भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मोर्चे पर कुछ राहत मिलती हुई दिख रही है. रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए मामले आ रहे हैं, जो मई के शुरुआत में चार लाख केस प्रतिदिन तक पहुंच गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 560 मरीजों की मौत हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 3,02,27,792 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 43,916 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. देश में एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है. भारत में फिलहाल 4,24,025 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है.
संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह साप्ताहिक आधार पर 2.10 प्रतिशत पर है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.91 फीसदी रही, जो लगातार 26 दिन तीन प्रतिशत से नीचे है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत कोरोना की ववजह से हुई है. कोरोना की वजह से दिल्ली में अब तक 25,027 लोगों की मौत हो चुकी है.
केरल में शनिवार को वीकेंड लॉकडाउन लागू है. इस दौरान जरूरी सेवाओं की अनुमति है. तस्वीरें कोच्चि की हैं. (ANI)