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को 41,99,68,590 टीके उपलब्ध कराए गए हैं. 

मंत्रालय ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 39,42,97,344 टीकों की खपत हो चुकी है. इसने कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 2,56,71,246 टीके उपलब्ध हैं. (भाषा) 

Advertisement
Jul 18, 2021 12:37 (IST)
कोविड-19 अपडेट: महाराष्ट्र के ठाणे में संक्रमण के 418 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 418 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,40,294 हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को 418 नए मामले सामने आए तथा 12 और लोगों की मौत हो गई. जिले में संक्रमण से अब तक 10,904 लोगों की मौत हो चुकी है. ठाणे में कोविड-19 के कारण मृत्युदर 2.01 प्रतिशत है. (भाषा)
Jul 18, 2021 11:57 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,564 हो गई है. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि महामारी से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 201 हो गई. राज्य में अब 4,323 मरीजों का उपचार चल रहा है. शनिवार को कुल 412 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 38,040 हो गई. राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 89.37 प्रतिशत है. (भाषा)
Jul 18, 2021 11:15 (IST)
COVID-19 India : वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर सन्नाटा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीकेंड लॉकडाउन के बीच सड़कों पर वाहनों की कम आवाजाही दिखी. वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं की अनुमति है. (ANI)
Jul 18, 2021 10:37 (IST)
Coronavirus Updates: ओलंपिक खेल गांव में दो खिलाड़ियों सहित तीन कोविड-19 से संक्रमित
ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है. तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के सफल आयोजन को लेकर आशंका बन गयी है. यह पहला अवसर है जबकि खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों को संक्रमण हुआ है. आयोजकों ने खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की है. तीसरा खिलाड़ी खेलों के लिये नामित होटल में ठहरा हुआ है.

आयोजन समिति ने यहां कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की जो सूची जारी की है उसके अनुसार दिन में कुल 10 मामले सामने आये. इनमें खेलों से संबंधित पांच व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल है. (भाषा)
Jul 18, 2021 09:47 (IST)
Coronavirus Live Updates: बीते 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौतें
कुल टीकाकरण: 40.49 करोड़ डोज 

अब तक ठीक हुए लोग - 3,02,69,796 

रिकवरी रेट - 97.31 फीसदी

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 42,004 

पिछले 24 घंटे में नए मामले - 41,157 

एक्टिव केस -  4,22,660 ...  कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.08 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 2.13 फीसदी, लगातार 27वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे 

कुल कोरोना टेस्ट - 44.39 करोड़ 

पिछले 24 घंटे में हुई मौतें : 518

24 घंटे में टीकाकरण : 51,01,567 खुराक

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 18, 2021 06:15 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 443 नए मामले, दो लोगों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 443 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,089 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 199 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा 112 मामले कैपिटल कॉम्पलेक्स रीजन से सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि अरुणचाल प्रदेश में 4,262 मरीजों का इलाज चल रहा है. जाम्पा ने बताया कि शुक्रवार को 356 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 37,628 हो गई. अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ होने की दर 89.40 फीसदी है और संक्रमण दर 8.10 फीसदी है. इसी बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक 7,65,913 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.

Jul 18, 2021 06:13 (IST)
केरल में कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए, 114 मौतें हुईं
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,46,981 हो गए, जबकि 114 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 15,269 हो गई. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 13,197 लोग संक्रमण से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 30,06,439 हो गई, जबकि अब 1,24,779 मरीजों का उपचार चल रहा है. कोझिकोड में सबसे अधिक 2105 मामले आए, इसके बाद मलप्पुरम में 2033, एर्नाकुलम में 1908, त्रिशूर में 1758, कोल्लम में 1304, पलक्कड़ में 1140, कन्नूर में 1084 और तिरुवनंतपुरम में 1025 मामले आए हैं.

विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 75 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में, 1,50,108 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 2,52,11,041 हो गई है. राज्य में जांच संक्रमण दर 10.76 प्रतिशत रही. राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 3,99,634 लोग निगरानी में हैं. केरल पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को राज्य भर में सार्वजनिक स्थानों पर कुल 12,381 लोग बिना मास्क के पाए गए और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए 9,861 मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए पुलिस ने 1,949 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3,329 वाहनों को भी जब्त किया गया. राज्य से पृथक-वास नियमों के उल्लंघन के 108 मामले भी दर्ज किए गए.

Jul 18, 2021 06:12 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 59 नए मामले आए, चार लोगों की मौत हुई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से चार और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 0.08 प्रतिशत रह गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि चार और लोगों की मौत के कारण दिल्ली में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 25,027 हो गई. शुक्रवार को, दिल्ली में 66 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत थी. गुरुवार को शहर में 72 मामले आए थे और एक मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत रही थी.

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जो संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी, वह अब घटकर 0.08 फीसदी रह गई है. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 59 नए मामले आए और चार मौतें हुईं. बुधवार को, शहर में 77 मामले थे और एक मौत हुई थी, जबकि मंगलवार को दो मौतों के साथ दैनिक संक्रमण की संख्या 76 थी. पिछले कई दिनों में दैनिक मामलों में गिरावट के बावजूद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगाह किया है कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है और कहा कि उनकी सरकार उससे मुकाबला करने के लिए "युद्धस्तर" पर तैयारी कर रही है. 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक कार्य योजना पारित की थी, जिसके तहत महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थिति की गंभीरता के अनुसार प्रतिबंधों को लागू किया जाएगा. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 52,490 आरटी-पीसीआर और 23,931 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 76,421 जांच की गईं. शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 621 हो गई, जो एक दिन पहले 657 थी. गृह पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या घटकर 212 हो गई, जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को यह 228 थी.

Jul 18, 2021 06:10 (IST)
कोविड-19 से मुक्त होने वाले कई लोगों में जोड़ों और पीठ में दर्द की समस्या : चिकित्सक
दिल्ली के एक बड़े अस्पताल ने अपने हड्डी रोग विभाग के हवाले से शनिवार को दावा किया कि कोविड-19 से मुक्त होने वाले लोगों में जोड़ों और पीठ के दर्द की समस्या आ रही है. कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों को कोविड बाद की जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें बालों का झड़ना और त्वचा संबंधी समस्याएं आना शामिल है. मूलचंद अस्पताल के हड्डी और रीढ़ सर्जन डॉक्टर विशाल निगम के अनुसार, ''हड्डियों के क्लिनिक में आजकल कोविड से मुक्त हुए लोगों में सबसे ज्यादा पीठ और जोड़ों के दर्द की समस्या आ रही है. करीब 15 प्रतिशत मरीज जोड़ों के दर्द और 45 प्रतिशत मरीजों में मांसपेशियों के दर्द की शिकायत आ रही है.''

उन्होंने बताया कि जोड़ों का दर्द कुछ समय के लिए या फिर लंबे वक्त तक भी रह सकता है. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज सबसे गलत कदम यह उठाते हैं कि वे कमजोरी होने के बावजूद तुरंत अपने सामान्य रूटिन में लौटने की कोशिश करते हैं. इससे वो जल्दी ठीक होने के स्थान पर बीमार हो जाते हैं. व्यायाम और रूटिन में लौटना, धीरे-धीरे होना चाहिए, इस बात को समझना चाहिए कि शरीर कमजोर है और उसे पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लगेगा. निगम ने कहा, ''कोविड के बाद कमजोरी से थकान होती है और फिर सामान्य रूटिन में लौटने में दिक्कत होती है.''

Jul 18, 2021 06:09 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत, 81 नये मामले सामने आये
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई और इस महामारी के 81 नये मामले सामने आये. शनिवार को जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में छह और कोरोना संक्रमितों की मौत होने से अब तक कुल 22,715 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 81 नये मरीज मिलने के साथ अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,07,822 हो गया है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 106 और लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 16,83,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,310 है.

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के अमेठी, हापुड़, आगरा, अंबेडकरनगर, औरैया और जालौन में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 2.63 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच की गई और अब तक 6.21 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस, जांच तथा उपचार से संक्रमण को नियंत्रित किया गया, जिसके फलस्वरूप ढ़ाई माह में लगातार सक्रिय मामलों में गिरावट आ रही है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 हो गया है. उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है और प्रदेश में विगत 24 घंटों में 4,00,361 लोगों को कोविड टीके की खुराक दी गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 3,35,23,481 लोगों को पहली तथा 64,12,237 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. प्रसाद ने दावा किया कि अब तक टीके की कुल चार करोड़ से अधिक खुराक लगाने वाला उत्तर प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है.

Jul 18, 2021 06:07 (IST)
कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हो सकता है सक्रिय टीबी का खतरा : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण व्यक्ति के लिए सक्रिय क्षय रोग (टीबी) का खतरा बढ़ा सकता है क्योंकि यह ब्लैक फंगस की तरह एक ''अवसरवादी'' संक्रमण है, लेकिन कोविड-19 की वजह से टीबी के मामलों में वृद्धि के फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं. मंत्रालय ने कहा कि 2020 में कोविड रोधी प्रतिबंधों के चलते टीबी के मामलों में लगभग 25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस तरह की कुछ खबरें आई हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों में हाल में टीबी के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है और हर रोज लगभग दर्जनभर मामले आने से डॉक्टर भी चिंतित हैं.

मंत्रालय ने कहा, ''स्पष्ट किया जाता है कि अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी कोविड मरीजों की टीबी जांच और सभी टीबी मरीजों की कोविड जांच की सिफारिश की है.'' मंत्रालय ने कहा कि सार्स-कोव-2 संक्रमण व्यक्ति के लिए टीबी का जोखिम बढ़ा सकता है क्योंकि यह ''ब्लैक फंगस की तरह एक अवसरवादी संक्रमण है.'' इसने कहा, ''लेकिन कोविड-19 की वजह से टीबी के मामलों में वृद्धि के फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं.''

Jul 18, 2021 06:05 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,640 हो गयी. प्रदेश में अब तक इस महामारी से 10,512 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 221 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के नौ जिलों में ही संक्रमण के नये मामले सामने आये, जबकि 48 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया. 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के पांच नए मामले भोपाल में, जबकि इन्दौर में चार, एवं टीकमगढ़, तथा जबलपुर में एक-एक नये मामले सामने आये. प्रदेश में कुल 7,91,640 संक्रमितों में से अब तक 7,80,907 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. शनिवार को कोविड-19 के 23 रोगी स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को 1,41,686 लोगों को संक्रमण रोधी टीके लगाए गये. प्रदेश में अब तक 2,51,56,976 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: सामने आया अनंत सिंह और Sonu-Monu Gang के बीच Firing का VIDEO | Anant Singh Attack