3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,949 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,10,26,829 हो गई. वहीं, 542 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,12,531 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,30,422 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.39 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1,619 कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 44,00,23,239, नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,55,910 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. देश में नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की दैनिक दर 1.99 प्रतिशत है. यह पिछले 25 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

Jul 17, 2021 00:03 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 15 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,629 तक पहुंच गयी.

Jul 16, 2021 21:35 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 के 46 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,69,463 हो गयी जबकि आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 9,586 पर पहुंच गयी.
Jul 16, 2021 21:07 (IST)
पुलिसकर्मियों को टीके की दो खुराक कोविड से 95 फीसदी मौत रोकने में सफल : आईसीएमआर अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जोखिम का अधिक सामना करने वाले पुलिसकर्मियों को कोविड-19 टीके की दो खुराक देने से डेल्टा वैरिएंट के कारण दूसरी लहर में कोरोना वायरस से 95 प्रतिशत मौत रोकने में सफलता मिली है. यह जानकारी आईसीएमआर के अध्ययन में सामने आई.
Jul 16, 2021 16:22 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 54 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 54 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,533 हो गयी जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 5,120 पर स्थिर रही.
Jul 16, 2021 15:25 (IST)


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने आपसी सहयोग और एकजुट प्रयास से कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. पीएम ने केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने पर चिंता जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि तीसरी लहर (Third Wave) को रोकने के लिए कोरोना के खिलाफ प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है. कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद शुरू किया है.
Jul 16, 2021 14:31 (IST)

यूपी में कांवड़ यात्रा पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राज्य को हरिद्वार से गंगाजल शिव मंदिरों में लाने के लिए कांवड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं देनी चाहिए. हालांकि ये सदियों पुरानी प्रथा है और धार्मिक भावनाओं को देखते हुए राज्य को टैंकरों के माध्यम से पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए एक प्रणाली विकसित करनी चाहिए. राज्य सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के बीच गंगाजल का वितरण सुनिश्चित करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
Advertisement
Jul 16, 2021 13:31 (IST)
कोविड-19 : इंदौर में 16 महीने के दौरान पहली बार एक दिन में मिला केवल एक नया संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में महामारी की तीसरी लहर के खतरे से निपटने की तैयारियों के बीच स्वास्थ्य विभाग को पिछले 24 घंटों के दौरान केवल एक नया संक्रमित मिला है. यह दैनिक आधार पर महामारी के नये मरीजों का गत 16 महीनों का सबसे कम आंकड़ा है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने शुक्रवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "हमें पिछले 24 घंटे में 8,923 नमूनों की जांच में केवल एक नया संक्रमित मिला है." उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव घटने और बढ़ते टीकाकरण से जिले में महामारी के नये मामले इकाई अंक पर सिमट गए हैं. मालाकार ने बताया कि जिले में फिलहाल कोविड-19 के 61 मरीजों का उपचार चल रहा है. नोडल अधिकारी ने हालांकि कहा, "कोविड-19 के मामले घटने से स्थानीय लोगों को कोई खुशफहमी नहीं पालनी चाहिए क्योंकि महामारी से बचाव के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में इसकी तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है. हम इस खतरे से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां कर रहे हैं."

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 16, 2021 13:06 (IST)
Covid-19 Vaccination: राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 41.10 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी- केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 41.10 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और राज्यों के पास तथा निजी अस्पतालों में 2.51 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टीके की 52,90,640 और खुराकों की आपूर्ति की जा रही है. बयान में कहा गया, ''सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को 41.10 करोड़ (41,10,38,530) से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और आगे 52,90,640 खुराकें आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है.'' 

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 16, 2021 11:42 (IST)
Covid-19 News: टेनिस खिलाड़ी डि मिनाउर कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक से बाहर

आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनाउर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं . आस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने मीडिया को बताया कि मिनाउर इस घटना से बहुत दुखी हैं . उन्होंने कहा ,'' हम सभी एलेक्स के लिये दुखी हैं . ओलंपिक में आस्ट्रेलिया के लिये खेलना बचपन से उसका सपना था .'' विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मिनाउर को एकल और युगल दोनों वर्ग में खेलना था . अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स की टीम में जगह रहेगी या नहीं .

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 16, 2021 10:27 (IST)
कोरोना अपडेटः अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,501 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान ये दो मरीज मिले. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 129 बनी हुई है. द्वीपसमूह में फिलहाल 13 मरीजों का उपचार चल रहा है और सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले के हैं. वहीं उत्तरी और मध्य अंडमान-निकोबार कोविड-19 मुक्त है. उन्होंने बताया कि अब तक 7,359 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 2,48,150 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1,72,087 लोगों को टीके की पहली तथा 76,063 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. यहां की कुल जनसंख्या चार लाख है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)

Advertisement
Jul 16, 2021 10:16 (IST)
Covid-19 Vaccination: देश में अब तक लोगों को 39.53 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 39.53 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 16, 2021 09:19 (IST)
Corona News: महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 5,947 स्कूल फिर से खुले

महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के कारण बंद कम से कम 5,947 स्कूल बृहस्पतिवार को कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोरोनो वायरस सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ फिर से खुल गए. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य सरकार ने ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी जहां से कोविड-19 के नए मामले नहीं आ रहे हैं. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के उप निदेशक विकास गराड ने बताया कि राज्य में कुल 19,997 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल हैं, जहां कक्षा 8वीं से 12वीं तक 45,07,445 छात्र पढ़ते हैं. इन 19,997 स्कूलों में से ग्रामीण क्षेत्रों में 5,947 स्कूल बृहस्पतिवार को फिर से खुल गए. उन्होंने कहा कि पहले दिन कुल 4,16,599 छात्र स्कूलों में आए.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 16, 2021 09:11 (IST)
कोविड-19: सिक्किम में सामाजिक, धार्मिक और मनोरंजक गतिविधियों पर एक महीने की रोक

सिक्किम सरकार ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर बृहस्पतिवार को यहां सभी सामाजिक, धार्मिक तथा मनोरंजक गतिविधियों पर एक महीने के लिए रोक लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में विवाह समारोह, पूजा समेत मेल-मिलाप के कार्यक्रमों पर अगले 30 दिन तक पाबंदी रहेगी. धार्मिक स्थलों और अन्य संस्थानों में भी लोगों के जाने पर पूरी तरह से रोक होगी. सिक्किम में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण दर करीब 20 फीसदी थी जबकि यहां की 60 फीसदी से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पुलिस वाहनों के लिए सम-विषय नियम लागू रहेगी.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 16, 2021 05:29 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,022 मरीजों की मौत हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी.
Jul 16, 2021 05:27 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 33 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग के बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जयपुर में 12, उदयपुर में सात नये मामले शामिल हैं.

वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8947 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 33 जिलों में से 24 जिले कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त पाये गये. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 69 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब राज्य में 522 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.

Jul 16, 2021 05:27 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,526 नये मामले, 24 मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,526 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गयी. वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,933 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,93,498 हो गयी.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,526 है. संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 404 नये मरीज मिले. इसके बाद चित्तूर में 391, प्रकाशम में 308, कृष्णा में 269, पश्चिम गोदावरी में 235, एसपीएस नेल्लोर में 210, गुंटूर में 178, कडप्पा में 157 और विशाखापत्तनम में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नये मामले सामने आए. बुलेटिन के अनुसार प्रकाशम जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक छह मरीजों की मौत हुई, इसके बाद चित्तूर में चार जबकि गुंटूर, एसपीएस नेल्लोर और पश्चिम गोदावरी में दो-दो लोगों की मौत हुई. अनंतपुरमू, पूर्वी गोदावरी और विशाखापत्तनम में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गई.

Jul 16, 2021 05:25 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 68 नए मामले
झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,479 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. इस तरह राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5120 बनी हुई है.

राज्य में अब तक 3,41,015 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 344 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कोविड-19 के संबंध में कुल 49,245 नमूनों की जांच की गयी. इस दौरान रांची में संक्रमण के 11 मामले, वहीं पूर्वी सिंहभूम में चार मामले आए.

Jul 16, 2021 04:48 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 नए मामले
मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,614 हो गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,510 है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,614 संक्रमितों में से अब तक 7,80,851 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 253 मरीजों का इलाज चल रहा है.  अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 36 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

Jul 16, 2021 04:46 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 333 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 333 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,99,150 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 99 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 243 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 333 मामले आए हैं. 

इनमें रायपुर जिले से 16, दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 35, बालोद से दो, बेमेतरा से एक, धमतरी से 25, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से सात, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से नौ, कोरबा से 15, जांजगीर चांपा से 24, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 13, कोरिया से 16, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से चार, जशपुर से 17, बस्तर से 20, कोंडागांव से 16, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से 31, कांकेर से छह, नारायणपुर से चार और बीजापुर से 15 मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,99,150 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,81,645 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और इस समय राज्य में 4016 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,489 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,488 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3136 लोगों की मौत हुई है.

Jul 16, 2021 04:43 (IST)
कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत : 77 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 77 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान फतेहपुर में कोविड-19 संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,705 हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 77 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 10 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश में इस वक्त 1399 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2,53,910 नमूनों की जांच की गई.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: Hemant Soren की कौन सी रणनीति ने BJP को दी करारी शिकस्त