3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 10,229 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले यह 9.2 प्रतिशत कम हैं. इस दौरान कोरोना के कारण 125 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 34,447,536 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है. 

देश में पिछले 24 घंटे में 30,20,119 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसके बाद अब तक कुल 1,12,34,30,478 वैक्सीन लगाई गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,34,096 है जो कि पिछले 523 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.12 प्रतिशत है जो कि पिछले 42 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.99 प्रतिशत है जो कि पिछले 52 दिनों से 0.99 प्रतिशत है.

Nov 15, 2021 21:32 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री संक्रमित पाए गए
तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,15,632 हो गई. नए मरीजों में से दो ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Nov 15, 2021 19:25 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 16 नए केस सामने आए, पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की कोरोना से मौत (Delhi Covid Deaths) हुई है. राजधानी में कोविड से जान गंवाने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 25,095 हो गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 केस (Delhi Corona Cases) मिले हैं. जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 337 है. इसमें होम आइसोलेशन में 164 मरीज हैं.  सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रह गई है. रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है.
Nov 15, 2021 15:55 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 28 नये मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 28 नये मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,176 हो गए जबकि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 173 पर पहुंच गई है. सभी 28 नये मामले लेह में सामने आए हैं. (भाषा) 
Nov 15, 2021 14:37 (IST)
कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.26 प्रतिशत तक पहुंची, मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक
कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमितों की कुल संख्या का 0.39 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. (भाषा) 

Nov 15, 2021 13:53 (IST)
देश में कोरोना से 11 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 
Nov 15, 2021 13:19 (IST)
कोरोना से देश में 125 और मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 125 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,63,655 हो गई.  (भाषा)
Advertisement
Nov 15, 2021 12:50 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,220 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है. (भाषा) 
Nov 15, 2021 11:54 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 15.90 प्रतिशत हुई
मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 171 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 15.90 दर्ज की गई. दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 462 हो गई है. (भाषा) 
Advertisement
Nov 15, 2021 11:38 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 7,674 हो गए. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 11 लोगों का इलाज चल रहा है. (भाषा) 
Nov 15, 2021 11:15 (IST)
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1.34 लाख
देश में एक दिन में 10,229 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद कोविड-19 महामारी के मामले बढ़कर 3,44,47,536 हो गए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,34,096 हो गई, जो पिछले 523 दिन में सबसे कम हैं. 

Advertisement
Nov 15, 2021 10:53 (IST)
देश में कोरोना के 10,229 नए मामले सामने आए
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,229 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,44,47,536 हुए,
Nov 15, 2021 10:01 (IST)
इजराइल ने बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की मंजूरी
इजराइल ने अपने देश के पांच से 11 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की मंजूरी दी है. 

Advertisement
Nov 15, 2021 09:34 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 118 नये मामले सामने आए
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 118 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,67,682 हो गई. दो और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,555 हो गई है. (भाषा) 
Nov 15, 2021 06:00 (IST)
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नए मामले
असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस दिन 243 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए. इस दौरान कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब कोविड-19 के 1,809 सक्रिय मामले हैं. राज्य में अब तक कुल 6,04,708 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक कुल 6,049 लोगों की इस महामारी में मौत हुई है. (ANI)
Nov 15, 2021 05:56 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 18 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
गोवा में रविवार को कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,485 हो गई. इस दिन संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में 40 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,74,870 हो गई. गोवा में अब 241 मरीजों का उपचार चल रहा है.(भाषा)
Nov 15, 2021 05:47 (IST)
महाराष्ट्र में 956 नए मामले और 18 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 956 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,24,300 और मृतकों की कुल संख्या 1,40,583 हो गई. राज्य में रविवार को 966 कोविड मरीज संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो गए. राज्य में अब तक कुल 64,67,879 व्यक्ति कोविड संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव मरीज 12,191 हैं. (भाषा)
Nov 15, 2021 05:41 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 174 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,180 हो गई. राज्य में दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,450 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 1,515 मरीजों का उपचार चल रहा है, अब तक 3,28,215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.(भाषा)
Nov 15, 2021 05:32 (IST)
तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.73 लाख हो गई. राज्य सरकार के अनुसार वहां 3,740 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में रविवार को संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटे में 106 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, इसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,65,861 हो गई. (भाषा)
Featured Video Of The Day
संभल की मस्जिद पर ओवैसी ने क्यों किया बाबरी मस्जिद का किया जिक्र?